एकमा नगर पंचायत का चारों सीमा किया गया सील दाउदपुर थाना क्षेत्र के सरयूपार गांव मे मिला कोरोना मरीज मिलने को लेकर एकमा
नगर पंचायत के चारों तरफ कि सीमा सील कर दी गई है। वहीं नगर पंचायत के ब्लॉक रोड स्थित सरयूपार गांव के विभिन्न दुकानों को कार्यपालक पदाधिकारी सुनील कुमार सीओ सुशील कुमार मिश्रा बीडीओ डाँ कुण्दन कुमार ने पहुंचकर दुकानों को बंद कराई साथ ही कहा कि आपलोगों अगले आदेश तक दुकान बंद रहेगी ।अगर नियम का अहवेलना किया तो कठोर कार्रवाई कि जाएगी ।
Comments
Post a Comment