*कोरोना जैसे महामारी में ड्यूटी कर रहे एएसआई को बाइक सवार ने मारी ठोकर, घायल*
✝️✝️✝️✝️✝️✝️✝️✝️✝️✝️
नगरा थाना क्षेत्र के खैरा थाना क्षेत्र के पटेढा चौक पर कोरोना योद्धा एएसआई विपिन कुमार को बाइक सवार ने ठोकर मार दी जिससे उनका पैर फ्रैक्चर हो गया। मिली सूचना अनुसार खैरा थाना में कार्यरत एएसआई विपिन कुमार लॉक डाउन नियमों का पालन कराने के लिए पटेढा चौक पर ड्यूटी कर रहे थे। उसी दरम्यान अनियंत्रित तरीके से तेज रफ्तार बाइक वाले को आते देख श्री कुमार ने रोकने के लिए प्रयास किया तब तक उसने श्री कुमार को ठोकर मार दी। इसमें वह बुरी तरह घायल हो गए और उनका हाथ फ्रैक्चर हो गया। तत्काल को पटेढा से आनन-फानन में खैरा थाना पुलिस एवं वहां उपस्थित ग्रामीणों के द्वारा उपचार के लिए खैरा लाया गया जहां एक्सरे में उनका पैर फैक्चर मिला। हाथ फ्रेक्चर होने के बाद भी श्री कुमार फिल्मी स्टाइल में बाइक सवार को दबोच लिए। उक्त बाइक सवार को बाइक सहित खैरा थाने पर गिरफ्तार कर लाया गया। उक्त बातों की जानकारी खैरा थानाध्यक्ष मिथिलेश प्रसाद सिंह ने दी।
Comments
Post a Comment