जानिए कौन है बिहार का पेशेंट नम्बर 31, जिसने अकेले 83 लोगों को बनाया COVID-19 पॉजिटिव 🛑🔘🛑🛑🔘🛑🔘🛑🔘🔘


जमालपुर (Jamalpur) के वलीपुर मुहल्ले (Valipur locality) में रहने वाले इस 60 साल के वृद्ध की एक लापरवाही आज चर्चा का विषय बना हुआ है. बिहार में अभी तक पाए गए कुल कोरोना पॉजिटिव की संख्या का लगभग एक चौथाई हिस्से को पॉजिटिव बनाने में अकेले इस वृद्ध का योगदान है


पटना. पेशेंट नम्बर 31 के नाम सुनते ही लोगों में सिहरन दौड़ जाती है. दक्षिण कोरिया की इस 31 नंबर पेशेंट ने पूरी दुनिया मे हड़कंप मचा दिया था. सिर्फ इस एक संक्रमित मरीज ने दक्षिण कोरिया में 4800 लोगों को कोरोना पॉजिटिव (Corona positive) बनाया था. सियोल की इस महिला को अस्पताल में बेड नम्बर 31 मिला था जिसके बाद पूरी दुनिया में यह पेशेंट नम्बर 31 के नाम से जानी गई. इसी तरह बिहार में अबतक आये मामले में भी एक ऐसा शख्स सामने आया है जिसको बिहार का पेशेंट नम्बर 31 बताया जा रहा है.
🔘🔴🔘🔴🔘🔴🔘🔴🔘🔴
जमालपुर (Jamalpur) के वलीपुर मुहल्ले (Valipur locality) में रहने वाले इस 60 साल के वृद्ध की एक लापरवाही आज चर्चा का विषय बना हुआ है. बिहार में अभी तक पाए गए कुल कोरोना पॉजिटिव की संख्या का लगभग एक चौथाई हिस्से को पॉजिटिव बनाने में अकेले इस वृद्ध का योगदान है. इस वृद्ध व्यक्ति की बीमारी को छुपाने के कारण आज 83 लोग पॉजिटिव हो चुके है. मुंगेर सिविल सर्जन डॉ. पुरूषोत्तम कुमार के मुताबिक, अगर इन्होंने बाहर से आने की बात नहीं छुपाई होती तो मुंगेर का आंकड़ा आज इतना नही होता. डॉ. पुरुषोत्तम के मुताबिक, मुंगेर के 93 पॉजिटिव में लगभग 80 फीसदी का कारण वही वृद्ध है.
🛑🛑🛑🛑🛑🛑🛑🛑🛑🛑

जमालपुर का यह शख्स तबलिकी जमात में हुआ था शामिल

जमालपुर का 60 साल का यह वृद्ध दिल्ली के निजमुद्दीन में हुए तबलीगी जमात के सम्मेलन में शामिल हुआ था. दिल्ली से लौटने के बाद नालन्दा होते हुए मुंगेर वापस आया था. यहां पहुचने के बाद जमात में शामिल होने की बात छुपाई. जब नालन्दा में कोरोना के पॉजिटिव मरीज मिलने शुरू हुए और प्रशासन ने जांच का दायरा बढ़ाया तो पता चला कि नालन्दा के साथ मुंगेर जमालपुर का भी व्यक्ति जमात के सम्मेलन में शामिल था. मुंगेर से उस वृद्ध को पकड़ा गया. जबतक इस वृद्ध की जानकारी मिली तबतक पिछले 8 से 10 दिनों में जमालपुर में बीमारी फैला चुकी थी.
🔺🔺🔺🔺🔺🔺🔺🔺🔺🔺
जनिए शख्स ने कैसे बनाया जमालपुर को रेड जोन 

प्रशासन को जानकारी मिलने के बाद 60 साल के वृद्ध सख्स को 12 अप्रैल को इसके सैम्पल लिए गए और क्वारेंटाइन किया गया. मुंगेर के सिविल सर्जन डॉ. पुरुषोत्तम कुमार ने चर्चा करते हुए बताया कि 15 अप्रैल को पॉजिटिव होने की रिपोर्ट आई. अगले दिन पूरे परिवार की जांच की गई जिसमें परिवार के 9 लोग पॉजिटिव पाए गए. 16 अप्रैल तक परिवार के 12 लोगो की पॉजिटिव होने की पुष्टि हो गई. 21 अप्रैल 7 लोग संक्रमित हुए, जबकि 24 अप्रैल को एक ही दिन 30 लोगों को कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई, जो सभी इस वृद्ध के चेन के बताए गए. 26 अप्रैल को पॉजिटिव पाए गए 3 लोग भी इसी संपर्क के सामने आए. सिविक सर्जन के मुताबिक, अभी अच्छी बात है कि अबतक 11 लीग ठीक हो चुके है.अभी 200 और लोगों का रिपोर्ट आना बाकी है जिसमे संख्या और बढ़ सकती है

Comments

Popular posts from this blog

नहीं रहीं भारत रत्न लता मंगेशकर : 2 दिन का राष्ट्रीय शोक, तिरंगा आधा झुका रहेगा Nahi rahe Bharat ratn lata mangeshkar , lata mangeshkar jee nahi ab

यदुवंशी टी-20 क्रिकेट उद्घाटन मैच में मशरक को गमरिहिया ने हराया | मशरक प्रखंड के गोढना खेल स्टेडियम में यदुवंशी क्रिकेट क्लब द्वारा टी-20 क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया।

आज दिन में पंचायत के अटौली गाँव में बजरंग क्रिकेट मैच के उद्धघाटन कार्यक्रम में भावी मुखिया प्रत्यासी कुँज मेगा मार्ट पप्पू सिंह शामिल हुए। साथ ही बच्चो को उत्साह भी दिलाये।