बिहार सरकार द्वारा घोर उपेक्षा किये जाने पर 1 मई को सुबह 10 बजे से दोपहर 12

* बजे तक अपने अपने घरों में शारीरिक डिस्टेंसन का पालन करते हुए राजद के लोग अपने परिवार के साथ 2 घंटे का उपवास रखेंगे - हरेलाल यादव*
✝️✝️✝️✝️✝️✝️✝️✝️✝️✝️
कोरोना वैश्विक महामारी के चलते लॉक डाउन में फँसे देश के दूसरे राज्यों में 24 लाख से ज्यादा बिहारी मजदूर और हजारों की संख्या में छात्र/छात्राओं की दुर्दशाओ को देखते हुए राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव जी के निर्देश पर सारण जिला राजद के सभी कार्यकर्ता 1 मई को सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक अपने अपने घरों में शारीरिक डिस्टेंसन का पालन करते हुए अपने परिवार के साथ 2 घंटे का उपवास रखेंगे।
उक्त आशय की जानकारी राजद के जिला प्रवक्ता हरेलाल यादव ने दी।राजद प्रवक्ता ने बताया कि नेता प्रतिपक्ष तेजसवी यादव ने सूबे के मुखिया नीतीश कुमार से दूसरे राज्यों में फंसे बिहारी मजदूरों और छात्र/छात्राओं को अपनी माटी बिहार में  बुलाने का बार बार अनुरोध किया गया, परंतु मुख्यमंत्री द्वारा अमानवीय तरीके से ठुकरा दिया गया। राजद के प्रवक्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री क्या प्रवासी बिहारी मजदूरों के खाते में एक एक हजार रुपये भेज देने से उनकी दुर्दशा सुधर जाएगी? क्या आपने कभी उन लाखों बिहारी मजदूरों और हजारों छात्रों की परीस्थितियों की समीक्षा किये की किस हालात में जी रहें हैं वे? सोसल मीडिया पर उनकी दुर्दशाओं को देख नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव दिल्ली में रह जितना बन पा रहा है स्वयं मदद कर रहे हैं और दूसरे सक्षम लोगों से मदद करा रहे हैं।राजद प्रवक्ता ने कहा कि प्रखंड से लेकर जिला स्तर तक के अस्पतालों में न मेडिकल गाउन है न ग्लोब्स है न मास्क है और नाही पीपीई किट ही उपलब्ध है। जिला स्तर पर भी कोरोना संक्रमण जाँच की व्यवस्था नहीं है। जरूरी स्वास्थ्य उपस्करों के घोर अभाव में अपनी एवं अपने पूरे परिवार की जान की परवाह किये वगैर पूरे राज्य के स्वास्थ्य कर्मी प्रशासनिक अधिकारी तथा पुलिस कर्मी पूरी ईमानदारी से कोरोना से जंग लड़ रहे हैं और राज्य सरकार अपनी जनता को भगवान के भरोसे पर छोड़ दी है। राजद प्रवक्ता ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा बिहारी मजदूरों व छात्रों की घोर ऊपेक्षा करने अस्पतालों में जीवन रक्षक दवाओंध्उपस्करों की भारी किल्लत के खिलाफ पार्टी के निर्देश पर 1 मई मजदूर दिवस को जिले के सभी राजद के साथी अपने अपने घरों पर सामूहिक उपवास करेंगे।

Comments

Popular posts from this blog

नहीं रहीं भारत रत्न लता मंगेशकर : 2 दिन का राष्ट्रीय शोक, तिरंगा आधा झुका रहेगा Nahi rahe Bharat ratn lata mangeshkar , lata mangeshkar jee nahi ab

यदुवंशी टी-20 क्रिकेट उद्घाटन मैच में मशरक को गमरिहिया ने हराया | मशरक प्रखंड के गोढना खेल स्टेडियम में यदुवंशी क्रिकेट क्लब द्वारा टी-20 क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया।

आज दिन में पंचायत के अटौली गाँव में बजरंग क्रिकेट मैच के उद्धघाटन कार्यक्रम में भावी मुखिया प्रत्यासी कुँज मेगा मार्ट पप्पू सिंह शामिल हुए। साथ ही बच्चो को उत्साह भी दिलाये।