शोक-सभा में शामिल होने जा रहे माँ-बेटे सड़क दुर्घटना में घायल*
*
तरैया थाना क्षेत्र के पचभिण्डा गाँव में तरैया-मढ़ौरा मुख्य सड़क एसएच 73 पर शोक सभा मे शामिल होने जा रहे माँ-बेटे सड़क दुर्घटना में घायल हो गये है।घायल हाजीपुर निवासी मनोज कुमार एवं उसकी मीरा पांडेय है।युवक अपनी माँ को बाइक से हाजीपुर से लेकर दिघवा-दुबौली अपने मामी के निधन पर शोकाकुल परिवार से मिलने जा रहा था।तभी पचभिण्डा गाँव में रोड ब्रेकर के समीप सड़क दुर्घटना में दोनों घायल हो गये।घायल को स्थानीय पुलिस रेफरल अस्पताल पहुँचाया जहाँ दोनों का प्राथमिक उपचार किया गया।
तरैया थाना क्षेत्र के पचभिण्डा गाँव में तरैया-मढ़ौरा मुख्य सड़क एसएच 73 पर शोक सभा मे शामिल होने जा रहे माँ-बेटे सड़क दुर्घटना में घायल हो गये है।घायल हाजीपुर निवासी मनोज कुमार एवं उसकी मीरा पांडेय है।युवक अपनी माँ को बाइक से हाजीपुर से लेकर दिघवा-दुबौली अपने मामी के निधन पर शोकाकुल परिवार से मिलने जा रहा था।तभी पचभिण्डा गाँव में रोड ब्रेकर के समीप सड़क दुर्घटना में दोनों घायल हो गये।घायल को स्थानीय पुलिस रेफरल अस्पताल पहुँचाया जहाँ दोनों का प्राथमिक उपचार किया गया।
Comments
Post a Comment