*भारतीय स्वाभिमान मंच द्वारा सेहरी और इफ्तार की सामग्री घर घर पहुँचाने का चलाया जा रहा है अभियान*
भारतीय स्वाभिमान मंच के द्वारा लॉक डाउन के मद्देनजर रोजादारों के बीच सेहरी और अफ्तार की सामग्री घर घर पहुँचाने का अभियान चलाया रहा है। चूंकि रोजमर्रा उपयोग में आने वाले खाद्य पदार्थो के अलावा इस महीने में अफतार के लिये फल वगैरह की भी आवश्यकता होती है।अतः उसकी भी आपूर्ति मच के कार्यकर्ता कर रहे हैं। पूरी तरह सोसल डिस्टेंसिग को अमल में लाने की हिदायत के साथ यह अभियान चल रहा है, जो पूरे एक माह चलेगा। संतोष की बात यह है कि उनके इस अभियान में गैरमुस्लिम समुदाय के लोग भी बढ़ चढ़ के हिस्सा ले रहे हैं और मानवता एंव कौमी एकता का मिसाल पेशा कर रहे हैं। पहले यह होता था कि दिन भर रोजा रहने के बाद रोजादार एक साथ बैठ कर अफ्तार किया करते थे।इसमें अफ्तारी का आयोजन किसी व्यक्ति या किसी संगठन के द्वारा किया जता है।या रोजादार अपने घरों से अफ्तार की सामग्री लेकर किसी एक जगह इकट्ठा हो कर रोजा खोलते थे।इसमें किसी गरीब और साधन विहीन रोजेदार भी शामिल हो जाते थे।लेकिन लौक डाउन में ये सभी बन्द हैं।अतः स्वाभिमान मंच के इस अभियान को खास कर गरीबों के लिये बहुत ही सहयोगी माना जा रहा है। पूरा सहयोग अभियान मंच के सचिव मो. असगर अली और कोषाध्यक्ष मुहम्मद सलीम के नेतृत्व में चलाया जा रहा है।सहायता कार्य गुदरी के अलावा रिविलगंज के इर्द गिर्द कई मुहल्लों में चल रहा है। इसमें मुख्य मो० इसलाम, जीतेन्द्र कुमार , मो० फिरोज अन्सारी , राकेश रंजन, एल० डी० राय, म० कयुम अन्सारी, जमील अंसारी, लक्ष्मण कुमार, मो० अजीज अन्सारी, सरताज खाँ, मो० मुश्ताक,इमरान खाँ, शादाब मजहरी , सहजाद मजहरी और उमेश यादव ने सहयोग किया।
Comments
Post a Comment