Posts

Showing posts from April, 2020

*आज का राशिफल* *दिनांक : 01 मई 2020* 〰️ मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ) आज आप बेतुकी बयानबाजी

〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰 *आज का राशिफल* *दिनांक : 01 मई 2020* 🐐🐂💏💮🐅👩 〰️〰️〰️〰️〰️〰️ मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ) आज आप बेतुकी बयानबाजी के कारण संकट में फंस सकते है। अधिक बोलने से मौन धारण करना बेहतर रहेगा व्यर्थ के विवादों से बचेंगे। क्रोध के समय विशेष सावधानी बरतें मान हानि हो सकती है। विद्यार्थी वर्ग को आज कम मेहनत में ही आशाजनक समाचार मिल सकते है। आर्थिक रूप से आज का दिन किसी के सहयोग से ही सफल बनेगा। सरकारी कार्यो में उलझने बढ़ने से भाग-दौड़ व्यर्थ जायेगी। धन के लेन-देन सम्बंधित कार्य आज ना करें। सर दर्द अथवा अन्य अंगों में तनाव की समस्या रह सकती है। वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो) आज के दिन परिस्थितियां विशेष अनुकूल रहने से मानसिक दुविधा कम होगी। सुखी दिनचर्या में उत्तम स्वास्थ्य भी सहायक बनेगा। कार्य क्षेत्र पर काम ना रहने पर भी किसी अन्य मार्ग से आकस्मिक लाभ होने की सम्भवना रहेगी परन्तु लोभ में आकर जल्दी कमाने की सोच से दूर रहें। प्रेम प्रसंगों में अधिक आसक्ति रहने से मन दो जगह भटक सकता है। उपहार देने पर खर्च होगा। धर्म कर्म में आज कम ही रूचि दिखाएंगे। घर में ...

जरूर ध्यान रखें

✝️✝️✝️✝️✝️✝️✝️ आप जागते रहो मशरक के सम्मानित सदस्यों में है । आपकों बता दूं कि आप किसी भी व्यक्ति का नम्बर न भेजें जागते रहो मे जोड़ने के लिए। 👇👇👇👇👇👇👇👇 नम्बर जोड़ने के लिए जगह नही है और यदि नम्बर जोड़ना होगा तो नम्बर के साथ अपनी कोई पहचान के रूप में कागजात व्हासटप नम्बर 9430011194 पर भेजें तब नम्बर जोड़ा जायेगा 🙏🙏🙏🙏🙏🙏 ✝️✝️✝️✝️✝️✝️✝️✝️ आपकों असुविधा के लिए खेद है

हाजितपुर थानाक्षेत्र के धवरी पंचायत के नजीबा गाव में एक 35 वर्षीय महिला के कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने

के बाद क्षेत्र में तहलका मच गया है। महिला एक वर्ष से कैंसर की ईलाज आईजीएमएस पटना में करा रही थी। हालात में सुधार होने के बाद परिजन उसे बीते 28 अप्रैल को घर लाये थे। इसी बीच पॉजिटिव रिजल्ट की सूचना अस्पताल प्रबंधन द्वारा दिया गया। सूचना के बाद पुलिस गाव की सभी मुख्य व लिंक सड़को को सील कर दिया है।  पुलिस गांव की सीमा को सील कर दी है।जहां आने जाने पर सख्त पाबन्दी लगाया गया है।

नजीबा की कोरोना संक्रमित महिला पटना में करा रही थी इलाज ✝️✝️✝️✝️✝️✝️✝️✝️✝️✝️

बनियापुर(सारण)।सहाजितपुर थाना क्षेत्र के धवरी पंचायत के नजीबा गाव में एक 35 वर्षीय महिला के कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद क्षेत्र में तहलका मच गया है। महिला एक वर्ष से कैंसर की ईलाज आईजीएमएस पटना में करा रही थी। वह दो सप्ताह अस्पताल में ही थी। हालात में सुधार होने के बाद परिजन उसे बाइक से बीते 28 अप्रैल को घर लाये थे। स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि दिलीप राय ने बताया कि वह फिलवक्त घर पर आई है। इसी बीच पॉजिटिव रिजल्ट की सूचना अस्पताल प्रबंधन द्वारा दिया गया। सूचना के बाद पुलिस गाव की सभी मुख्य व लिंक सड़को को सील कर दिया है। मुख्य सड़क से गुजड़ने वालो से सघन पूछताछ की जा रही हैं। वहीं आसपास के लोग संक्रमण से बचने के लिए यत्र तत्र भाग रहे हैं। अंदेशा जताया जा रहा है कि महिला अस्पताल में ही संक्रमित हुई है। चुकी इन

दूसरे राज्यों में फंसे लोगों को लाने के लिए बिहार सरकार ने बनाई अधिकारियों की टीम

Image
देश के दूसरे राज्यों में बिहार के करीब 25 लाख से अधिक लोग लॉकडाउन में फंसे हुए हैं. इनमें स्टूडेंट्स और कामगार शामिल हैं. केंद्र सरकार से अनुमति मिलने के बाद ही बिहार सरकार प्रवासियों को लाने की प्रक्रिया में जुट गई है. नीतीश सरकार ने इस काम की जिम्मेवारी आपदा प्रबंधन विभाग को सौंपी. जिसके बाद विभाग के प्रिंसिपल सेक्रेटरी प्रत्यय अमृत ने प्रवासियों को वापस बिहार लाने के लिए एक टीम बना डाली है. जिसमें राज्य के कई आईएएस, आईपीएस और बिहार प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों को शामिल किया गया है. टीम में शामिल इन अधिकारियों को अलग-अलग राज्य का नोडल ऑफिसर बनाया गया है. साथ ही अधिकारियों के सरकारी मोबाइल नंबर भी जारी किए गए हैं. जो लोग जहां फंसे हैं, वो लिस्ट के अनुसार उस राज्य के नोडल ऑफिसर को कॉल कर अपनी डिटेल दे सकेंगे. इसके बाद उन्हें बिहार लाने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी. SPC

बिहार में 13 और बढ़े कोरोना पॉजिटीव, इनमें 2 सारण से, 1 Male, 1 Female*

बिहार में 13 और बढ़े कोरोना पॉजिटीव, इनमें 2 सारण से, 1 Male, 1 Female* Total 422 🔘🔘🔘🔘🔘🔘 बनियापुर प्रखण्ड के नजीबा से 35 वर्षीय महिला तो सोनपुर के सबलपुर से 62 वर्षीय व्यक्ति कोरोना पॉजिटीव

बुरी खबर ✝️✝️✝️✝️✝️✝️ सारण के 2 पॉजिटीव केस में 1 सोनपुर से तो दूसरा बनियापुर से

बुरी खबर ✝️✝️✝️✝️✝️✝️ सारण के 2 पॉजिटीव केस में 1 सोनपुर से तो दूसरा बनियापुर से

मशरक मुख्य डाकघर में जमकर उड़ रही सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां ✝️✝️✝️✝️✝️✝️✝️✝️✝️✝️

Image
ग्रामीण महिलाओं का कहना था कि बराबर डाकघर का मीडिया में प्रचार होता है कि घर घर पहुंच बचत खाता खोला और पेमेंट किया जा रहा है पर घर पर तो छोड़िये डाकघर परिसर में आने पर लौटा दिया जाता है वही डाकघर में कुछ कर्मचारियों द्वारा तत्काल मनी सेवा का लाभ उठाने की बात कही जाती है जो पूरा होते ही जो भी काम हो पूरा हो जाता है। मशरक मुख्यालय थाना परिसर के सामने अवस्थित मुख्य डाकघर में गुरुवार को महिलाओं की उमड़ी भीड़ को कोरोना संक्रमण का नही रहा भय। महिलाओं के भीड़ के आगे खाकी भी असहाय दिखा। हालांकि पुलिस ने कई बार लोगो को सोशल डिस्टेंसिंग के तहत कतार में होकर काम कराने को लेकर निर्देश दिया । बावजूद इसके महिलाओं की भीड़ डाकघर में नए खाता खोलवाने को लेकर उतावली रही। राशन कार्ड के साथ खाता नम्बर देकर सरकार से एक हजार रुपया पाने वालों अधिकांश भीड़ जीविका समूह से जुड़ी वैसी महिलाओं की थी जिन्होंने राशन कार्ड के लिए 5 दिन पहले आवेदन जमा कराया है। भीड़ को लेकर डाकघर प्रशासन लापरवाही बरत रहा है। डाकपाल ने बताया कि लिंक नही होने के कारण काम बाधित है । जिसकी सूचना ग्राहकों को दे दी गई है बावजूद इसके लोग भी...

राशनकार्डधारियों के घर घर जाकर आधार कलेक्शन करेंगे विकास मित्र ✝️✝️✝️✝️✝️✝️✝️✝️✝️✝️

Image
सभी को पंचायतों में रवाना करने से पहले मुखिया संघ के अध्यक्ष व पूर्वी मुखिया प्रतिनिधि अमर सिंह ने सभी को मास्क पहनाकर और सेनेटाइजर की बोतल दिया मशरक प्रखंड के सत्रह पंचायतों में राशन कार्ड से सीडिंग कराने से वंचित लोगों के घर घर जाकर विकास मित्र आधार कार्ड, राशनकार्ड एवं बैंक खाता का छायाप्रति प्राप्त कर रहे है।मशरक प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी अमरेन्द्र कुमार सिंह ने जानकारी दिया कि वैसे कार्डधारियों का आधारकार्ड, बैंक खाता और राशनकार्ड की छाया प्रति प्राप्त किया जा रहा है। जिनका राशनकार्ड एवं आधार से मिश मैंचिंग है या आधार से राशनकार्ड से लिंक नहीं किया गया है। जिससे उनके बैंक खाते में लाॅक डाउन के दौरान कोरोना सहायता राशि के रूप में एक हजार रुपए नहीं जा पा रहीं है।इस कार्य के लिए स्वच्छागृही और विकास मित्र लगाये गये है जो दो दिनों के अन्दर जितने भी छूटें राशनकार्ड हैं उनका सम्बंधित कागजात जमा कर कार्यालय में जमा करेंगे जिससे उनकेे खाते में कोरोना सहायता राशि भेजी जा सकें। इस संबंध में काॅडिनेटर स्वाचछाग्रही सुजीत कुमार, विकास मित्र अध्यक्ष कृष्णकांत दास ने बताया कि हमलोगो राशनक...

मशरक प्रखंड से कोरोना के सत्रह संदिग्ध मरीज में चार भेजे गए सदर अस्पताल ✝️✝️✝️✝️✝️✝️✝️✝️✝️✝️ मौके पर चिकित्सक डॉ चन्द्रशेखर सिंह ने बताया कि घर घर स्वास्थ्य जांच

Image
✝️✝️✝️✝️✝️✝️✝️✝️✝️✝️ मौके पर चिकित्सक डॉ चन्द्रशेखर सिंह ने बताया कि घर घर स्वास्थ्य जांच अभियान में सर्दी, खांसी, बुखार जैसे लक्षणों को जिला स्वास्थ्य विभाग ने गंभीरता से लिया जिसमें मशरक प्रखंड में सत्रह लोगों को अभियान के दौरान चिन्हित किया गया जिसे बेहतर जांच के लिए सदर अस्पताल छपरा भेजने के लिए एम्बुलेंस आया है जिन्हें भेजा जा रहा है मशरक में कोरोना के सत्रह संदिग्ध मरीज में से चार व्यक्ति को गुरुवार को जांच के लिए सदर अस्पताल भेजे गए। प्रमंडल के पड़ोसी पंचायत में चार दिन पहले कोरोना के नए मरीज मिलने से प्रशासन सख्ती के साथ हरेक प्रखंड क्षेत्र में जांच करवा रही हैं। बीते दिनों पहले स्वास्थ्य विभाग ने घर घर स्वास्थय जांच अभियान के तहत रिपोर्ट में सत्रह लोगों को कोरोना वायरस बीमारी के लक्षणों से मिलते-जुलते मरीजों की सूची में शामिल लोगों के बेहतर स्वास्थ्य जांच के लिए भेजी गई दो एम्बुलेंस पीएचसी पहुंची। मौके पर चिकित्सक डॉ चन्द्रशेखर सिंह ने बताया कि घर घर स्वास्थ्य जांच अभियान में सर्दी, खांसी, बुखार जैसे लक्षणों को जिला स्वास्थ्य विभाग ने गंभीरता से लिया जिसमें मशरक प्रखं...

🌊बिहार: कोटा से छात्रों को वापस लाने के लिए पप्पू यादव ने भेजी 30 बसें

Image
केंद्रीय गृह मंत्रालय ने बुधवार को एक अधिसूचना जारी कर दूसरे राज्यों में फंसे मजदूरों, छात्रों, श्रद्धालुओं और अन्य लोगों को वापस लाने की अनुमति दे दी। अधिसूचना के मुताबिक राज्य सरकार आवागमन के लिए बस का इस्तेमाल कर सकती है। बसों को सैनिटाइज करना आवश्यक है तथा सोशल डिस्टेंसिग का पालन होना चाहिए। इसके बाद जन अधिकार पार्टी (लो) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और मधेपुरा के पूर्व सांसद पप्पू यादव ने राजस्थान के कोटा में फंसे बिहारी छात्रों को वापस लाने के लिए गुरुवार को 30 बसें भेजीं। इसकी जानकारी पप्पू यादव ने ट्वीट कर दी। उन्होंने ट्वीटर पर लिखा कि बिहार सरकार के पास धन नहीं है। मैं तन-मन-धन से हर बिहारी को बिहार वापस लाने को प्रतिबद्ध हूं। कोटा से छात्रों को लाने हेतु वहां 30 बस लगवा दिया है। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी से आग्रह है कि वह बस सेनेटाइज करवा कर, छात्रों की सुरक्षित यात्रा का इंतज़ाम सुनिश्चित कराएं। जाप अध्यक्ष पिछले कई दिनों से बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से आग्रह करते आ रहे है कि वे कोटा में फंसे बिहारी छात्रों को वापस लाने की व्यवस्था करें।

कोलकता में इलाज के दौरान सेवानिवृत्त आंगनवाड़ी सेविका की मौत , शव पहुँचते ही मचा कोहराम ✝️✝️✝️✝️✝️✝️✝️✝️✝️✝️

Image
मशरक के चांद बरवा गाँव मे कोलकता से इलाज के दौरान मौत हो जाने पर 62 वर्षीय महिला का शव पहुँचते ही परिवार में कोहराम मच गया। सेवानिवृत शिक्षक शिवकर्मा बैठा की पत्नी सेवानिवृत्त आंगनवाड़ी सेविका रागिनी देवी 62 वर्ष मार्च में हदय रोग के इलाज के लिए कोलकता गई । तभी कोरोना महामारी के चलते लॉक डाउन हो गया किसी निजी अस्पताल में इलाज नही होने के कारण एक रिश्तेदार के सहयोग से पीजीआई में भर्ती कराया । जहाँ आईसीयू में भर्ती महिला ने मंगलवार के रात अंतिम सांस ली। बुधवार को एम्बुलेंस से महिला का शव लेकर परिजन गाँव पहुँचे । गाँव मे आसपास के महिलाओं की भीड़ इकट्ठा हो गई ,शोकाकुल परिजनों में कोहराम मच गया।एम्बुलेंस में साथ आए पति , पुत्र एवं भाई का पीएचसी मशरक मेडिकल टीम ने जांच कर होम क्वारेंटाइन में रहने की सलाह दी । परिवार के सदस्यों ने गांव में ही अंतिम संस्कार किया। मृतक महिला अपने पीछे भरा पूरा दो लड़कों व तीन बेटियों से भरा पूरा परिवार छोड़ गयी है।

शोक- संदेश ---------------- पटना 30 अप्रैल 2020 :- गंगा समग्र अभियान

Image
के प्रदेश संयोजक श्री अजय यादव भाजपा सारण जिला के मीडिया प्रभारी श्री त्रिभुवन तिवारी , भाजपा नेता रणवीर राज, भाजपा मशरक दक्षिणी एवं उत्तरी के मंडल अध्यक्ष द्वय जमादार यादव एवं सुनील कुमार सिंह ने हिंदी फिल्म जगत के प्रख्यात फ़िल्म अभिनेता ऋषि कपूर के असामयिक निधन पर गहरा शोक एवं दुख व्यक्त करते हुए कहा की उनके निधन से हिंदी सिनेमा जगत को अपूरणीय क्षति हुई है। उपर्युक्त नेताओं ने अपने शोक संदेश में कहा की लंबे समय तक वे फिल्म प्रेमियों के दिलो पर छाये रहे। वे एक उत्कृष्ट एवं बहुमुखी प्रतिभा के धनी अभिनेता थे। ऋषि कपूर फ़िल्म अभिनेता के साथ-  साथ फ़िल्म निर्माता और निर्देशक भी थे। उपर्युक्त नेताओं  ने स्व: ऋषि कपूर की आत्मा की शांति तथा उनके परिजनों एवं प्रशंसको को दुख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है।

पूर्व मुखिया एवं भाजपा नेता रणवीर राज ने नेत्रहीन को राशन सामग्री दिया ✅✅✅✅✅✅

Image
😷😷😷😷😷😷 मशरक प्रखंड अंतर्गत कवलपुरा  गांव के पूर्व मुखिया एवं सारण जिला के भाजपा कार्य समिति सदस्य रणवीर राज के द्वारा  कवलपुरा मठिया निवासी  नेत्रहीन विक्की कुमार पुत्र राजबहादुर साह के परिवार को खाने पीने का राशन सामग्री दिया गया। रणवीर राज ने कहा कि संकट के इस भीषण समय में हम सब भाजपा कार्यकर्ता जनता के साथ खड़े है और किसी को भी भूखा न रहने देने के लिए कृत संकल्पित है। रणवीर राज ने सबसे लॉक डाउन नियम का पालन ईमानदारी से करने का  आग्रह करते हुए अपने अपने घरों में रहने की अपील भी की जिस से की हम जल्द से जल्द कोरोना महामारी पर विजय पा सके।

राजद नेता ने रामपुर मठिया में जरूरतमंदों को राहत सामग्री देकर किया सम्मानित, चेहरे पर दिखी खुशी ✝️✝️✝️✝️✝️✝️✝️✝️✝️✝️

Image
एकमा (सारण)। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के लिए लागू लॉकडाउन के कारण दैनिक मजदूरों व जरुरतमंदों के बीच चरणबद्ध तरीके से राजद नेता श्रीकांत यादव की पहल पर जरूरी राहत सामग्रियों का वितरण कराया जा रहा है।इसी क्रम में बुधवार को एकमा प्रखंड के रामपुर विंदालाल के मठिया में समाजसेवी व राजद नेता श्रीकांत यादव के प्रतिनिधि सुभाष यादव द्वारा जरुरतमंदों के बीच चावल, दाल, सब्जी, मसाला, नमक, तेल, साबुन आदि देकर सम्मानित किया गया।  वहीं इन जरूरी सामानों को पाकर जरूरतमंदों के लोगों के चेहरे खिल उठे। इस दौरान लोगों से लॉकडाउन व सोशल डिस्टैंसिंग के नियमों का पालन करने की अपील की गई।इस अवसर पर नगर पार्षद जीतेन्द्र सिंह, विद्या प्रसाद, रत्नेश सिंह, धर्मेंद्र राय, भृगु राय, गौतम राय, मुकेश कुमार, छोटे लाल कुमार, दिनेश राय, कामेश्वर राय, राजेश राय, त्रिभुवन राय,  मो. जब्बार, रितेश पटेल, लालू कुमार आदि मौजूद रहे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत ने कोरोना वायरस को तेजी से फैलने से रोका है .... जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ✝️✝️✝️✝️✝️✝️✝️✝️✝️✝️

Image
जलालपुर| वैश्विक महामारी कोरोना को भारत में तेजी से फैलने से रोकने में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुशल प्रबंधन द्वारा महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है| |इससे इसके प्रसार का दर सीमित रहा है| उक्त बाते महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने  अपने आवास पर कोरोना वारियर्स  व मीडियाकर्मियो को सम्मानित करते हुए एक प्रश्न के उत्तर मे कही |उन्होने बताया कि  प्रधानमंत्री ने जिस तरह से देश मे समय से लॉक डाउन किया| उसके कारण कोरोना भारत में द्वितीय स्टेज तक ही सीमित रहा है| प्रधानमंत्री ने देश को सम्बोधित कर लोगो से घरो मे रहने तथा सोशल डिस्टेंशिंग का पालन करने की  अपील की  कहा कि  कोरोना का एक मात्र इलाज घरो मे रहना है| इस पर पूरा देश एक साथ खड़ा दिखा है|उन्होंने कहा कि डाक्टर नर्स  व पुलिसकर्मियों के सम्मान मे ताली और थाली बजा कर उनका हौसला बढाने की देश वासियो से  पी एम की अपील  पर पूरा देश ताली थाली बजाकर उनका हौसला बढाने में एक जूट दिखा| इसके प्रभाव से कोरोना वारियर्स का मनोबल बढा |वहीं कोरोना  पीड़ितो  को यहां की चिकित्सा व्यवस्था से ...

दूसरे राज्यों में फंसे मजदूरों को लाने के लिए रेलवे चला सकता है 400 स्पेशल ट्रेन, कई राज्यों के CM ने की मांग

Image
🔺🔘🔺🔘🔺🔘🔺🔘🔺🔘 नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से एक महीने से अधिक समय से लॉकडाउन है। ऐसे में लाखों प्रवासी मजदूर अलग-अलग राज्यों में फंसे हैं और अपने घर नहीं जा पा रहे हैं। इस बीच इन मजदूरों की समस्या को देखते हुए केंद्र सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। गृह मंत्रालय ने प्रवासी मजदूरों, छात्रों, मरीजों और उनके परिजनों के साथ-साथ पर्यटकों को राहत देते हुए आवाजाही की छूट दे दी है। यही नहीं केंद्र सरकार ने कहा है कि 3 मई को लॉकडाउन खत्म होने के बाद कई जिलों को भी इससे छूट दी जाएगी। 🔘🔴🔘🔴🔘🔴🔘🔴🔘🔴 400 स्पेशल ट्रेन चलाई जा सकती हैं सरकार ने अपनी गाइडलाइन में कहा है कि प्रवासी मजदूरों, छात्रों और अन्य लोग जो दूसरे राज्यों में फंसे हैं उन्हें बस से वापस भेजा जा सकता है। लेकिन इस बीच कई राज्यों में स्पेशल ट्रेन की मांग सामने रखी है। सूत्रों की मानें तो रेल मंत्रालय ने भी इस बाबत अपनी योजना बनानी शुरू कर दी है। तकरीबन 400 स्पेशल ट्रेनें हर रोज चलाने की योजना बनाई जा रही है। हालांकि अभी तक इस बात के संकेत नहीं मिले हैं कि यात्री ट्रेनों का संचालन शुरू किया जाएगा ...

*परसा भाजपा ने खाद्य सामग्री का किया वितरण साथ ही किया सम्मानित कोरोना योद्धा पुलिस कर्मियों को* देश मे बढ़

 रहे नोवेल कोरोना वायरस  संक्रमण महामारी को लेकर देश में लगी दूसरी बार 19 दिन का लाकडाउन से हो रही भोजन की किल्लत को देखते हुए परसा  प्रखंड के बनौता पंचायत के मुजौना पट्टी महादलित बस्ती में सैकड़ो जरूरतमंदों के बीच चावल, दाल, आलू इत्यादि खाद्यान्न समाग्री परसा पूर्वी मंडल भाजपा अध्यक्ष संजय कुमार चौबे के अध्यक्षता में वितरण किया गया। साथ ही नोवेल कोरोना योद्धाओं को स्थानीय थानाध्यक्ष सुधीर कुमार के नेतृत्व में शामिल सभी सम्मानित पुलिसकर्मियों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया। तत्पश्चात थानाध्यक्ष सुधीर कुमार व पुलिस कर्मी एवं मंडल महामंत्री अजयनाथ पुरी मंडल उपाध्यक्ष अर्जुन सिंह अरविंद कुमार गुप्ता विकास कुमार सिंह सुमन कुमार सिंह के द्वारा राहत सामग्री का पैकेट वितरित किया गया तथा लोगो से अपील किया गया कि लॉकडाउन का शत प्रतिशत पालन करे व बेवजह अपने घरो से बाहर नही निकले तभी हम सभी इस महामारी पर विजय हासिल कर सकते है।

*बाइक सवारो ने तोड़ा पुलिस बैरियर* *बाइक छोड़ हुए हुए फरार, बाइक को पुलिस ने किया जब्त* एकमा थाना

 क्षेत्र के नवतन गांव के समीप लगाईं गई बैरियर को एक मोटरसाइकिल सवार दो लोगों ने ठोकर मार दी जिससे बैरियर टूट गया व बाइक पर सवार गिर पडे़। जहां पुलिस ने उन लोगों को दबोचने का प्रयास किया। लेकिन दोनो अपनी बाइक को  छोड़कर फरार हो गए। जहाँ पुलिस ने बाइक को जब्त कर थाना लाई। इसकी जानकारी थाना के पुलिस पदाधिकारी लव कुमार द्विवेदी ने दी तथा बताया कि बाइक सवार व्यक्ति शीतलपुर की ओर से आ रहे थे। जहां पुलिस देख बैरियर  तोड़कर भागने का  प्रयास किया। लेकिन जैसे ही बैरियर  टूटी वहीं दोनो बाइक सहित जमीन पर गिर पडे़ जब तक पुलिस ने पकड़ने का प्रयास किया। लेकिन बाइक छोडकर फरार हो गए। पुलिस ने बाइक को जब्त कर थाना लाई जहां वह बाइक बिना नम्बर का था। जहां पुलिस का मानना है कि वह बाइक चोरी की होगी ।

*ग्रामीण की सजगता के कारण शराब सहित तस्कर हुआ गिरफ्तार ,वाहन जब्त* गड़खा थाना क्षेत्र के कुदर बाधा

गाँव मे बुधवार को ग्रामीणो ने एक शराब कारोबारी को बाइक से शराब ले जाने के दौरान पकड़ कर पुलिस को सौपा दिया। इस गाँव के कुछ लोग टहलने के लिए प्रतिदिन गाँव से दक्षिण खुले मैदान में जाते है बुधवार की प्रातः कुछ ग्रामीण और युवक टहल रहे थे। तभी एक व्यक्ति को बाइक से आते देखा गया। ग्रामीणो ने बाइक रोक जाँच पड़ताल किया। बाइक पर एक बोरा रखा हुआ था। जिसे खोला गया उसमे देशी शराब था जो पाँच पाँच लीटर के तीन पॉलीथिन में पैक था। इसकी सूचना पुलिस को दी गयी। पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंच बाइक सहित देशी शराब के साथ उस व्यक्ति को पकड़ थाना ले गयी। पुलिस ने बताया कि  पकडे गए व्यक्ति पूर्वी बलुआ गाँव के उदित राय है। जिसके पास से पंद्रह लीटर देशी शराब और एक बाइक जब्त किया गया है। बताते चले कि इस गाँव में कुछ दिनो से खुलेआम देशी शराब की बिक्री किया जा रहा है। जहा असामाजिक तत्वों के लोगों का जमावड़ा हो रहा है तो राहगीरों को आने जाने मे काफी कठिनाईयो का सामना करना पर रहा है। पुलिस एक दो बार छापेमारी भी किया है। जिसमें शराब बेचने वाले भागने मे सफल रहे जिसमे पुलिस को खाली हाथ लौटना पड़ा था।

*आपसी रंजिश में मारपीट* मढ़ौरा थाना क्षेत्र के बहुआरापट्टी गांव में आपसी रंजीश

 को लेकर मुखिया पुत्र के साथ मारपीट के मामले में मुखिया ने स्थानीय थाने में तीन लोगो के खिलाफ प्राथमिक दर्ज कराया है। दर्ज प्राथमिकी में बहुआरापट्टी के मुखिया मनोज कुमार सिंह ने कहा है कि मंगलवार को मेरा पुत्र नहर के पास खेत में गेंहुं का बोझा बंधवाकर चार पहिया वाहन से घर लौट रहा था कि रास्ते में मेरे ही गांव के रंजय राज ,सुजय कुमार व निर्भय कुमार रास्ते में ईट से रास्ता घेरकर खड़े हो गए। ठोकर देखकर जब चालक  गाड़ी को धीरे किया तो खड़े लोग मेरे पुत्र को गाड़ी से बाहर खींचकर फैट व डंडा से मारने लगे। मारपीट के दौरान मेरे पुत्र के गले का चौन व 55 सौ रुपये नकद उसके पॉकेट से निकाल लिया । जब गाड़ी का चालक बीच बचाव करने गया तो उसे भी मारने लगे। बाद में किसी तरह चालक मेरे पुत्र को बेहोशी हालत में गाड़ी में लाद कर मेरे दरवाजे पर लाया ।

*लोडेड आर्म्स के साथ छः* *अपराधी पुलिस के हत्थे चढ़े* *पुलिस ने वाहन जाँच के क्रम

 में*अपराधियों को पकड़ा,लोडेड कट्टा बरामद* चार बाइक के साथ पकडे़ गए 6 अपराधी  , सहाजितपुर थाना क्षेत्र के  तीन विभिन्न  जगहों पर पकड़े गए अपराधियो के निसांनदेही पर जिन्दा गोली देशी कट्टे के साथ छः अपराधियो को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही तीन आपची पैशन प्रो मोटरसाइकिल भी बरामद किया है। घटना के संबंध में थानाध्यक्ष संजय प्रसाद ने बताया कि कोल्हुआ बाजार पर पुलिस वाहन जाँच कर रही थी जहाँ से पुलिस की वाहन देख एक मोटरसाइकिल से दो व्यक्ति भाग रहे थे जहां पुलिस ने पीछा करते दोनों क्रम पीछे पंचमहल्ला गांव तक पहंची पुलिस जहा सूत्रो से मालूम हुआ कि एक बाइक से दो युवक गिर कर जख्मी हो गए। इलाज करा रहे है। जहा पहुंचने पर पिण्डरा के विवेक कुमार सिंह व आदित्य कुमार सिंह आरुआ भगवानपुर जिला सीवान के पास लोडेड कट्टा गोली के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। वही मोहम्मद हुसैन नुरं नगर निवासी से 5000 हजार में बाइक चोरी का खरीदने की बात अपराधियो ने स्वीकारी। सूरज राय मनोपाली रजनीश कुमार नीतीश कुमार सिंह को विभिन्न जगहो से आग्नेयास्त्रों के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है। वही चोरी के तीन ...

*भारतीय स्वाभिमान मंच द्वारा सेहरी और इफ्तार की सामग्री घर घर पहुँचाने का चलाया जा रहा है अभियान*

 भारतीय स्वाभिमान मंच के द्वारा  लॉक डाउन के मद्देनजर रोजादारों के बीच सेहरी और अफ्तार की सामग्री घर घर पहुँचाने का अभियान चलाया रहा है। चूंकि रोजमर्रा उपयोग में आने वाले खाद्य पदार्थो के अलावा इस महीने में अफतार के लिये फल वगैरह की भी आवश्यकता होती है।अतः उसकी भी आपूर्ति मच के कार्यकर्ता कर रहे हैं। पूरी तरह सोसल डिस्टेंसिग को अमल में लाने की हिदायत के साथ यह अभियान चल रहा है, जो पूरे एक माह चलेगा। संतोष  की बात यह है कि उनके इस अभियान में गैरमुस्लिम समुदाय के लोग भी बढ़ चढ़ के हिस्सा ले रहे हैं और मानवता एंव कौमी एकता का मिसाल पेशा कर रहे हैं। पहले यह होता था कि दिन भर रोजा रहने के बाद रोजादार एक साथ बैठ कर अफ्तार किया करते थे।इसमें अफ्तारी का आयोजन किसी व्यक्ति या किसी  संगठन के द्वारा किया जता है।या रोजादार अपने घरों से अफ्तार की सामग्री  लेकर किसी एक जगह इकट्ठा हो कर रोजा खोलते थे।इसमें किसी गरीब और साधन विहीन रोजेदार भी शामिल हो जाते थे।लेकिन लौक डाउन में ये सभी बन्द हैं।अतः स्वाभिमान मंच के इस अभियान को खास कर गरीबों के लिये बहुत ही सहयोगी माना जा रहा ह...

*कोरोना जैसे महामारी में ड्यूटी कर रहे एएसआई को बाइक सवार ने मारी ठोकर, घायल*

✝️✝️✝️✝️✝️✝️✝️✝️✝️✝️ नगरा थाना क्षेत्र के खैरा थाना क्षेत्र के पटेढा चौक पर कोरोना योद्धा एएसआई विपिन कुमार को बाइक सवार ने ठोकर मार दी जिससे उनका पैर फ्रैक्चर हो गया। मिली सूचना अनुसार खैरा थाना में कार्यरत एएसआई विपिन कुमार लॉक डाउन नियमों का पालन कराने के लिए पटेढा चौक पर ड्यूटी कर रहे थे। उसी दरम्यान अनियंत्रित तरीके से तेज रफ्तार बाइक वाले  को आते देख श्री कुमार ने रोकने के लिए प्रयास किया तब तक उसने श्री कुमार को ठोकर मार दी। इसमें वह बुरी तरह घायल हो गए और उनका हाथ फ्रैक्चर हो गया। तत्काल को पटेढा से आनन-फानन में खैरा थाना पुलिस एवं वहां उपस्थित ग्रामीणों के द्वारा उपचार के लिए खैरा लाया गया जहां एक्सरे में उनका पैर फैक्चर मिला। हाथ फ्रेक्चर होने के बाद भी श्री कुमार फिल्मी स्टाइल में बाइक सवार को दबोच लिए। उक्त बाइक सवार को बाइक सहित खैरा थाने पर गिरफ्तार कर लाया गया। उक्त बातों की जानकारी खैरा थानाध्यक्ष मिथिलेश प्रसाद सिंह ने दी।

*लोकनायक जयप्रकाश नारायण प्रौद्योगिकी संस्थान के आस पास के क्षेत्रों को किया गया सील* 🟥🟦🟥🟦🟥🟦🟥🟦🟥🟦

 सारण जिले के सदर प्रखण्ड लोकनायक जयप्रकाश नारायण प्रौद्योगिकी संस्थान को बनाए गए कोरेण्टाइन केंद्र में आवासित दो व्यक्तियों  के  कोरोना वाइरस से संक्रमित होने की सूचना पर भारत सरकार द्वारा इसे संक्रमण केंद्र माना गया है। अंचलाधिकारी छपरा सदर से प्राप्त सूचना के आलोक में लोकनायक जयप्रकाश नारायण प्रौद्योगिकी संस्थान ,छपरा के पूरब  पर पकवा इनार ढाला,पश्चिम में छपरा मुफ्फसिल थाना मोड़,उत्तर में माला ग्राम,तथा दक्षिण में रेलवे लाइन के समीप को कंटेन्मेंट जोन घोषित किया गया है। कंटेन्मेंट जोन के अंतर्गत  सभी निजीध्सार्वजनिक प्रतिष्ठान एवं मार्गों को अगले आदेश तक बंद करने का आदेश दिया गया है। किसी भी व्यक्ति को इस क्षेत्र से न तो बाहर जाने की इजाजत दी जाएगी और न ही किसी व्यक्ति को बाहर से अंदर आने की इजाजत दी जाएगी। जिलाधिकारी के द्वारा प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी, सदर  को निदेशित किया गया है कि समस्त आवागमन मार्गों को संबंधित मुखिया एवं वार्ड सदस्य के सहयोग से पूर्णतः लॉक करते हुए आवागमन अवरुद्ध की जाए। इन मार्ग पर सतत निगरानी के लिए अनुमंडल पदाधिकार...

सड़क दुर्घटना में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत* नगरा ओपी

* थाना क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय कादीपुर गांव के समीप छपरा मसरख मुख्य पथ पर मंगलवार की देर संध्या एक तेज रफ्तार डस्टर कार की चपेट में आने से 28 वर्षीय युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया जिसका इलाज के दौरान छपरा में मौत हो गई। उक्त युवक नगरा गांव निवासी जनार्धन साह का पुत्र चन्द्रन कुमार साह बताया जाता है।मौत की खबर मिलते ही घर मे कोहराम मच गया।घर मे परिजनों का रो - रोकर बुरा हाल है। परिजनों ने बताया कि एक मात्र कमाऊ लड़का था जो की मजदूरी करके घर किसी भी तरह से चलाता था।तीन वर्ष पहले युवक की शादी हुई थी जो कि एक वर्षीय बेटी तथा एक बेटा भी है।अपने घर पर परिवार के साथ रहकर कमाकर घर चलाता था। घटना की सूचना पाकर नगरा ओपी थानाध्यक्ष कुंजबिहारी राय व खैरा थानाध्यक्ष मिथलेश प्रसाद सिंह अपने दल बल के साथ पहुचकर डस्टर कार को जब्त कर थाना ले गए व चालक को अपने हिरासत में लेते हुए जांच पड़ताल में जुट गए। बताया जाता है कि उक्त युवक सड़क स्थित अपने घर के पास खड़ा था तभी तेज रफ्तार डस्टर कार ने अनियंत्रित होकर धक्का मार दिया। जिससे पिता व पुत्री दोनों गम्भीर रूप से घायल हो गए  पिता की इ...

*भाजपा नेता ने डाक कर्मियों के बीच वितरित किया आवश्यक सामग्री का वितरण*

छपरा जिला मुख्यालय स्थित मुख्य डाकघर में सभी कर्मचारियों को  भाजपा किसान मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष  शैलेन्द्र सेंगर की तरफ से  नगर अध्यक्ष सुशील सिंह ने सेनेटाइजर उपलब्ध कराया। ये कर्मचारी अपने स्वास्थ्य की चिंता न करते हुए जिस तरह से लोगों की सेवा में लगे हैं, उन्हें सेनेटाइजर उपलब्ध कराना एक महत्वपूर्ण कार्य है. कोरोना नामक महामारी के बीच छपरा नगर भाजपा द्वारा यह प्रकल्प चल रहा है. भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा के आह्वान पर तथा भाजपा प्रदेश के अध्यक्ष  संजय जायसवाल  और सारण के लोकप्रिय सांसद  राजीव प्रताप रुड़ी  के निर्देश एवं किसान मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शैलेन्द्र सेंगर  के सौजन्य से होम मेड उत्तम क्वालिटी का सेनेटाइजर का निर्माण किया जा रहा है. इस सेनेटाइजर को छपरा नगर के दुकानों में मुफ्त वितरण किया जाएगा। जिससे दुकानदार किसी को सामान लेने-देने से पहले अपने हाथों को सेनेटाइज कर ले. इस सेनेटाइजर के निर्माण में गुणवत्ता का खास ख्याल रखा गया है.दुनियाभर में फैले कोरोन...

*केवल गंभीर कोरोनावायरस के मरीजों को किया जायेगा डेडीकेटेड कोरोना अस्पताल में रेफर*

स्वास्थ्य विभाग के अपर सचिव ने पत्र द्वारा जारी किये निर्देश कोरोना संक्रमण के खिलाफ आज पूरा विश्व जंग लड़ रहा है। कोरोना के बढ़ते संक्रमण से राज्य भी अछूता नहीं है. संक्रमण के बढ़ते प्रसार ने सरकार के लिए अनेक चुनौतियाँ खड़ी की है। ऐसा देखा जा रहा है कि जिलों में कोरोना पॉजिटिव मरीज को सीधे डेडीकेटेड कोरोना अस्पताल में रेफर किया जा रहा है. इससे जिलों में बने आइसोलेशन सेंटर की उपयोगिता नहीं रह जा रही है और डेडीकेटेड कोरोना अस्पतालों पर दबाव दिनों दिन बढ़ता जा रहा है। इसे देखते हुए विभाग के अपर सचिव कौशल किशोर ने पत्र द्वारा सभी जिलों के सिविल सर्जन को दिशानिर्देश जारी किया है। जिसमें बताया गया है कि विभाग को पूर्व में सूचित करने के बाद ही केवल गंभीर कोरोना मरीजों को डेडीकेटेड कोरोना अस्पताल में रेफर किया जाना है। तीन सदस्यों की कमिटी का किया गया गठन पत्र के माध्यम से बताया गया है कि जिले से सामान्य कोरोना पॉजिटिव केसेज को डेडीकेटेड कोरोना अस्पताल में रेफर करने की स्थिति पर नियंत्रण करने के लिए डॉ. नवीन चन्द्र प्रसाद, निदेशक प्रमुख( रोग नियंत्रण, लोक स्वास्थ्य, पारामेडिकल) स्वास्थ...

बिहार सरकार द्वारा घोर उपेक्षा किये जाने पर 1 मई को सुबह 10 बजे से दोपहर 12

* बजे तक अपने अपने घरों में शारीरिक डिस्टेंसन का पालन करते हुए राजद के लोग अपने परिवार के साथ 2 घंटे का उपवास रखेंगे - हरेलाल यादव* ✝️✝️✝️✝️✝️✝️✝️✝️✝️✝️ कोरोना वैश्विक महामारी के चलते लॉक डाउन में फँसे देश के दूसरे राज्यों में 24 लाख से ज्यादा बिहारी मजदूर और हजारों की संख्या में छात्र/छात्राओं की दुर्दशाओ को देखते हुए राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव जी के निर्देश पर सारण जिला राजद के सभी कार्यकर्ता 1 मई को सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक अपने अपने घरों में शारीरिक डिस्टेंसन का पालन करते हुए अपने परिवार के साथ 2 घंटे का उपवास रखेंगे। उक्त आशय की जानकारी राजद के जिला प्रवक्ता हरेलाल यादव ने दी।राजद प्रवक्ता ने बताया कि नेता प्रतिपक्ष तेजसवी यादव ने सूबे के मुखिया नीतीश कुमार से दूसरे राज्यों में फंसे बिहारी मजदूरों और छात्र/छात्राओं को अपनी माटी बिहार में  बुलाने का बार बार अनुरोध किया गया, परंतु मुख्यमंत्री द्वारा अमानवीय तरीके से ठुकरा दिया गया। राजद के प्रवक्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री क्या प्रवासी बिहारी मजदूरों के खाते में एक एक हजार रुपये भेज देने से उन...

एकमा नगर पंचायत का चारों सीमा किया गया सील दाउदपुर थाना क्षेत्र के सरयूपार गांव मे मिला कोरोना मरीज मिलने को लेकर एकमा

नगर पंचायत के चारों तरफ कि सीमा सील कर दी गई  है। वहीं नगर पंचायत के ब्लॉक रोड स्थित सरयूपार गांव के विभिन्न दुकानों को कार्यपालक पदाधिकारी सुनील कुमार सीओ सुशील कुमार मिश्रा बीडीओ डाँ कुण्दन कुमार ने पहुंचकर दुकानों को बंद कराई साथ ही कहा कि आपलोगों अगले आदेश तक दुकान बंद रहेगी ।अगर नियम का अहवेलना किया तो कठोर कार्रवाई कि जाएगी ।

खाद्य सुरक्षा न होती तो कोरोना से ज्यादा भूख से मौतें होतीं : टुन्ना भाकियू ने केंद्र

 सरकार से मांगा किसानों के लिए 1.5 लाख करोड़ का पैकेज भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश प्रवक्ता प्रमोद सिंह टुन्ना ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र भेजकर अविलम्ब 1.5 लाख करोड़ का पैकेज देने सहित सात मांगें की हैं। उन्होंने कहा है कि लॉक डाउन के चलते सब्जियों और फल के किसानों को 80 प्रतिशत, फूल के किसान को 100 प्रतिशत, दूध के किसान को 50 प्रतिशत नुकसान हुआ है। इस संकट की घडी में भी किसान जान हथेली पर रखकर खेत में कार्य कर रहा है। आज किसानों के दम पर ही देश कोरोना से लड़ पा रहा है। अगर देश में खाद्य सुरक्षा न होती तो कोरोना से ज्यादा भूख से मौतें हो चुकी होती। पत्र में उन्होंने कहा है कि कोविड-19 महामारी के चलते देश में लॉक डाउन करना पड़ा। देशहित में यह अच्छा कदम था। लेकिन, लॉक डाउन की घोषणा उस समय करनी पड़ी, जब किसान रबी की कटाई और खरीफ की बुवाई की तैयारी कर रहा था। असमय बारिश के कारण किसानों के फसलों की कटाई 15 दिन लेट हो चुकी थी। लॉक डाउन की घोषणा के बाद किसानों के फसलों की कटाई के लिए लेबर मिलना मुश्किल हो गया था। जिसके चलते किसानों के सामने भारी संकट खड़ा हो गया था। परिवहन क...

बिजली के मामले में हाजीपुर पर निर्भरता हुई समाप्त, सोनपुर और जैतिया जुड़े शी

*तलपुर पावर सब स्टेशन से* 🟥🟥🟥🟥🟥🟥🟥🟥🟥🟥 *सांसद रुडी की पहल पर एक वर्ष पूर्व शुरू हुआ था काम*  विकास में बिजली की महती भूमिका है। इससे न केवल जनमानस का जीवन बेहतर होता है बल्कि उद्योग-धंधो के साथ-साथ कृषि का भी विकास होता है। सारणवासियों की प्रगति और सारण के विकास को कृत संकल्पित सांसद राजीव प्रताप रुडी का यह सूत्र सारण के विकास को आगे बढ़ा रहा है। इसी के तहत सांसद के प्रयास से अब सोनपुर के लिए 8 मेगावाट की गुणवत्तापूर्ण निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित कर दी गई है। सोनपुर और जैतिया पावर सब स्टेशन के उपभोक्ताओं की हाजीपुर के विद्युत आपूर्ति पर निर्भर रहने की बाध्यता अब समाप्त हो गई है। हाजीपुर से मिलने वाली बिजली की आपूर्ति बाधित होने पर त्वरित रूप से शीतलपुर ग्रिड से विद्युत आपूर्ति चालू करने की व्यवस्था कायम कर दी गई है। विदित हो कि पहले सोनपुर को विद्युत आपूर्ति हाजीपुर के माध्यम से की जाती थी जिससे कभी विद्युत की आपूर्ति बंद हो जाती थी तब इसको ठीक करने में परेशानी के साथ-साथ अधिक समय भी लगता था।विद्युत आपूति की समस्या से विकास कार्यों में कोई अवरोध उत्पन्न न हो और क...

बाइक के धक्के से महिला की मौत,मचा कोहराम* छपरा-मुजफ्फरपुर एनएच 722 पर समस्तपुरा के समीप बाइक के धक्के से एक

* वृद्ध महिला की मौत हो गई मृतका शैल कुमारी कुंवर(75) भेल्दी थाने के समस्तपुरा गांव की बतायी जाती है घटना मंगलवार की रात घटित हुई मिली जानकारी के अनुसार वृद्ध महिला शैलकुमारी कुंवर शौच कर अपने घर लौट रही थी तभी एनएच 722 पर समस्तपुरा के समीप एक बाइक के धक्के से उसकी मौत मौके पर ही हो गई घटना की सूचना मिलते ही भेल्दी पुलिस मौके पर पहुंच मामले की छानबीन में जुट गई मौके पर जुटी भीड़ का कहना था कि लाकडाउन में भी छपरा-मुजफ्फरपुर एनएच 722 पर वाहनों व बाइकों का परिचालन जारी हैं लाकडाउन में बाइक नहीं चलते तो आज महिला की मौत नहीं होती महिला की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया मां की मौत के बाद पुत्र रामजन्म महतो,राजबल्लभ महतो,बब्लू महतो ,सर्वा महतो,उपेन्द्र महतो,राकेश महतो, बच्चालाल महतो पुत्री बबीता,नवलाखो,रामसखी कुमारी का रोते-रोते बुरा हाल है मृतका शैलकुमारी कुंवर के पति शिवजी महतो की भी मौत सालों पहले सड़क हादसे में हो गई थी इस घटना से गांव वाले में भी काफी मर्माहत हैं।

शोक-सभा में शामिल होने जा रहे माँ-बेटे सड़क दुर्घटना में घायल*

* तरैया थाना क्षेत्र के पचभिण्डा गाँव में तरैया-मढ़ौरा मुख्य सड़क एसएच 73 पर शोक सभा मे शामिल होने जा रहे माँ-बेटे सड़क दुर्घटना में घायल हो गये है।घायल हाजीपुर निवासी मनोज कुमार एवं उसकी मीरा पांडेय है।युवक अपनी माँ को बाइक से हाजीपुर से लेकर दिघवा-दुबौली अपने मामी के निधन पर शोकाकुल परिवार से मिलने जा रहा था।तभी पचभिण्डा गाँव में रोड ब्रेकर के समीप सड़क दुर्घटना में दोनों घायल हो गये।घायल को स्थानीय पुलिस रेफरल अस्पताल पहुँचाया जहाँ दोनों का प्राथमिक उपचार किया गया।

*अभिनेता इमफान खान के निधन पर तरैया के कलाकारों ने जताया शोक*

 सिनेमा जगत के सुप्रसिद्ध अभिनेता इमरान खान के निधन पर तरैया के कलाकारों ने बुधवार को कुशवाहा मार्केट तरैया में शोक व्यक्त करते हुए  भावभीनी श्राद्धाजंली दिया। उक्त मौके पर दूरदर्शन गायक उपेन्द्र कुमार श्रीवास्तव गायक कुमार सत्येन्द्र जीतू ज्वला आदर्श सम्राट धीरज धर्मेंद्र, मूजिक डायरेक्टर मयंक सिंह, साजन दीवाना,करन कुमार, गुंजन राय फिल्म राइटर राजकिशोर साह व अन्य ने उनके तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दिया और शोक व्यक्त किया।

*सांसद के पहल पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया पुलिस कर्मियों को सम्मानित*

डेरनी थाना के ऐसे कर्मयोगी योद्धा जो इस कोरोना जैसे महामारी में अपने जान जोखिम में डालकर जागरूकता के साथ साथ सहयोग भी कर रहे हैं।ऐसे कर्म योद्धा को सांसद राजीवप्रताप रूडी के कार्यकर्ताओं  ने थाना प्रभारी सहित सभी स्टाफ को फुलमाला ,अंगवस्त्र से सम्मानित किये एवं मिठाई  खिलाकर  उनहे बहुत बहुत बधाई  दी। सांसद राजीव प्रताप रूडी प्रतिनिधि राकेश कुमार सिंह ने ऐसे कार्य कर रहे सभी कर्म योद्धा को बहुतबहुत धन्यवाद कहा। जिसमें मुख्य रूप से जिला महामंत्री अनिल सिंह, रंधिर सिंह ,पिरारीडिह पंचायत के मुखिया मुन्ना प्रसाद ,ग्राम रक्षा दल राज विकास सिंह  ,सुमंतबाबा,राजेश शास्त्री ,छोटे बाबू  , अमन एवं अन्य ने भी बहुत बहुत बधाई दी इस तरह के कार्यक्रम के लिए।

स्वक्षाग्रहीयों ने बीडीओ पर लगाया आरोप* *दिया थानाध्यक्ष को आवेदन*

* ✝️🟥🟦✝️🟥🟦✝️🟥🟦✝️ इसुआपुर प्रखण्ड के लोहिया स्वक्षता मिशन के स्वक्षाग्रहीयों ने बीडीओ नीलिमा सहाय पर कई गम्भीर आरोप लगाते हुए थानाध्यक्ष अशोक कुमार दास को प्राथमिकी दर्ज करने हेतु आवेदन दिया है .लिखित आवेदन में स्वक्षाग्रही निकेश मांझी तथा रंजन नट ने बीडीओ पर कई गम्भीर आरोपों के साथ प्रति शौचालय एक हज्जार रुपया कमीशन की मांग करने का आरोप भी लगाया है .कमीशन नहीं देने तथा उसका बिरोध करने पर बीडीओ द्वारा उनलोगों को प्रताड़ित किया जाता है गाली गलौज की जाती है तथा फठा से मारने की बात भी बीडीओ करती हैं.साथ ही चोरी में फंसा देने की धमकी भी देतीं हैं .सरकारी गाड़ी रहते हुए बीडीओ भाड़े के स्कोर्पियो पर बीडीओ का बोर्ड लगाकर चलती हैं जिससे सरकारी राजस्व का नुकसान होता है .इस बाबत पूछे जाने पर थानाध्यक्ष अशोक कुमार दास ने बताया कि आवेदन तो उन्हें मिला है .सत्यता की जांच की जा रही है .

गृह मंत्रालय द्वारा जारी नई गाइडलाइन का कृषि मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने किया स्वागत*

* लॉकडाउन के कारण देश के विभिन्न हिस्सों में फंसे लोगों के हित में गृह मंत्रालय द्वारा आज जारी नई गाइडलाइन का स्वागत करते हुए कृषि, पशुपालन व मत्स्यमंत्री डॉ प्रेम कुमार ने इसे सही समय पर लिया गया सही निर्णय करार दिया. उन्होंने कहा “ केंद्र सरकार द्वारा आज जारी किये गये गाइडलाइन से छात्रों, कामगार मजदूरों, पर्यटकों व अन्य लोगों के लिए अपने-अपने घरों में वापस लौटने का रास्ता खुल गया है. कुछ शर्तों के साथ दी गयी इस छूट में लोगों की सुविधा के साथ सुरक्षा का ख्याल भी रखा गया है. हमने पहले भी कहा था कि कोरोना के साथ लड़ाई के साथ-साथ सरकार की बाहर फंसे लोगों पर भी बराबर नजर है और मौका मिलते ही इस संबंध में निर्णय लिया जाएगा. आज कोरोना के प्रसार में कमी आते ही सरकार ने सबसे पहले इस निर्णय को ले लिया. इस सराहनीय पहल के लिए प्रधानमन्त्री  नरेंद्र मोदी  व गृहमंत्री  अमित शाह  का आभार.”

साइकिल से 197 घंटे मे 1600 किलोमीटर तय कर,पहुंचा घर* लाॅकडाउन में महाराष्ट्र

* के अहमदनगर में  फंसा दिघवारा नगर पंचायत के वार्ड 6 सैदपुर गांव के राजन रंजन ने साइकिल से 1600 किलोमीटर की दूरी 197 घंटे में तय कर वापस अपने घर पहुंच गया। राजन की इस जुनून भरे कार्य की चर्चा लोगों के जुबान पर है। राजन के द्वारा तय इस सफर में कई जगहों पर जांच की गई लेकिन जब वह छपरा पहुंचा तो छपरा सदर अस्पताल में जाकर अपने स्वास्थ्य का जांच करवाया। जहां चिकित्सकों ने उसे 14 दिनों के लिए क्वारंटाइन में रहने को कहा। राजन अभी अपने  घर में क्वांटराईन है। बतादें कि राजन महाराष्ट्र के अहमदनगर में एक प्राइवेट में कार्यरत था। लाॅकडाउन में कंपनी के बंद होने से वहां रहना मुश्किल हो गया था। 22 मार्च लाॅकडाउन लागु होने के बाद उम्मीद थी कि 14 अप्रैल को यह  समाप्त हो जाएगा। लेकिन तीन मई तक जब  लाॅकडाउन बढ़ा तो महाराष्ट्र जैसे शहर में खाने पीने की समस्या तो हो ही रही थी बावजूद फिर कहीं लाॅकडाउन आगे न बढ जाए और महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के चलते व परिवार वालों के जिद के आगे वह वहां से निकलना ही मुनासिब समझा। अपने कुछ साथियों के साथ वह  साइकिल से अपने गांव दिघवारा जाने क...

कोरोना को ले ग्रामीण सजग लेकिन पदाधिकारी समेत जनप्रतिनिधी बेपरवाह

*,सूचना के बाद भी नही ली सुध* 🟥🟥✝️🟥✝️🟥✝️🟥✝️🟥 पानापुर थाना क्षेत्र के कई गांवों में अप्रवासी व्यक्तियों कि सूचना देने पर स्थानीय प्रशासन सुधी नही ले रहे हैं। स्थानीय प्रशासन वरीय अधिकारियों के पत्र का हवाला देते हुए जनप्रतिनिधियों को उन्हें क्वारंटाईन करने की बात कह अपना पल्ला झाड़ दे रहे हैं। जिस कारण कोरोना वायरस को लेकर ग्रामीणों में भय व्याप्त हैं। वही भोरहा गांव में मंगलवार की रात हरियाणा से घर आये एक युवक की सूचना पर पूरे गांव में हड़कंप मच गया।ग्रामीण भयभीत हो गये तथा दहशतजदा ग्रामीणों ने बुधवार को स्थानीय थाना, पीएचसी एवं बीडीओ को सूचना देकर उक्त युवक की जांच कराने की मांग की एवं उसे क्वारंटाईन करने को कहा। हालांकि प्रखंड स्तरीय सभी पदाधिकारी अपना पल्ला झाड़ते नजर आये। इस सम्बंध में स्थानीय ग्रामीणों द्वारा एक शिकायत प्रतिवेदन प्रखंड विकास पदाधिकारी को दिया गया हैं। शिकायत प्रतिवेदन में कहा गया है कि पीएचसी में फोन करने के बाद डाक्टर साहब कहते हैं कि मैं क्या करूं।बीडीओ मो०सज्जाद ने बताया कि कोरोना वायरस का संक्रमण रोकने के लिए अन्य प्रदेशों से आनेवाले लोगो की पहचान कर उन्...

ॐ श्रीगणेशाय नम:🙏* *🙏शुभप्रभातम् जी🙏* *इतिहास की मुख्य घटनाओं सहित पञ्चांग-मुख्यांश .

♦♦♦ ⚜🕉⚜  ♦♦♦ *🙏ॐ श्रीगणेशाय नम:🙏*    *🙏शुभप्रभातम् जी🙏* *इतिहास की मुख्य घटनाओं सहित पञ्चांग-मुख्यांश ..*      *📝आज दिनांक 👉*        *📜 30 अप्रैल 2020*             *बृहस्पतिवार*  *🏚नई  दिल्ली अनुसार🏚* *🇮🇳शक सम्वत-* 1942 *🇮🇳विक्रम सम्वत-* 2077 *🇮🇳मास-* बैशाख *🌓पक्ष-* शुक्लपक्ष *🗒तिथि-* सप्तमी -14:40 तक *🗒पश्चात्-* अष्टमी *🌠नक्षत्र-* पुष्य-25:53 तक *🌠पश्चात्-* आश्लेषा *💫करण-* वणिज-14:40 तक *💫पश्चात्-* विष्टि *✨योग-* शूल-20:08 तक *✨पश्चात्-* गण्ड *🌅सूर्योदय-* 05:40 *🌄सूर्यास्त-* 18:56 *🌙चन्द्रोदय-* 11:16 *🌛चन्द्रराशि-* कर्क - दिनरात *🌞सूर्यायण-* उत्तरायन *🌞गोल-* उत्तरगोल *💡अभिजित-* 11:51 से 12:45 *🤖राहुकाल-* 13:57 से 15:37 *🎑ऋतु-* ग्रीष्म *⏳दिशाशूल-* दक्षिण *✍विशेष👉* *_🔅आज बृहस्पतिवार को 👉 बैशाख सुदी सप्तमी 14:40 तक पश्चात् अष्टमी शुरु , श्री गंगा सप्तमी , श्री गंगा जयन्ती / गंगोत्पत्ति / गंगावतरण (मध्याह्न मे गंगा पूजन ) , गुरु...

BREAKING NEWS

Image

मशरक के सिंसई गांव में खेल खेलने गए तेरह वर्षीय बच्चे की पेड़ से गिरने से मौत 🛑🔘🛑🔘🛑🔘🛑🔘🛑🔘

Image
मामले में मृतक बच्चे की पहचान सिसई गांव निवासी कन्हैया साह के तेरह वर्षीय पुत्र मनीष कुमार के रूप में हुई है 🛑🔴🛑🔴🛑🔴🛑🔴🛑🔴 मशरक थाना क्षेत्र के सिसई गांव में बुधवार को बच्चों के पेड़ पर दोला पाती खेलने के दौरान गिर जाने से एक बच्चे की मौत हो गई। मामले में मृतक बच्चे की पहचान सिसई गांव निवासी कन्हैया साह के तेरह वर्षीय पुत्र मनीष कुमार के रूप में हुई है।मामले में मृतक के परिजनों ने बताया कि शाम में गांव के बच्चों ने दोला पाती खेलने के इसे लिए बुला ले गये वही थोड़ी देर बाद हल्ला गुल्ला सुनकर गये तो वह वहां घायलावस्था में गिरा पड़ा था जिसे आनन फानन में मशरक पीएचसी पर लाया गया जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। मामले में मशरक पुलिस ने बच्चे के शव को अपने कब्जे में यूडी केस दर्ज कर पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया। बच्चे के परिजनों के चित्कार से थाना परिसर का माहौल गमगीन हो गया।

वर्सोवा कब्रिस्‍तान में हुआ इरफान खान का अंतिम संस्‍कार

Image
बॉलीवुड अभिनेता इरफान खान का निधन आज मुंबई में हो गया. मंगलवार को पेट के संक्रमण के बाद 53 वर्षीय अभिनेता को कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इरफान 2018 से ही कैंसर की बीमारी से जूझ रहे थे. जानकारी के अनुसार डॉक्‍टरों की जांच के बाद उनके पार्थिव शरीर को अस्‍पताल से सीधे वर्सोवा के कब्रिस्‍तान ले जाया गया, जहां उनका अंतिम संस्‍कार आज 3 बजे हो गया. इरफान के निधन के बाद बॉलीवुड के लगभग सभी सितारे शोक में हैं और अपना दुख सोशल मीडिया के जरिए सामने रख रहे हैं. इरफान के निधन की खबर सबसे पहले निर्देशक शुजीत सरकार ने अपने ट्विटर के जरिए दी थी. शुजीत के साथ इरफान और अमिताभ बच्‍चन ने फिल्‍म 'पीकू' में काम किया था.

धरती के बगल से गुजर गया विशालकाय एस्टेरॉयड, 11 साल बाद फिर लौटेगा 🟩🟦🟥🟩🟦🟥✝️🟩🟦🟥

Image
अंतरिक्ष से आ रहा एस्टेरॉयड 1998 OR2 धरती के बगल से गुजर गया. इससे पृथ्वी को कोई खतरा नहीं था, क्योंकि यह धरती के करीब 63 लाख किलोमीटर दूर से गुजरा है. इसके पहले ये एस्टोरॉयड 12 मार्च 2009 को 2.68 करोड़ किलोमीटर की दूरी से गुजरा था. अब धरती के लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है. क्योंकि इसके गुजरने के साथ ही दुनिया भर के वैज्ञानिकों ने चैन की सांस ली है. हांलाकि, इस पर अध्ययन जारी रहेगा. 🟦🟩🟦🟩🟦🟩🟦🟩🟦🟩 एस्टेरॉयड 1998 OR2 अब 11 साल बाद फिर धरती के करीब से गुजरेगा लेकिन उसकी दूरी 1.90 करोड़ किलोमीटर होगी. आपको बता दें कि यह हर 11 साल पर धरती के आसपास से गुजर जाता है. 2031 के बाद 2042, फिर 2068 और उसके बाद 2079 में यह धरती के बगल से निकलेगा 🟥🟩🟦🟥🟩🟦🟥🟩🟦🟥 2079 में यह धरती के बेहद करीब से निकलेगा. उस समय इसकी दूरी अभी की दूरी से 3.5 गुना कम होगी. यानी अभी वह 63 लाख किलोमीटर की दूरी से निकला है. 2079 में वह 17.73 लाख किलोमीटर की दूरी से निकलेगा. यह इस एस्टेरॉयड की धरती से सबसे कम दूरी होगी.

🌊कोरोना में फंसे हजारों मजदूर और छात्र पहुंच सकेंगे घर, केन्द्र सरकार ने जारी की नई गाइडलाइन्स

कोरोना लॉकडाउन के चलते देश के विभिन्न हिस्सों में प्रवासी मजदूर, छात्र और पर्यटक समेत कई लोग अभी फंसे हुए हैं। ऐसे में उन लोगों के लिए राहत की खबर है जो अपने राज्यों की ओर रुख करना चाहते हैं। भारत सरकार ने राज्यों/केन्द्र शासित राज्यों के क्षेत्रों में फंसे हुए लोगों को निकालने के लिए अंतरराज्यीय यात्रा की सुविधा के लिए आदेश जारी किया है। केन्द्र सराकर के इस नए आदेश के अनुसार, सभी व्यक्तियों को चिकित्सकीय रूप से जांचा जाए और घर पहुंचाने से पहले उन्हें क्वरंटाइन किया जाए। सरकार की तरफ से यह गाइडलाइंस ऐसे वक्त पर आई है जब दूसरी बार लॉकडाउन की अवधि 3 मई को खत्म होने जा रही है लेकिन देश के कई हिस्सों में अभी भी कोरोना वायरस के मामले सामने आ रहे हैं। इससे पहले, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने केन्द्र सरकार से यह मांग की थी कि जो प्रवासी मजदूर फंसे हुए हैं उनके लिए केन्द्र सरकार घर जाने की व्यवस्था करे और ट्रेन की सुवधा दे। आइये जानते हैं क्या है केन्द्र सरकार की संशोधित गाइडलाइंस: 1-सभी राज्य और केन्द्र शासित राज्य नोडल अधिकारी की नियुक्ति करे जो सभी दिशा-निर्देशों का ...

🌊बिहार में 5 और नये कोरोना पॉजिटिव मिले, 17 मरीजों के साथ COVID-19 संक्रमितों की संख्या बढ़कर 383 पहुँचा

बिहार के पश्चिमी चंपारण में 5 कोरोना पॉजिटिव केस मिले हैं। इसके साथ ही कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 383 पर पहुंच गई। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक ये सभी पुरुष हैं। बिहार में अब कोरोना के 29 जिलों तक फ़ैल गया है। स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव ने बुधवार को 2nd कोरोना अपडेट को लेकर किए ट्वीट में बताया कि इन पांचों कोरोना पॉजिटिव मरीज की उम्र 27, 27,35,35 और 40 वर्ष है और ये सभी दिल्ली से लौटे थे। ये मरीज पश्चिम चंपारण के योगापट्टी के शनिचरी गांव के हैं। अबतक दो जिलों में कुल 17 मरीजों की पहचान हुई है। इससे पहले स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव ने बुधवार की दोपहर अपने 1st कोरोना अपडेट में  बक्सर में 12 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने की पुष्टि की थी प्रधान सचिव ने कोरोना अपडेट में बताया कि इन 12 मरीजों में छह माह और एक साल की मासूम बच्ची समेत 8, 8, 12, 10 साल की बच्ची और एक 45 साल की महिला हैं। वहीं छह पुरूष 42, 35, 25, 19, 65 वर्ष के हैं। मंगलवार को 9 जिलों में 20 कोरोना पीड़ित मिले थे इससे पहले मंगलवार को राज्य के 9 जिलों में 20 कोरोना पीड़ितों की पुष्टि हुई। इसके साथ ही बिहार मे...

सीबीएसई ने कहा- जरूर होंगी 10वीं 12वीं की परीक्षा, फैसले में कोई बदलाव नहीं

                    सीबीएसई ने कहा है कि 10वीं और 12वीं की शेष परीक्षाओं के आयोजन को लेकर उसके फैसले में कोई बदलाव नहीं किया गया है। ये परीक्षाएं जरूर आयोजित होंगी। सीबीएसई मुख्य 29 विषयों के पेपर स्थिति सामान्य होने के बाद जरूर करवाएगी। सीबीएसई ने यह भी कहा कि परीक्षा की सूचना 10 दिन पहले दी जाएगी। लॉकडाउन खत्म होने के बाद स्थिति की समीक्षा करने के बाद ही पेपरों के आयोजन का फैसला लिया जाएगा। सीबीएसई ने बुधवार को ट्वीट कर कहा- ''10वीं सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। यह फिर से दोहराया जाता है कि बोर्ड 10वीं और 12वीं कक्षा के 29 मुख्य विषयों की परीक्षा कराने के अपने फैसले पर कायम है, जिसका जिक्र उसने 1 अप्रैल 2020 को जारी सर्कुलर में भी किया था।' 1 अप्रैल 2020 को जारी सर्कुलर में सीबीएसई ने कहा है कि परीक्षा के नए शेड्यूल को लेकर कोई भी फैसला हायर एजुकेशन अथॉरिटी से सलाह मशविरा करने के बाद लिया जाएगा। नई तारीखें एंट्रेंस एग्जाम व एडमिशन की डेट्स को ध्यान में रखकर तय की जाएंगी। इसी सर्कुलर में सीबीएस...

कोरोना संकट: पंजाब में दो हफ्ते के लिए बढ़ाया गया कर्फ्यू, जानें कब से कब लॉकडाउन में मिलेगी छूट

कोरोन वायरस के संक्रमण की दर को देखते हुए पंजाब सरकार ने राज्य में पहले से लगे कर्फ्यू को अगले दो हफ्ते तक बढ़ाने का फैसला लिया है। पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि आपको राहत देने के लिए रोजाना 7-11 बजे तक लॉकडाउन लिफ्ट किया जाएगा। आप अपने घरों से बाहर आ सकते हैं, दुकानें खुली रहेंगी। 11 बजे के बाद फिर लॉकडाउन जारी रहेगा। इसके आगे दो और हफ्ते तक लॉकडाउन रखा जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना की बीमारी की वजह से जो कर्फ्यू और लॉकडाउन पंजाब में लगाया गया था आज उसका 38वां दिन हो गया है। 1 दिन, 2 दिन करना तो ठीक है पर 38 दिन करना आपकी बहुत बड़ी कुर्बानी है। ये कुर्बानी आपने अपने पंजाब, यहां रहने वाले अपने लोग और रिश्तेदारों के लिए दी है। बता दें कि 29 अप्रैल को पंजाब में कोरोना वायरस के 9 नए मामले सामने आए। इसके साथ, पंजाब में कोरोनावायरस संक्रमण के मामले 322 तक पहुंच गए। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार इन मामलों में 71 ठीक हो गए हैं और 19 की मौत हो गई है। राज्य में रिपोर्ट किए गए कुल 322 मामलों में से 245 के लिए जिलेवार संख्या उपलब्ध हैं। एसएएस नगर...

मशरक पुलिस ने पांच लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ एक को धर दबोचा ✝️🟥✝️🟥✝️🟥✝️🟥✝️🟥

 मशरक थानाध्यक्ष रत्नेश कुमार वर्मा ने गुप्त सूचना के आधार पर जमादार अशोक चौधरी के साथ दल बल को लेकर छापेमारी करते हुए बहुआरा गांव में एक व्यक्ति को कच्ची शराब के साथ धर दबोचा।आरोपी लॉकडाउन में बंदी का फायदा उठाते हुए आरोपित कच्ची शराब की तस्करी और बिक्री कर रहा था। उसके खिलाफ आबकारी एक्ट में मुकदमे दर्ज किए गए। मामले में थानाध्यक्ष रत्नेश कुमार वर्मा ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि थाना क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी का सुचना मिली। इसी क्रम में थाना क्षेत्र के बहुआरा गांव में पहुंच आरोपित के घर की तलाशी ली तो आरोपित के पास से पाच लीटर कच्ची शराब बरामद की गयी। आरोपित की पहचान राजू नट गांव बहुआरा थाना मशरक के रूप में बताई। पुलिस ने मामले में प्राथमिकी दर्ज कर आरोपित को मंडल कारा भेज दिया।

इसुआपुर प्रखंड के आधा दर्जन गाँव के जरुरतमंद लोगों के बीच संस्कारदीप स्कूल प्रांगण में मुखिया संगम बाबा ने खाद्य सामग्री का वितरण किया

Image
✝️🟥✝️🟥✝️🟥✝️🟥✝️🟥 रोजी-रोटी चलाने के लिये किसान-मजदूरों को अब खेतीबाङी पर ध्यान देना होगा- मुखिया संगम बाबा इसुआपुर ( सारण ) :- कोरोना के आतंक ने पूरे देश में उथल-पूथल मचाकर पूरे देश के अर्थ व्यवस्था को बिगाड़ दिया है उक्त बातें इसुआपुर के मुखिया संगम बाबा ने कही । वहीं संगम बाबा ने बताया की प्रदेशों में कोरोना को लेकर  लाक-डाऊन होने से सभी कल-करखाने बंद हो चुके हैं और बाहर प्रदेशों के मजदूरों का हाल बदहाल होते जा रहा है । कोरोना से बचाव और अपनी जीवीकोपार्जन के लिये गाँव में किसान-मजदूरों को अब अपनी रोजी-रोटी चलाने के लिये खेती-गृहस्थी पर ध्यान देना होगा । वहीं मुखिया संगम बाबा ने अपने संस्कारदीप इन्टरनेशनल स्कूल के प्रांगण में इसुआपुर प्रखंड के विशुनपुरा, सहवां, महुली-शामकौङियाँ, अमदरह समेत आधा दर्जन गाँवों के जरुरतमंद लोगों के बीच खाद्य सामग्री का वितरण किया ।

मशरक पूर्वी पंचायत के वार्डो में ब्लीचिग छिड़काव की हुई शुरुआत ✝️🟥✝️🟥✝️🟥✝️🟥✝️🟥

Image
मशरक प्रखंड के मशरक पूर्वी पंचायत में मुखिया प्रतिनिधि अमर सिंह की देखरेख में पंचायत के सभी वार्डो में ब्लीचिग पाउडर छिड़काव की शुरुआत की गई।पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि अमर सिंह ने इसकी शुरुआत करते हुए कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण रोकने के उद्देश्य से पंचायत से गुजरने वाली सभी सड़को व लोगों के घरों के आसपास दवा का छिड़काव किया गया।उन्होंने पंचायत के लोगो से इस विपदा की घड़ी में सावधानी बरतने की अपील की व कहा कि वे सोशल डिस्टेंसिंग का शत प्रतिशत पालन करें एवं अनावश्यक घर से बाहर न निकलें ।उन्होंने इस कार्य मे लगे कर्मियों एवं उपस्थित लोगों को समझाया कि कोरोना वायरस मनुष्य से मनुष्य के बीच फैलने वाली बीमारी है इसलिए आप सभी एक मीटर की दूरी बनाकर रखें।इस मौके पर संजय सिंह, राजकुमार सिंह,अमित सिंह,बोलबंम सिंह, पेंट

खतरा टल गया 🛑🔘🛑🔘🛑🔘🛑🔘 धरती के बगल से गुजर गया विशालकाय एस्टेरॉयड, 11 साल बाद फिर लौटेगा अंतरिक्ष से आ रहा एस्टेरॉयड

Image
1998 OR2 धरती के बगल से गुजर गया. इससे पृथ्वी को कोई खतरा नहीं था, यह धरती के करीब 63 लाख किलोमीटर दूर से गुजरा है. इसके पहले ये एस्टोरॉयड 12 मार्च 2009 को 2.68 करोड़ किलोमीटर की दूरी से गुजरा था. अब धरती के लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है. क्योंकि इसके गुजरने के साथ ही दुनिया भर के वैज्ञानिकों ने चैन की सांस ली है. हांलाकि, इस पर अध्ययन जारी रहेगा. 🟩🟩🟩🟩🟩🟩🟩🟩🟩🟩 पहले भी इस बात की उम्‍मीद जताई गई थी कि यह बिना पृथ्‍वी से टकराए निकल जाएगा। अब इस तरह का अगला संयोग 2079 में होगा। प्‍यूर्टो रिको के ऑब्‍जर्वेटरी में 8 अप्रैल से इस उल्‍कापिंड की मॉनिटरिंग की जा रही है, इसके अनुसार इसकी रफ्तार 19,461 मील (31,320 km/h) प्रति घंटे की थी। 1998 में हुई थी इसकी खोज 1998 OR2 नामक इस उल्‍कापिंड की खोज एस्‍टेरॉयड ट्रैकिंग प्रोग्राम के जरिए की गई थी। चपटी कक्षा वाले इस उल्‍कापिंड की खोज 1998 में हो गई थी। तभी से इस पर शोध जारी है। सूर्य की परिक्रमा करने में इसे 1344 दिन का समय लग जाता है। नैनीताल के आर्यभट्ट प्रेक्षण विज्ञान शोध संस्थान एरीज के खगोल वैज्ञानिक डॉ. शशिभूषण पांडे ने पह...

तुफ़ैल खान बने भारतीय मानवाधिकार एसोसियेशन के अल्पसंख्यक प्रमुख ✅✅✅✅✅✅

Image
छपरा भारतीय मानवाधिकार एसोसियेशन के सारण ज़िला  अल्पसंख्यक प्रमुख के पद पर  बनियापुर हरपुर कराह निवासी  पूर्व मुखिया सह पैक्स अध्यक्ष    तुफ़ैल खान को।तीसरी बारउनके  समाज के प्रति सराहनीय कार्य और योग्यता को देखते हुए    मनोनीत किया गया। मनोनीत होने पर।पूर्व मुखिया सह पैक्स अध्यक्ष तुफ़ैल खान ने कहा  की जो जिम्मेदारी मुझे। दी गई है  उसे  ईमादारी पूर्वक समाज की सेवा करते हुए समाज के हित और मानवाधिकार की लड़ाई लड़ता रहूँगा और अपने जिम्मेदारी पर खड़ा उतरूंगा        तुफ़ैल खान। युवा अवस्था से ही समाज सेवा से जुड़े हुए हैं। और कई राजनीतिक पार्टी के वरीय  पदाधिकारी के पदों पर रहे हैं उनके अल्पसंख्यक जिला प्रमुख के पद पर मनोनीत होने पर बधाई देने वालो में मुख्यरूप से सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल,बनियापुर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक तारकेश्वर सिंह ,भाजपा जिला महामंत्री श्याम बिहारी सिंह, जिला मीडिया प्रभारी त्रिभुवन तिवारी, सारण जिला कार्य समिति सदस्य रणवीर राज एवं राममनोहर सिंह उर्फ लड्डू सिंह,भाजपा नेता प्रमोद स...

बढ़िया और सही समय पर की खबर 🟩🟥🟩🟥🟦🟥🟦🟥 उच्च विद्यालय मशरक के आइसोलेशन सेंटर में रहेंगे दूसरे राज्यों से आने वाले

✝️✝️✝️✝️✝️✝️✝️✝️✝️✝️ मशरक प्रखंड में देश के दूसरे राज्यों से पैदल या साइकिल समेत दूसरे साधनों से गांव पहुचने वाले लोगो को अब सरकार अब प्रखंड अवस्थित उच्च विद्यालय मशरक में स्वास्थय जांच कर चौदह दिनों तक आइसोलेशन सेंटर में रखा जायेगा। प्रतिदिन दूसरे राज्यों से आने वालों से गांव में भय का वातावरण बन जा रहा है वही यदि किसी व्यक्ति में कोरोना संक्रमण की संभावना यदि रहतीं हैं तों और लोगों में तेजी से फैलने का डर बना रहता है। सूत्रों ने बताया कि इसलिए पंचायतों में चल रहे  सेन्टर को प्रखंड में ही एक जगह किया जा रहा है।अभी पूरे प्रखंड में विभिन्न पंचायतों में नौ व्यक्ति को आइसोलेशन सेंटर पर रखा गया है। आइसोलेशन सेंटर में रखें जाने के 14 दिन के पश्चात घर जाने की अनुमति दी जाएगी। उच्च विद्यालय में तैयारियों का जायजा लेते सीओ ललित कुमार सिंह ने बताया कि दूसरे राज्यों से पैदल या साइकिल समेत किसी भी सवारी से आये लोगों का पीएचसी मशरक में जांच से स्वास्थ्य जांच और थर्मल स्क्रीनिंग  पावर मशीन से जांच किया जायेगा। फिर उन्हें रखकर चौदह दिनों तक उनकेे स्वास्थ्य पर नजर रखी जाएगी। वही प्रख...

बिहार : स्वास्थ्य विभाग में निकली बहाली, कल तक है अप्लाई करने का मौका 🟦✝️🟦✝️🟦✝️🟦✝️🟦✝️

 सरकारी नौकरी का चाह रखने वाले युवाओं के लिए अच्छी खबर है. स्वास्थ्य  विभाग ने नर्स/एएनएम के पदों पर बहाली निकाली थी, जिसके लिए इच्छुक कैंडिडेट 30 अप्रैल तक अप्लाई कर सकते हैं. इसके लिए महिला और पुरुष, दोनों आवेदन कर सकते हैं. 🟥🟥🟥🟥🟥🟥🟥🟥 बता दें कि स्वास्थ विभाग ने नर्स और एएनएम के 865 पदों पर बहाली निकाली थी. जिसके लिए 9 मार्च 2020 से आवेदन प्रक्रिया शुरू की गई थी. लेकिन लॉकडाउन को देखते हुए बाद में इसे बढ़ाकर 9 अप्रैल किया गया. इसके बाद तीसरी बार इस तारीख को बढ़ाकर 30 अप्रैल कर दिया गया है. यानी की इच्छुक कैंडिडेट के पास अप्लाई करने के लिए एक दिन का समय बचा है.  कैंडिडेट ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. ज्यादा जानकारी के लिए बिहार स्वास्थ्य विभाग के वेबसाइट पर जाकर जानकारी ली जा सकती है. 🟦🟦🟦🟦🟦🟦🟦🟦 आवेदन कर रहे उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त नर्सिंग ट्रेनिंग संस्थान से 2 साल का फुल टाइम डिप्लोमा (एएनएम ट्रेनिंग) होना आवश्यक है. साथ ही बिहार नर्सेज रजिस्ट्रेशन काउंसिल में रजिस्ट्रेशन भी होना जरूरी है. किस वर्ग के लिए कितनी सीट- सामान्य वर्ग - 225...

आज का ब्रेकिंग

✝️✝️✝️✝️✝️✝️ कोरोना का 2nd अपडेट : 5+VE , 5 पुरूष  बेतिया से । कुल 383

जानिए कौन है बिहार का पेशेंट नम्बर 31, जिसने अकेले 83 लोगों को बनाया COVID-19 पॉजिटिव 🛑🔘🛑🛑🔘🛑🔘🛑🔘🔘

Image
जमालपुर (Jamalpur) के वलीपुर मुहल्ले (Valipur locality) में रहने वाले इस 60 साल के वृद्ध की एक लापरवाही आज चर्चा का विषय बना हुआ है. बिहार में अभी तक पाए गए कुल कोरोना पॉजिटिव की संख्या का लगभग एक चौथाई हिस्से को पॉजिटिव बनाने में अकेले इस वृद्ध का योगदान है पटना. पेशेंट नम्बर 31 के नाम सुनते ही लोगों में सिहरन दौड़ जाती है. दक्षिण कोरिया की इस 31 नंबर पेशेंट ने पूरी दुनिया मे हड़कंप मचा दिया था. सिर्फ इस एक संक्रमित मरीज ने दक्षिण कोरिया में 4800 लोगों को कोरोना पॉजिटिव (Corona positive) बनाया था. सियोल की इस महिला को अस्पताल में बेड नम्बर 31 मिला था जिसके बाद पूरी दुनिया में यह पेशेंट नम्बर 31 के नाम से जानी गई. इसी तरह बिहार में अबतक आये मामले में भी एक ऐसा शख्स सामने आया है जिसको बिहार का पेशेंट नम्बर 31 बताया जा रहा है. 🔘🔴🔘🔴🔘🔴🔘🔴🔘🔴 जमालपुर (Jamalpur) के वलीपुर मुहल्ले (Valipur locality) में रहने वाले इस 60 साल के वृद्ध की एक लापरवाही आज चर्चा का विषय बना हुआ है. बिहार में अभी तक पाए गए कुल कोरोना पॉजिटिव की संख्या का लगभग एक चौथाई हिस्से को पॉजिटिव बनाने में अकेले ...

फेक न्यूज फैलाने वाले को किया गया जायेगा गिरफ्तार - डीजीपी 🛑🔘🛑🔘🛑🔘🛑🔘🛑🔘

बिहार में सोशल मीडिया पर फेक न्यूज फैलाने वाले बक्से नहीं जाएंगे. बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने कहा कि सैकड़ों फेक न्यूज मामले पर एफआईआर दर्ज कर सैकड़ों लोगों को जेल भेजा जा चुका है. साथ ही उनका गुंडा रजिस्टर में नाम भी दर्ज करवाया गया है. डीजीपी ने कहा कि जो लोग भी बिहार में फेक न्यूज फैलाने की कोशिश करेंगे उन पर पुलिस सख्ती से कार्रवाई करेगी. दोषी लोगों पर की जाएगी कार्रवाई' बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने कहा कि यूपी और अन्य राज्यों ने जो निर्णय लिया है कि 55 वर्ष के ऊपर के सभी पुलिसकर्मियों को ड्यूटी इस लॉकडाउन में नहीं लगाया जाएगा. उस पर बिहार में भी विचार-विमर्श चल रहा है. आज के बैठक में हम लोग इस पर चर्चा करेंगे. फेक न्यूज फैला कर पुलिस को ना करें परेशान' डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने कहा कि कैमूर में फिर पुलिस की टीम पर हमला किया गया है. यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण और अफसोस की बात है. हम लोगों को समझना चाहिए कि देश में अगली कतार में कोरोना से लड़ रहे पुलिसकर्मियों और स्वास्थ्य कर्मियों पर हमला करना बहुत अफसोस की बात है, जो लोग भी दोषी होंगे उन पर कार्रवाई...