बाइक के धक्के से महिला की मौत,मचा कोहराम* छपरा-मुजफ्फरपुर एनएच 722 पर समस्तपुरा के समीप बाइक के धक्के से एक

* वृद्ध महिला की मौत हो गई मृतका शैल कुमारी कुंवर(75) भेल्दी थाने के समस्तपुरा गांव की बतायी जाती है घटना मंगलवार की रात घटित हुई मिली जानकारी के अनुसार वृद्ध महिला शैलकुमारी कुंवर शौच कर अपने घर लौट रही थी तभी एनएच 722 पर समस्तपुरा के समीप एक बाइक के धक्के से उसकी मौत मौके पर ही हो गई घटना की सूचना मिलते ही भेल्दी पुलिस मौके पर पहुंच मामले की छानबीन में जुट गई मौके पर जुटी भीड़ का कहना था कि लाकडाउन में भी छपरा-मुजफ्फरपुर एनएच 722 पर वाहनों व बाइकों का परिचालन जारी हैं लाकडाउन में बाइक नहीं चलते तो आज महिला की मौत नहीं होती महिला की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया मां की मौत के बाद पुत्र रामजन्म महतो,राजबल्लभ महतो,बब्लू महतो ,सर्वा महतो,उपेन्द्र महतो,राकेश महतो, बच्चालाल महतो पुत्री बबीता,नवलाखो,रामसखी कुमारी का रोते-रोते बुरा हाल है मृतका शैलकुमारी कुंवर के पति शिवजी महतो की भी मौत सालों पहले सड़क हादसे में हो गई थी इस घटना से गांव वाले में भी काफी मर्माहत हैं।

Comments

Popular posts from this blog

नहीं रहीं भारत रत्न लता मंगेशकर : 2 दिन का राष्ट्रीय शोक, तिरंगा आधा झुका रहेगा Nahi rahe Bharat ratn lata mangeshkar , lata mangeshkar jee nahi ab

यदुवंशी टी-20 क्रिकेट उद्घाटन मैच में मशरक को गमरिहिया ने हराया | मशरक प्रखंड के गोढना खेल स्टेडियम में यदुवंशी क्रिकेट क्लब द्वारा टी-20 क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया।

आज दिन में पंचायत के अटौली गाँव में बजरंग क्रिकेट मैच के उद्धघाटन कार्यक्रम में भावी मुखिया प्रत्यासी कुँज मेगा मार्ट पप्पू सिंह शामिल हुए। साथ ही बच्चो को उत्साह भी दिलाये।