साइकिल से 197 घंटे मे 1600 किलोमीटर तय कर,पहुंचा घर* लाॅकडाउन में महाराष्ट्र

* के अहमदनगर में  फंसा दिघवारा नगर पंचायत के वार्ड 6 सैदपुर गांव के राजन रंजन ने साइकिल से 1600 किलोमीटर की दूरी 197 घंटे में तय कर वापस अपने घर पहुंच गया। राजन की इस जुनून भरे कार्य की चर्चा लोगों के जुबान पर है। राजन के द्वारा तय इस सफर में कई जगहों पर जांच की गई लेकिन जब वह छपरा पहुंचा तो छपरा सदर अस्पताल में जाकर अपने स्वास्थ्य का जांच करवाया। जहां चिकित्सकों ने उसे 14 दिनों के लिए क्वारंटाइन में रहने को कहा। राजन अभी अपने  घर में क्वांटराईन है। बतादें कि राजन महाराष्ट्र के अहमदनगर में एक प्राइवेट में कार्यरत था। लाॅकडाउन में कंपनी के बंद होने से वहां रहना मुश्किल हो गया था। 22 मार्च लाॅकडाउन लागु होने के बाद उम्मीद थी कि 14 अप्रैल को यह  समाप्त हो जाएगा। लेकिन तीन मई तक जब  लाॅकडाउन बढ़ा तो महाराष्ट्र जैसे शहर में खाने पीने की समस्या तो हो ही रही थी बावजूद फिर कहीं लाॅकडाउन आगे न बढ जाए और महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के चलते व परिवार वालों के जिद के आगे वह वहां से निकलना ही मुनासिब समझा। अपने कुछ साथियों के साथ वह  साइकिल से अपने गांव दिघवारा जाने की ठानी और 16 अप्रैल को साइकिल की सवारी कर वहां से निकल पड़ा हर रोज लगातार सैकड़ों किलोमीटर  चलकर 24 अप्रैल  शाम तक दिघवारा अपने घर पहुंच गया। इस सफर के दौरान रास्ते में लोगों से भोजन पानी समेत बहुत मदद मिली। बनारस पहुंचने पर युपी के साथियों से उसका साथ छूट गया जिसके बाद अकेले आरा के रास्ते अपने घर पहुंचा। घर पहुंच कर वह काफी खुश है कहा कि कोरोना महामारी के भय से महाराष्ट्र में रह रहें सभी मजदूर डरे हुए हैं और इस समय में वे सभी अपने गांव व परिवार के साथ रहना चाहते हैं बिहार सरकार इस दिशा में सकारात्मक निर्णय लेकर सभी बिहार के मजदूरों को लाने की ब्यवस्था कर दें सभी मजदूरों को काफी सुकून मिलेगा।

Comments

Popular posts from this blog

आज दिन में पंचायत के अटौली गाँव में बजरंग क्रिकेट मैच के उद्धघाटन कार्यक्रम में भावी मुखिया प्रत्यासी कुँज मेगा मार्ट पप्पू सिंह शामिल हुए। साथ ही बच्चो को उत्साह भी दिलाये।

नहीं रहीं भारत रत्न लता मंगेशकर : 2 दिन का राष्ट्रीय शोक, तिरंगा आधा झुका रहेगा Nahi rahe Bharat ratn lata mangeshkar , lata mangeshkar jee nahi ab

आपकी इस दुःख की घड़ी में हम सभी गांव वाले आपके साथ हैं नैनी निवासियों ने दिया मानवता का परिचय 18 प्रवासी लोगों का किया गया मेडिकल जांच