बिजली के मामले में हाजीपुर पर निर्भरता हुई समाप्त, सोनपुर और जैतिया जुड़े शी

*तलपुर पावर सब स्टेशन से*
🟥🟥🟥🟥🟥🟥🟥🟥🟥🟥
*सांसद रुडी की पहल पर एक वर्ष पूर्व शुरू हुआ था काम*

 विकास में बिजली की महती भूमिका है। इससे न केवल जनमानस का जीवन बेहतर होता है बल्कि उद्योग-धंधो के साथ-साथ कृषि का भी विकास होता है। सारणवासियों की प्रगति और सारण के विकास को कृत संकल्पित सांसद राजीव प्रताप रुडी का यह सूत्र सारण के विकास को आगे बढ़ा रहा है। इसी के तहत सांसद के प्रयास से अब सोनपुर के लिए 8 मेगावाट की गुणवत्तापूर्ण निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित कर दी गई है। सोनपुर और जैतिया पावर सब स्टेशन के उपभोक्ताओं की हाजीपुर के विद्युत आपूर्ति पर निर्भर रहने की बाध्यता अब समाप्त हो गई है। हाजीपुर से मिलने वाली बिजली की आपूर्ति बाधित होने पर त्वरित रूप से शीतलपुर ग्रिड से विद्युत आपूर्ति चालू करने की व्यवस्था कायम कर दी गई है। विदित हो कि पहले सोनपुर को विद्युत आपूर्ति हाजीपुर के माध्यम से की जाती थी जिससे कभी विद्युत की आपूर्ति बंद हो जाती थी तब इसको ठीक करने में परेशानी के साथ-साथ अधिक समय भी लगता था।विद्युत आपूति की समस्या से विकास कार्यों में कोई अवरोध उत्पन्न न हो और क्षेत्रीय जनता को इसके कारण कोई परेशानी न हो इसके लिए सांसद ने सोनपुर में गुणवत्तापूर्ण निर्बाध विद्युत की आपूर्ति के लिए शीतलपुर से बिजली की आपूर्ति सुनिश्चित करने की पहल की। रुडी ने ऊर्जा विभाग के प्रधान सचिव श्री प्रत्यय अमृत से बातकर 30 किलोमीटर लंबी 33 केवी की लाइन का निर्माण करवाया साथ ही, पावर सब स्टेशन में अतिरिक्त 50 एमवीए का ट्रांसफर्मर भी लगवाया। समय-समय पर सांसद रुडी स्वयं इस कार्य का निरीक्षण भी करते रहे और अधिकारियों को दिशा निर्देश भी देते रहे। लगभग एक वर्ष की अवधि के पश्चात यह लाइन अब शुरू हो गई है। बता दें कि उत्तर बिहार का सबसे अधिक बिजली की खपत वाला क्षेत्र सारण ही है जहां 185 मेगावाट बिजली की खपत होती है। छपरा मे कुल 7000 किलोमीटर एलटी लाइन है। छपरा में अभी तक 40 विद्युत सब स्टेशन स्थापित हो चुके है और 10 निर्माणाधीन है।सांसद रुडी ने बताया कि वर्तमान की विकट परिस्थितियों में इस कार्य को पूरा करने का श्रेय ऊर्जा विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत के नेतृत्व में बिजली विभाग के अधीक्षण अभियंता विवेकान्द और कर्मियों के अथक परिश्रम को जाता है। उन्होंने कहा कि अब शीतलपुर और जैतिया पावर सब स्टेशन से बिजली मिलने से यहां के निवासियों को काफी लाभ होगा। इससे अब न केवल हाजीपुर पर निर्भरता कम होगी बल्कि क्षेत्रीय जनता को गुणवतापूर्ण बिजली की आपूर्ति भी होगी जिससे क्षेत्र के विकास को एक नया आयाम मिलेगा।

Comments

Popular posts from this blog

नहीं रहीं भारत रत्न लता मंगेशकर : 2 दिन का राष्ट्रीय शोक, तिरंगा आधा झुका रहेगा Nahi rahe Bharat ratn lata mangeshkar , lata mangeshkar jee nahi ab

यदुवंशी टी-20 क्रिकेट उद्घाटन मैच में मशरक को गमरिहिया ने हराया | मशरक प्रखंड के गोढना खेल स्टेडियम में यदुवंशी क्रिकेट क्लब द्वारा टी-20 क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया।

आज दिन में पंचायत के अटौली गाँव में बजरंग क्रिकेट मैच के उद्धघाटन कार्यक्रम में भावी मुखिया प्रत्यासी कुँज मेगा मार्ट पप्पू सिंह शामिल हुए। साथ ही बच्चो को उत्साह भी दिलाये।