कोरोना को ले ग्रामीण सजग लेकिन पदाधिकारी समेत जनप्रतिनिधी बेपरवाह

*,सूचना के बाद भी नही ली सुध*
🟥🟥✝️🟥✝️🟥✝️🟥✝️🟥
पानापुर थाना क्षेत्र के कई गांवों में अप्रवासी व्यक्तियों कि सूचना देने पर स्थानीय प्रशासन सुधी नही ले रहे हैं। स्थानीय प्रशासन वरीय अधिकारियों के पत्र का हवाला देते हुए जनप्रतिनिधियों को उन्हें क्वारंटाईन करने की बात कह अपना पल्ला झाड़ दे रहे हैं। जिस कारण कोरोना वायरस को लेकर ग्रामीणों में भय व्याप्त हैं। वही भोरहा गांव में मंगलवार की रात हरियाणा से घर आये एक युवक की सूचना पर पूरे गांव में हड़कंप मच गया।ग्रामीण भयभीत हो गये तथा दहशतजदा ग्रामीणों ने बुधवार को स्थानीय थाना, पीएचसी एवं बीडीओ को सूचना देकर उक्त युवक की जांच कराने की मांग की एवं उसे क्वारंटाईन करने को कहा। हालांकि प्रखंड स्तरीय सभी पदाधिकारी अपना पल्ला झाड़ते नजर आये। इस सम्बंध में स्थानीय ग्रामीणों द्वारा एक शिकायत प्रतिवेदन प्रखंड विकास पदाधिकारी को दिया गया हैं। शिकायत प्रतिवेदन में कहा गया है कि पीएचसी में फोन करने के बाद डाक्टर साहब कहते हैं कि मैं क्या करूं।बीडीओ मो०सज्जाद ने बताया कि कोरोना वायरस का संक्रमण रोकने के लिए अन्य प्रदेशों से आनेवाले लोगो की पहचान कर उन्हें क्वारनटाइन केंद्रों पर पहुँचाने की जिम्मेवारी सम्बंधित पंचायत के मुखिया एवं वार्ड सदस्य की होगी। बीडीओ मो.सज्जाद ने राज्य सरकार के प्रधान सचिव के पत्र का हवाला देते हुए प्रखंड के सभी मुखियाओं को इस आशय का पत्र प्रेषित करते हुए कहा है कि बाहर से आनेवाले अप्रवासी मजदूरों एवं अन्य व्यक्तियों की सूची प्रतिदिन स्थानीय थाना एवं प्रखंड कार्यालय को उपलब्ध करायें।
उन्होंने बताया कि बाहर से आनेवाले लोगो के लिए प्रखंड में तीन क्वारनटाइन सेंटर बनाये गए हैं। फिलहाल महम्मपुर सेंटर पर टोटहा जगतपुर गांव के दो युवकों को क्वारनटाइन किया गया है। वही जनप्रतिनिधियों कहना है कि प्रधान सचिव के चिट्ठी में बाहर से आये व्यक्तियों की सूचना एकत्रित कर उन्हें बीडीओ एवं थाना प्रभारी को उपलब्ध कराना है। लेकिन पदाधिकारियों व जनप्रतिनिधियों में सामंजस न होने के कारण ग्रामीण कोरोना को लेकर भयभीत हो रहे हैं।

Comments

Popular posts from this blog

आज दिन में पंचायत के अटौली गाँव में बजरंग क्रिकेट मैच के उद्धघाटन कार्यक्रम में भावी मुखिया प्रत्यासी कुँज मेगा मार्ट पप्पू सिंह शामिल हुए। साथ ही बच्चो को उत्साह भी दिलाये।

नहीं रहीं भारत रत्न लता मंगेशकर : 2 दिन का राष्ट्रीय शोक, तिरंगा आधा झुका रहेगा Nahi rahe Bharat ratn lata mangeshkar , lata mangeshkar jee nahi ab

आपकी इस दुःख की घड़ी में हम सभी गांव वाले आपके साथ हैं नैनी निवासियों ने दिया मानवता का परिचय 18 प्रवासी लोगों का किया गया मेडिकल जांच