*भाजपा नेता ने डाक कर्मियों के बीच वितरित किया आवश्यक सामग्री का वितरण*



छपरा जिला मुख्यालय स्थित मुख्य डाकघर में सभी कर्मचारियों को  भाजपा किसान मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष  शैलेन्द्र सेंगर की तरफ से  नगर अध्यक्ष सुशील सिंह ने सेनेटाइजर उपलब्ध कराया। ये कर्मचारी अपने स्वास्थ्य की चिंता न करते हुए जिस तरह से लोगों की सेवा में लगे हैं, उन्हें सेनेटाइजर उपलब्ध कराना एक महत्वपूर्ण कार्य है. कोरोना नामक महामारी के बीच छपरा नगर भाजपा द्वारा यह प्रकल्प चल रहा है. भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा के आह्वान पर तथा भाजपा प्रदेश के अध्यक्ष  संजय जायसवाल  और सारण के लोकप्रिय सांसद  राजीव प्रताप रुड़ी  के निर्देश एवं किसान मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शैलेन्द्र सेंगर  के सौजन्य से होम मेड उत्तम क्वालिटी का सेनेटाइजर का निर्माण किया जा रहा है. इस सेनेटाइजर को छपरा नगर के दुकानों में मुफ्त वितरण किया जाएगा। जिससे दुकानदार किसी को सामान लेने-देने से पहले अपने हाथों को सेनेटाइज कर ले. इस सेनेटाइजर के निर्माण में गुणवत्ता का खास ख्याल रखा गया है.दुनियाभर में फैले कोरोना वायरस को रोकने के लिए हाथ साफ करने का बहुत महत्व माना जा रहा है। वजह ये है कि यह वायरस हाथों के जरिए ही सबसे अधिक फैलता है।  बीमारी से बचने के लिए हाथ धोने की प्रक्रिया महत्वपूर्ण है।  हाथ साफ करने का ये भी फायदा है कि इससे यदि हाथों में संक्रमण लगा भी होगा तो वह निकल जाता है.कोरोना वायरस से मुकाबले का यह एक सबसे ताकतवर हथियार है.यदि हाथ संक्रमित हों और उन्हें धोकर साफ न किया जाए तो रोगाणु अपने परिजनों और मित्रों तक पहुंच सकता है। यदि आपको मुंह, नाक और आंखों तक बार-बार हाथ पहुंचाने की आदत है तो अनजाने में ही आपके हाथों का संक्रमण मुंह और आंखों को प्रभावित करेगा। साबुन और गुनगुने पानी से हाथ धोना सेनिटाइजर से बेहतर माना जाता है, पर दुकान में साबुन से हाथ धोना संभव नहीं है. छपरा नगर में करीब पांच सौ के आसपास जरुरी सामानों की दुकानें हैं जहाँ से कोरोना का संक्रमण फैल सकता है. इसके अलावा एक हजार के आसपास कोरोना योद्धा हैं जिन्हें इस सेनेटाइजर के अलावा मास्क भी उपलब्ध कराए जाएंगे. इस प्रकल्प को भाजपा नगर अध्यक्ष श्री सुशील सिंह अपने घर से संचालित कर रहे हैं.।

Comments

Popular posts from this blog

आज दिन में पंचायत के अटौली गाँव में बजरंग क्रिकेट मैच के उद्धघाटन कार्यक्रम में भावी मुखिया प्रत्यासी कुँज मेगा मार्ट पप्पू सिंह शामिल हुए। साथ ही बच्चो को उत्साह भी दिलाये।

नहीं रहीं भारत रत्न लता मंगेशकर : 2 दिन का राष्ट्रीय शोक, तिरंगा आधा झुका रहेगा Nahi rahe Bharat ratn lata mangeshkar , lata mangeshkar jee nahi ab

आपकी इस दुःख की घड़ी में हम सभी गांव वाले आपके साथ हैं नैनी निवासियों ने दिया मानवता का परिचय 18 प्रवासी लोगों का किया गया मेडिकल जांच