*बाइक सवारो ने तोड़ा पुलिस बैरियर* *बाइक छोड़ हुए हुए फरार, बाइक को पुलिस ने किया जब्त* एकमा थाना

 क्षेत्र के नवतन गांव के समीप लगाईं गई बैरियर को एक मोटरसाइकिल सवार दो लोगों ने ठोकर मार दी जिससे बैरियर टूट गया व बाइक पर सवार गिर पडे़। जहां पुलिस ने उन लोगों को दबोचने का प्रयास किया। लेकिन दोनो अपनी बाइक को  छोड़कर फरार हो गए। जहाँ पुलिस ने बाइक को जब्त कर थाना लाई। इसकी जानकारी थाना के पुलिस पदाधिकारी लव कुमार द्विवेदी ने दी तथा बताया कि बाइक सवार व्यक्ति शीतलपुर की ओर से आ रहे थे। जहां पुलिस देख बैरियर  तोड़कर भागने का  प्रयास किया। लेकिन जैसे ही बैरियर  टूटी वहीं दोनो बाइक सहित जमीन पर गिर पडे़ जब तक पुलिस ने पकड़ने का प्रयास किया। लेकिन बाइक छोडकर फरार हो गए। पुलिस ने बाइक को जब्त कर थाना लाई जहां वह बाइक बिना नम्बर का था। जहां पुलिस का मानना है कि वह बाइक चोरी की होगी ।

Comments

Popular posts from this blog

आज दिन में पंचायत के अटौली गाँव में बजरंग क्रिकेट मैच के उद्धघाटन कार्यक्रम में भावी मुखिया प्रत्यासी कुँज मेगा मार्ट पप्पू सिंह शामिल हुए। साथ ही बच्चो को उत्साह भी दिलाये।

नहीं रहीं भारत रत्न लता मंगेशकर : 2 दिन का राष्ट्रीय शोक, तिरंगा आधा झुका रहेगा Nahi rahe Bharat ratn lata mangeshkar , lata mangeshkar jee nahi ab

आपकी इस दुःख की घड़ी में हम सभी गांव वाले आपके साथ हैं नैनी निवासियों ने दिया मानवता का परिचय 18 प्रवासी लोगों का किया गया मेडिकल जांच