*लोकनायक जयप्रकाश नारायण प्रौद्योगिकी संस्थान के आस पास के क्षेत्रों को किया गया सील* 🟥🟦🟥🟦🟥🟦🟥🟦🟥🟦


 सारण जिले के सदर प्रखण्ड लोकनायक जयप्रकाश नारायण प्रौद्योगिकी संस्थान को बनाए गए कोरेण्टाइन केंद्र में आवासित दो व्यक्तियों  के  कोरोना वाइरस से संक्रमित होने की सूचना पर भारत सरकार द्वारा इसे संक्रमण केंद्र माना गया है। अंचलाधिकारी छपरा सदर से प्राप्त सूचना के आलोक में लोकनायक जयप्रकाश नारायण प्रौद्योगिकी संस्थान ,छपरा के पूरब  पर पकवा इनार ढाला,पश्चिम में छपरा मुफ्फसिल थाना मोड़,उत्तर में माला ग्राम,तथा दक्षिण में रेलवे लाइन के समीप को कंटेन्मेंट जोन घोषित किया गया है। कंटेन्मेंट जोन के अंतर्गत  सभी निजीध्सार्वजनिक प्रतिष्ठान एवं मार्गों को अगले आदेश तक बंद करने का आदेश दिया गया है। किसी भी व्यक्ति को इस क्षेत्र से न तो बाहर जाने की इजाजत दी जाएगी और न ही किसी व्यक्ति को बाहर से अंदर आने की इजाजत दी जाएगी। जिलाधिकारी के द्वारा प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी, सदर  को निदेशित किया गया है कि समस्त आवागमन मार्गों को संबंधित मुखिया एवं वार्ड सदस्य के सहयोग से पूर्णतः लॉक करते हुए आवागमन अवरुद्ध की जाए। इन मार्ग पर सतत निगरानी के लिए अनुमंडल पदाधिकारी ध् अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी छपरा सदर,आवश्यक प्रतिनियुक्ति अपने स्तर से करना सुनिश्चित करेंगे। यदि किसी व्यक्ति द्वारा कंटेन्मेंट जोन से बाहर पलायन किया जाता है अथवा बाहर से अंदर प्रवेश किया जाता है तो उनके विरुद्ध नियमानुसार कानूनी कार्रवाई की जाय। इस पूरे क्षेत्र को सेनेटाइज करने का निदेश दिया गया है। इसका दायित्व डॉ0 दिलीप कुमार सिंह जिला वैक्टर बॉर्न रोग नियंत्रण पदाधिकारी मो0 7717781085 को दिया गया है। कंटेन्मेंट जोन के भीतर की सभी दुकान बंद रहने के कारण प्रखण्ड आपूर्ति पदाधिकारी सदर को निदेश दिया गया है कि आवश्यक उपभोक्ता वस्तुओं यथा चावल, दाल, गेहूँ, हरी सब्जी इत्यादि उन पंचायतों के जन वितरण प्रणाली विक्रेता के माध्यम से पैकेट तैयार करा कर डोर टू डोर वितरित करायें। उप समाहर्ता भूमि सुधार, सदर छपरा और अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, सदर छपरा को इस कार्य का सतत अनुश्रवण करने का निदेश दिया गया है। कंटेन्मेंट जोन की परिधि समाप्त होने के बाद बफर जोन घोषित क्षेत्रो के लिए  प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं आंचलाधिकारी  को निदेश दिया गया है कि बफर जोन में पड़ने वाली सभी पंचायतोंध्गाँवो में प्रतिदिन तकलीफ वाले रोगियों की सूचना प्राप्त करेंगे। मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी सारण  को निदेश दिया गया है कि संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आए सभी  व्यक्तियों  को जिला में निर्धारित किये गये आइसोलेशन एवं क्वेरेन्टाइन सेन्टर में में रखवायेंगे एवं उनका नियमित रूप से जाँच करवायेंगे। उपयुक्त आदेश के समस्त कार्यों को सुनिश्चित करने हेतु भरत भूषण प्रसाद अपर समाहर्ता ,विभागीय जाँच सारण,9955185596,एवं सुश्री अर्शी शाहीन अपर अनुमंडल पदाधिकारी छपरा,सदर सह वरीय पदाधिकारी ,सदर 8434309880  को , प्राधिकृत किया गया है। उनके सहयोग हेतु छपरा सदर प्रखंड के कनीय अभियंता मनरेगा एवं प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा की प्रतिनियुक्ति भी की गई है।

Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

नहीं रहीं भारत रत्न लता मंगेशकर : 2 दिन का राष्ट्रीय शोक, तिरंगा आधा झुका रहेगा Nahi rahe Bharat ratn lata mangeshkar , lata mangeshkar jee nahi ab

यदुवंशी टी-20 क्रिकेट उद्घाटन मैच में मशरक को गमरिहिया ने हराया | मशरक प्रखंड के गोढना खेल स्टेडियम में यदुवंशी क्रिकेट क्लब द्वारा टी-20 क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया।

आज दिन में पंचायत के अटौली गाँव में बजरंग क्रिकेट मैच के उद्धघाटन कार्यक्रम में भावी मुखिया प्रत्यासी कुँज मेगा मार्ट पप्पू सिंह शामिल हुए। साथ ही बच्चो को उत्साह भी दिलाये।