हाजितपुर थानाक्षेत्र के धवरी पंचायत के नजीबा गाव में एक 35 वर्षीय महिला के कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने
के बाद क्षेत्र में तहलका मच गया है। महिला एक वर्ष से कैंसर की ईलाज आईजीएमएस पटना में करा रही थी। हालात में सुधार होने के बाद परिजन उसे बीते 28 अप्रैल को घर लाये थे। इसी बीच पॉजिटिव रिजल्ट की सूचना अस्पताल प्रबंधन द्वारा दिया गया। सूचना के बाद पुलिस गाव की सभी मुख्य व लिंक सड़को को सील कर दिया है। पुलिस गांव की सीमा को सील कर दी है।जहां आने जाने पर सख्त पाबन्दी लगाया गया है।
Comments
Post a Comment