पूर्व मुखिया एवं भाजपा नेता रणवीर राज ने नेत्रहीन को राशन सामग्री दिया ✅✅✅✅✅✅
😷😷😷😷😷😷
मशरक प्रखंड अंतर्गत कवलपुरा गांव के पूर्व मुखिया एवं सारण जिला के भाजपा कार्य समिति सदस्य रणवीर राज के द्वारा कवलपुरा मठिया निवासी नेत्रहीन विक्की कुमार पुत्र राजबहादुर साह के परिवार को खाने पीने का राशन सामग्री दिया गया। रणवीर राज ने कहा कि संकट के इस भीषण समय में हम सब भाजपा कार्यकर्ता जनता के साथ खड़े है और किसी को भी भूखा न रहने देने के लिए कृत संकल्पित है। रणवीर राज ने सबसे लॉक डाउन नियम का पालन ईमानदारी से करने का आग्रह करते हुए अपने अपने घरों में रहने की अपील भी की जिस से की हम जल्द से जल्द कोरोना महामारी पर विजय पा सके।

Comments
Post a Comment