बिहार : स्वास्थ्य विभाग में निकली बहाली, कल तक है अप्लाई करने का मौका 🟦✝️🟦✝️🟦✝️🟦✝️🟦✝️
सरकारी नौकरी का चाह रखने वाले युवाओं के लिए अच्छी खबर है. स्वास्थ्य विभाग ने नर्स/एएनएम के पदों पर बहाली निकाली थी, जिसके लिए इच्छुक कैंडिडेट 30 अप्रैल तक अप्लाई कर सकते हैं. इसके लिए महिला और पुरुष, दोनों आवेदन कर सकते हैं.
🟥🟥🟥🟥🟥🟥🟥🟥
बता दें कि स्वास्थ विभाग ने नर्स और एएनएम के 865 पदों पर बहाली निकाली थी. जिसके लिए 9 मार्च 2020 से आवेदन प्रक्रिया शुरू की गई थी. लेकिन लॉकडाउन को देखते हुए बाद में इसे बढ़ाकर 9 अप्रैल किया गया. इसके बाद तीसरी बार इस तारीख को बढ़ाकर 30 अप्रैल कर दिया गया है. यानी की इच्छुक कैंडिडेट के पास अप्लाई करने के लिए एक दिन का समय बचा है. कैंडिडेट ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. ज्यादा जानकारी के लिए बिहार स्वास्थ्य विभाग के वेबसाइट पर जाकर जानकारी ली जा सकती है.
🟦🟦🟦🟦🟦🟦🟦🟦
आवेदन कर रहे उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त नर्सिंग ट्रेनिंग संस्थान से 2 साल का फुल टाइम डिप्लोमा (एएनएम ट्रेनिंग) होना आवश्यक है. साथ ही बिहार नर्सेज रजिस्ट्रेशन काउंसिल में रजिस्ट्रेशन भी होना जरूरी है.
किस वर्ग के लिए कितनी सीट-
सामान्य वर्ग - 225 पद, सामान्य वर्ग (महिला) - 122 पद,ईडब्ल्यूएस वर्ग - 61 पद,ईडब्ल्यूएस वर्ग (महिला) - 25 पद,एमबीसी वर्ग - 97 पद, एमबीसी वर्ग (महिला) - 58,ओबीसी वर्ग - 69 पद,ओबीसी वर्ग (महिला) - 35 पद,एससी वर्ग - 86 पद,एससी वर्ग (महिला) - 52 पद,एसटी वर्ग - 6 पद,एसटी वर्ग (महिला) - 3 पद, डब्ल्यूबीसी वर्ग - 26 पद
Comments
Post a Comment