तुफ़ैल खान बने भारतीय मानवाधिकार एसोसियेशन के अल्पसंख्यक प्रमुख ✅✅✅✅✅✅
छपरा भारतीय मानवाधिकार एसोसियेशन के सारण ज़िला अल्पसंख्यक प्रमुख के पद पर बनियापुर हरपुर कराह निवासी पूर्व मुखिया सह पैक्स अध्यक्ष तुफ़ैल खान को।तीसरी बारउनके समाज के प्रति सराहनीय कार्य और योग्यता को देखते हुए मनोनीत किया गया। मनोनीत होने पर।पूर्व मुखिया सह पैक्स अध्यक्ष तुफ़ैल खान ने कहा की जो जिम्मेदारी मुझे। दी गई है उसे ईमादारी पूर्वक समाज की सेवा करते हुए समाज के हित और मानवाधिकार की लड़ाई लड़ता रहूँगा और अपने जिम्मेदारी पर खड़ा उतरूंगा तुफ़ैल खान। युवा अवस्था से ही समाज सेवा से जुड़े हुए हैं। और कई राजनीतिक पार्टी के वरीय पदाधिकारी के पदों पर रहे हैं उनके अल्पसंख्यक जिला प्रमुख के पद पर मनोनीत होने पर बधाई देने वालो में मुख्यरूप से सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल,बनियापुर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक तारकेश्वर सिंह ,भाजपा जिला महामंत्री श्याम बिहारी सिंह, जिला मीडिया प्रभारी त्रिभुवन तिवारी, सारण जिला कार्य समिति सदस्य रणवीर राज एवं राममनोहर सिंह उर्फ लड्डू सिंह,भाजपा नेता प्रमोद सिंह, ज़िला पार्षद पति जनाब परवेज़ अख्तर, पूर्व ज़िला पार्षद कन्हैया यादव जदयू, नेता अशरफ खान वरीय जदयू नेता सद्दाम हुसैन उप मुखिया मनमन त्रिपाठी युवा नेता सुमित कुमार गुप्ता समाजसेवी सोनू सिंह नुरैश अहमद नैमुद्दीन खान राम कुमार आदि ने दिया।

Comments
Post a Comment