सड़क दुर्घटना में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत* नगरा ओपी
* थाना क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय कादीपुर गांव के समीप छपरा मसरख मुख्य पथ पर मंगलवार की देर संध्या एक तेज रफ्तार डस्टर कार की चपेट में आने से 28 वर्षीय युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया जिसका इलाज के दौरान छपरा में मौत हो गई। उक्त युवक नगरा गांव निवासी जनार्धन साह का पुत्र चन्द्रन कुमार साह बताया जाता है।मौत की खबर मिलते ही घर मे कोहराम मच गया।घर मे परिजनों का रो - रोकर बुरा हाल है। परिजनों ने बताया कि एक मात्र कमाऊ लड़का था जो की मजदूरी करके घर किसी भी तरह से चलाता था।तीन वर्ष पहले युवक की शादी हुई थी जो कि एक वर्षीय बेटी तथा एक बेटा भी है।अपने घर पर परिवार के साथ रहकर कमाकर घर चलाता था। घटना की सूचना पाकर नगरा ओपी थानाध्यक्ष कुंजबिहारी राय व खैरा थानाध्यक्ष मिथलेश प्रसाद सिंह अपने दल बल के साथ पहुचकर डस्टर कार को जब्त कर थाना ले गए व चालक को अपने हिरासत में लेते हुए जांच पड़ताल में जुट गए। बताया जाता है कि उक्त युवक सड़क स्थित अपने घर के पास खड़ा था तभी तेज रफ्तार डस्टर कार ने अनियंत्रित होकर धक्का मार दिया। जिससे पिता व पुत्री दोनों गम्भीर रूप से घायल हो गए पिता की इलाज के दौरान मौत हो गई तथा पुत्री का छपरा इलाज चल रहा है।
Comments
Post a Comment