मशरक प्रखंड से कोरोना के सत्रह संदिग्ध मरीज में चार भेजे गए सदर अस्पताल ✝️✝️✝️✝️✝️✝️✝️✝️✝️✝️ मौके पर चिकित्सक डॉ चन्द्रशेखर सिंह ने बताया कि घर घर स्वास्थ्य जांच
✝️✝️✝️✝️✝️✝️✝️✝️✝️✝️
मौके पर चिकित्सक डॉ चन्द्रशेखर सिंह ने बताया कि घर घर स्वास्थ्य जांच अभियान में सर्दी, खांसी, बुखार जैसे लक्षणों को जिला स्वास्थ्य विभाग ने गंभीरता से लिया जिसमें मशरक प्रखंड में सत्रह लोगों को अभियान के दौरान चिन्हित किया गया जिसे बेहतर जांच के लिए सदर अस्पताल छपरा भेजने के लिए एम्बुलेंस आया है जिन्हें भेजा जा रहा है
मशरक में कोरोना के सत्रह संदिग्ध मरीज में से चार व्यक्ति को गुरुवार को जांच के लिए सदर अस्पताल भेजे गए। प्रमंडल के पड़ोसी पंचायत में चार दिन पहले कोरोना के नए मरीज मिलने से प्रशासन सख्ती के साथ हरेक प्रखंड क्षेत्र में जांच करवा रही हैं। बीते दिनों पहले स्वास्थ्य विभाग ने घर घर स्वास्थय जांच अभियान के तहत रिपोर्ट में सत्रह लोगों को कोरोना वायरस बीमारी के लक्षणों से मिलते-जुलते मरीजों की सूची में शामिल लोगों के बेहतर स्वास्थ्य जांच के लिए भेजी गई दो एम्बुलेंस पीएचसी पहुंची। मौके पर चिकित्सक डॉ चन्द्रशेखर सिंह ने बताया कि घर घर स्वास्थ्य जांच अभियान में सर्दी, खांसी, बुखार जैसे लक्षणों को जिला स्वास्थ्य विभाग ने गंभीरता से लिया जिसमें मशरक प्रखंड में सत्रह लोगों को अभियान के दौरान चिन्हित किया गया जिसे बेहतर जांच के लिए सदर अस्पताल छपरा भेजने के लिए एम्बुलेंस आया है जिन्हें भेजा जा रहा है। वहीं एम्बुलेंस के गांवों में पहुंचने पर हड़कंप मच गया बहुत कोशिश के बाद अस्पताल प्रशासन ने चार लोगों को ही भेजने में सफल हुए।वही अस्पताल प्रशासन ने कहां कि बिना पुलिस प्रशासन के मदद के बिना मरीजों को भेजना मुश्किल है। मौके पर स्वास्थ्य प्रबंधक परवेज रजा, प्रखंड स्वास्थ्य मूल्यांकन पदाधिकारी प्रियाशु प्रकाश,लव कुश कुमार,अरूण सिंह मौजूद रहे।

Comments
Post a Comment