*आपसी रंजिश में मारपीट* मढ़ौरा थाना क्षेत्र के बहुआरापट्टी गांव में आपसी रंजीश
को लेकर मुखिया पुत्र के साथ मारपीट के मामले में मुखिया ने स्थानीय थाने में तीन लोगो के खिलाफ प्राथमिक दर्ज कराया है। दर्ज प्राथमिकी में बहुआरापट्टी के मुखिया मनोज कुमार सिंह ने कहा है कि मंगलवार को मेरा पुत्र नहर के पास खेत में गेंहुं का बोझा बंधवाकर चार पहिया वाहन से घर लौट रहा था कि रास्ते में मेरे ही गांव के रंजय राज ,सुजय कुमार व निर्भय कुमार रास्ते में ईट से रास्ता घेरकर खड़े हो गए। ठोकर देखकर जब चालक गाड़ी को धीरे किया तो खड़े लोग मेरे पुत्र को गाड़ी से बाहर खींचकर फैट व डंडा से मारने लगे। मारपीट के दौरान मेरे पुत्र के गले का चौन व 55 सौ रुपये नकद उसके पॉकेट से निकाल लिया । जब गाड़ी का चालक बीच बचाव करने गया तो उसे भी मारने लगे। बाद में किसी तरह चालक मेरे पुत्र को बेहोशी हालत में गाड़ी में लाद कर मेरे दरवाजे पर लाया ।
Comments
Post a Comment