*लोडेड आर्म्स के साथ छः* *अपराधी पुलिस के हत्थे चढ़े* *पुलिस ने वाहन जाँच के क्रम
में*अपराधियों को पकड़ा,लोडेड कट्टा बरामद*
चार बाइक के साथ पकडे़ गए 6 अपराधी ,
सहाजितपुर थाना क्षेत्र के तीन विभिन्न जगहों पर पकड़े गए अपराधियो के निसांनदेही पर जिन्दा गोली देशी कट्टे के साथ छः अपराधियो को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही तीन आपची पैशन प्रो मोटरसाइकिल भी बरामद किया है। घटना के संबंध में थानाध्यक्ष संजय प्रसाद ने बताया कि कोल्हुआ बाजार पर पुलिस वाहन जाँच कर रही थी जहाँ से पुलिस की वाहन देख एक मोटरसाइकिल से दो व्यक्ति भाग रहे थे जहां पुलिस ने पीछा करते दोनों क्रम पीछे पंचमहल्ला गांव तक पहंची पुलिस जहा सूत्रो से मालूम हुआ कि एक बाइक से दो युवक गिर कर जख्मी हो गए। इलाज करा रहे है। जहा पहुंचने पर पिण्डरा के विवेक कुमार सिंह व आदित्य कुमार सिंह आरुआ भगवानपुर जिला सीवान के पास लोडेड कट्टा गोली के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। वही मोहम्मद हुसैन नुरं नगर निवासी से 5000 हजार में बाइक चोरी का खरीदने की बात अपराधियो ने स्वीकारी। सूरज राय मनोपाली रजनीश कुमार नीतीश कुमार सिंह को विभिन्न जगहो से आग्नेयास्त्रों के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है। वही चोरी के तीन बाइक भी अपराधियो के साथ पुलिस बारामद करने में सफल रही है।
चार बाइक के साथ पकडे़ गए 6 अपराधी ,
सहाजितपुर थाना क्षेत्र के तीन विभिन्न जगहों पर पकड़े गए अपराधियो के निसांनदेही पर जिन्दा गोली देशी कट्टे के साथ छः अपराधियो को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही तीन आपची पैशन प्रो मोटरसाइकिल भी बरामद किया है। घटना के संबंध में थानाध्यक्ष संजय प्रसाद ने बताया कि कोल्हुआ बाजार पर पुलिस वाहन जाँच कर रही थी जहाँ से पुलिस की वाहन देख एक मोटरसाइकिल से दो व्यक्ति भाग रहे थे जहां पुलिस ने पीछा करते दोनों क्रम पीछे पंचमहल्ला गांव तक पहंची पुलिस जहा सूत्रो से मालूम हुआ कि एक बाइक से दो युवक गिर कर जख्मी हो गए। इलाज करा रहे है। जहा पहुंचने पर पिण्डरा के विवेक कुमार सिंह व आदित्य कुमार सिंह आरुआ भगवानपुर जिला सीवान के पास लोडेड कट्टा गोली के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। वही मोहम्मद हुसैन नुरं नगर निवासी से 5000 हजार में बाइक चोरी का खरीदने की बात अपराधियो ने स्वीकारी। सूरज राय मनोपाली रजनीश कुमार नीतीश कुमार सिंह को विभिन्न जगहो से आग्नेयास्त्रों के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है। वही चोरी के तीन बाइक भी अपराधियो के साथ पुलिस बारामद करने में सफल रही है।
Comments
Post a Comment