नहीं रहीं भारत रत्न लता मंगेशकर : 2 दिन का राष्ट्रीय शोक, तिरंगा आधा झुका रहेगा; अंतिम दर्शन के लिए PM मोदी शाम को मुंबई जाएंगे * 👉4-5 दिन पहले काफी रिकवर किया था, कोरोना और निमोनिया दोनों से लड़ीं * * 👉ये वसंत हमसे रूठ गया, सदा के लिए... भारत ने अपना रतन खो दिया... लताजी नहीं रहीं। ये सरस्वती का सुर विराम है। * उमर 92 साल हो चली थी। कोरोना और निमोनिया से 29 दिन लड़ीं भी, लेकिन आखिरकार रविवार सुबह सवा आठ बजे हम सबको, देश को, दुनिया को ना कह गईं। इलाज मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में चल रहा था। लताजी के निधन पर 2 दिन का राष्ट्रीय शोक रहेगा। देशभर में झंडा आधा झुका रहेगा। पार्थिव देह को दोपहर 12 बजे प्रभु कुंज स्थित घर पर ले जाया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शाम 5 बजे मुंबई पहुंच कर उनके अंतिम दर्शन करेंगे। अंतिम संस्कार आज शाम शिवाजी पार्क के श्मशान में किया जाएगा। शाम साढ़े छह बजे। लताजी की कोरोना रिपोर्ट 8 जनवरी को पॉजिटिव आई थी। इसके बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था। हालांकि भर्ती होने की खबर भी दो दिन बाद, यानी 10 जनवरी को सामने आई। * 👉सुबह 8.12 बजे लता जी ने अंतिम सां...
मशरक प्रखंड के गोढना खेल स्टेडियम में यदुवंशी क्रिकेट क्लब द्वारा टी-20 क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। रविवार को आयोजित उद्घाटन मैच की शुरुआत जिला पार्षद पुष्पा सिंह और राजद अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रखंड अध्यक्ष इम्तेयाज खान उर्फ चुन्नू ने फीता काट और खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। मैच गमहरिया तथा मशरक के बीच खेला गया।खेल के दौरान टास जीतकर मशरक की टीम ने 123 रन बनाए।जबाबी पारी खेलते हुए गमहरिया की टीम ने मशरक की टीम पर शानदार खेल खेलते हुए 11 ओवर में ही मैच पर कब्जा जमा लिया।मैन ऑफ द मैच विजेता टीम के विकास कुमार को दिया गया। मौके पर खिलाड़ियों को सम्बोधित करते हुए राजद नेता इम्तेयाज खान उर्फ चुन्नू बाबू ने कहा कि युवा छात्रों के मानसिक एवं बौद्धिक विकास के लिए खेल अति आवश्यक है। खेल को खेल की भावना से ही खेलना चाहिए।जिला पार्षद पुष्पा सिंह ने कहा कि सरकार के खेल के प्रति काफी सजग एवं गंभीर है। सरकार खिलाडि़यों को हर संभव सहायता देने को तत्पर है।इसका लाभ सभी खिलाड़ियों को उठाकर गांव का नाम रौशन करतें हुए आगे बढ़े। मौके पर यदुवंशी क्रिकेट क्लब के अध्यक्ष पंकज कुमार यादव ने ...
आज दिन में पंचायत के अटौली गाँव में बजरंग क्रिकेट मैच के उद्धघाटन कार्यक्रम में भावी मुखिया प्रत्यासी कुँज मेगा मार्ट पप्पू सिंह शामिल हुए। साथ ही बच्चो को उत्साह भी दिलाये।
Comments
Post a Comment