बढ़िया और सही समय पर की खबर 🟩🟥🟩🟥🟦🟥🟦🟥 उच्च विद्यालय मशरक के आइसोलेशन सेंटर में रहेंगे दूसरे राज्यों से आने वाले
✝️✝️✝️✝️✝️✝️✝️✝️✝️✝️
मशरक प्रखंड में देश के दूसरे राज्यों से पैदल या साइकिल समेत दूसरे साधनों से गांव पहुचने वाले लोगो को अब सरकार अब प्रखंड अवस्थित उच्च विद्यालय मशरक में स्वास्थय जांच कर चौदह दिनों तक आइसोलेशन सेंटर में रखा जायेगा। प्रतिदिन दूसरे राज्यों से आने वालों से गांव में भय का वातावरण बन जा रहा है वही यदि किसी व्यक्ति में कोरोना संक्रमण की संभावना यदि रहतीं हैं तों और लोगों में तेजी से फैलने का डर बना रहता है। सूत्रों ने बताया कि इसलिए पंचायतों में चल रहे सेन्टर को प्रखंड में ही एक जगह किया जा रहा है।अभी पूरे प्रखंड में विभिन्न पंचायतों में नौ व्यक्ति को आइसोलेशन सेंटर पर रखा गया है। आइसोलेशन सेंटर में रखें जाने के 14 दिन के पश्चात घर जाने की अनुमति दी जाएगी। उच्च विद्यालय में तैयारियों का जायजा लेते सीओ ललित कुमार सिंह ने बताया कि दूसरे राज्यों से पैदल या साइकिल समेत किसी भी सवारी से आये लोगों का पीएचसी मशरक में जांच से स्वास्थ्य जांच और थर्मल स्क्रीनिंग पावर मशीन से जांच किया जायेगा। फिर उन्हें रखकर चौदह दिनों तक उनकेे स्वास्थ्य पर नजर रखी जाएगी। वही प्रखंड स्तर पर बनें सेन्टर पर दो सौ लोगों के रहने की समुचित व्यवस्था की गई है जहां खाना,रहना और शौचालय की समुचित व्यवस्था की गई है जो एकदम निःशुल्क हैं। यहां सुरक्षा और स्वास्थ्य जांच की बेहतर व्यवस्था की जा रही है।
Comments
Post a Comment