दूसरे राज्यों में फंसे लोगों को लाने के लिए बिहार सरकार ने बनाई अधिकारियों की टीम
देश के दूसरे राज्यों में बिहार के करीब 25 लाख से अधिक लोग लॉकडाउन में फंसे हुए हैं. इनमें स्टूडेंट्स और कामगार शामिल हैं. केंद्र सरकार से अनुमति मिलने के बाद ही बिहार सरकार प्रवासियों को लाने की प्रक्रिया में जुट गई है. नीतीश सरकार ने इस काम की जिम्मेवारी आपदा प्रबंधन विभाग को सौंपी. जिसके बाद विभाग के प्रिंसिपल सेक्रेटरी प्रत्यय अमृत ने प्रवासियों को वापस बिहार लाने के लिए एक टीम बना डाली है. जिसमें राज्य के कई आईएएस, आईपीएस और बिहार प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों को शामिल किया गया है. टीम में शामिल इन अधिकारियों को अलग-अलग राज्य का नोडल ऑफिसर बनाया गया है. साथ ही अधिकारियों के सरकारी मोबाइल नंबर भी जारी किए गए हैं. जो लोग जहां फंसे हैं, वो लिस्ट के अनुसार उस राज्य के नोडल ऑफिसर को कॉल कर अपनी डिटेल दे सकेंगे. इसके बाद उन्हें बिहार लाने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी. SPC

Comments
Post a Comment