स्वक्षाग्रहीयों ने बीडीओ पर लगाया आरोप* *दिया थानाध्यक्ष को आवेदन*
*
✝️🟥🟦✝️🟥🟦✝️🟥🟦✝️
इसुआपुर प्रखण्ड के लोहिया स्वक्षता मिशन के स्वक्षाग्रहीयों ने बीडीओ नीलिमा सहाय पर कई गम्भीर आरोप लगाते हुए थानाध्यक्ष अशोक कुमार दास को प्राथमिकी दर्ज करने हेतु आवेदन दिया है .लिखित आवेदन में स्वक्षाग्रही निकेश मांझी तथा रंजन नट ने बीडीओ पर कई गम्भीर आरोपों के साथ प्रति शौचालय एक हज्जार रुपया कमीशन की मांग करने का आरोप भी लगाया है .कमीशन नहीं देने तथा उसका बिरोध करने पर बीडीओ द्वारा उनलोगों को प्रताड़ित किया जाता है गाली गलौज की जाती है तथा फठा से मारने की बात भी बीडीओ करती हैं.साथ ही चोरी में फंसा देने की धमकी भी देतीं हैं .सरकारी गाड़ी रहते हुए बीडीओ भाड़े के स्कोर्पियो पर बीडीओ का बोर्ड लगाकर चलती हैं जिससे सरकारी राजस्व का नुकसान होता है .इस बाबत पूछे जाने पर थानाध्यक्ष अशोक कुमार दास ने बताया कि आवेदन तो उन्हें मिला है .सत्यता की जांच की जा रही है .
✝️🟥🟦✝️🟥🟦✝️🟥🟦✝️
इसुआपुर प्रखण्ड के लोहिया स्वक्षता मिशन के स्वक्षाग्रहीयों ने बीडीओ नीलिमा सहाय पर कई गम्भीर आरोप लगाते हुए थानाध्यक्ष अशोक कुमार दास को प्राथमिकी दर्ज करने हेतु आवेदन दिया है .लिखित आवेदन में स्वक्षाग्रही निकेश मांझी तथा रंजन नट ने बीडीओ पर कई गम्भीर आरोपों के साथ प्रति शौचालय एक हज्जार रुपया कमीशन की मांग करने का आरोप भी लगाया है .कमीशन नहीं देने तथा उसका बिरोध करने पर बीडीओ द्वारा उनलोगों को प्रताड़ित किया जाता है गाली गलौज की जाती है तथा फठा से मारने की बात भी बीडीओ करती हैं.साथ ही चोरी में फंसा देने की धमकी भी देतीं हैं .सरकारी गाड़ी रहते हुए बीडीओ भाड़े के स्कोर्पियो पर बीडीओ का बोर्ड लगाकर चलती हैं जिससे सरकारी राजस्व का नुकसान होता है .इस बाबत पूछे जाने पर थानाध्यक्ष अशोक कुमार दास ने बताया कि आवेदन तो उन्हें मिला है .सत्यता की जांच की जा रही है .
Comments
Post a Comment