प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत ने कोरोना वायरस को तेजी से फैलने से रोका है .... जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ✝️✝️✝️✝️✝️✝️✝️✝️✝️✝️



जलालपुर| वैश्विक महामारी कोरोना को भारत में तेजी से फैलने से रोकने में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुशल प्रबंधन द्वारा महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है| |इससे इसके प्रसार का दर सीमित रहा है| उक्त बाते महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने  अपने आवास पर कोरोना वारियर्स  व मीडियाकर्मियो को सम्मानित करते हुए एक प्रश्न के उत्तर मे कही |उन्होने बताया कि  प्रधानमंत्री ने जिस तरह से देश मे समय से लॉक डाउन किया| उसके कारण कोरोना भारत में द्वितीय स्टेज तक ही सीमित रहा है| प्रधानमंत्री ने देश को सम्बोधित कर लोगो से घरो मे रहने तथा सोशल डिस्टेंशिंग का पालन करने की  अपील की  कहा कि  कोरोना का एक मात्र इलाज घरो मे रहना है| इस पर पूरा देश एक साथ खड़ा दिखा है|उन्होंने कहा कि डाक्टर नर्स  व पुलिसकर्मियों के सम्मान मे ताली और थाली बजा कर उनका हौसला बढाने की देश वासियो से  पी एम की अपील  पर पूरा देश ताली थाली बजाकर उनका हौसला बढाने में एक जूट दिखा| इसके प्रभाव से कोरोना वारियर्स का मनोबल बढा |वहीं कोरोना  पीड़ितो  को यहां की चिकित्सा व्यवस्था से काफी फायदा पहुंचा है |पूरे विश्व के अन्य देशों की तुलना में भारत में ठीक होने वाले रोगियों की संख्या मे प्रतिदिन बढ़ोतरी हो रही है| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व की प्रशंसा पूरा विश्व कर रहा है |भारत ने जरूरतमंद देशों को दवा का भी निर्यात कर मानवता की सेवा करने में अग्रणी भूमिका निभाई है |यह पूछने पर कि  सरकार बिहार से बाहर लाकडाउन में फंसे मजदूरो व कोटा में फंसे विद्यार्थियों के बारे में क्या कर रही है| इस पर उन्होंने बताया कि बिहार सरकार बेहतर व्यवस्था कर रही है| जिससे प्रभावितों को कोई समस्या नहीं रहेगी|
 मीडिया कर्मियों  के कोरोना से प्रभावित होने पर सरकार क्या कर रही है  जबकि  मीडिया कर्मी अन्य कोरोना  वारियर्स की तरह जान जोखिम में डालकर न्यूज़ का कवर कर रहे हैं| उन्होंने इस बाबत कहा कि भारत सरकार व बिहार सरकार मीडिया कर्मियों के बारे में भी सकारात्मक रुख अपना रही है| मीडिया कर्मियों की कोरोना  से पीड़ित होने पर उन्हें सरकार द्वारा बेहतर चिकित्सा व्यवस्था दी जा रही है |बाद में उन्होंने कोरोना वारियर्स तथा मीडिया कर्मियों को बेहतर न्यूज़ कवरेज के लिए सम्मानित किया |मौके पर उमेश तिवारी,प्रमोद सिग्रीवाल, दिलीप कुमार सिंह, अनिल कुमार सिंह सुबोध दूबे,राजेश तिवारी, विजय कुमार सिंह पंकज सिंह  राहुल कुमार सिंह विजय यादव,अमित गिरी भी थे|

Comments

Popular posts from this blog

नहीं रहीं भारत रत्न लता मंगेशकर : 2 दिन का राष्ट्रीय शोक, तिरंगा आधा झुका रहेगा Nahi rahe Bharat ratn lata mangeshkar , lata mangeshkar jee nahi ab

यदुवंशी टी-20 क्रिकेट उद्घाटन मैच में मशरक को गमरिहिया ने हराया | मशरक प्रखंड के गोढना खेल स्टेडियम में यदुवंशी क्रिकेट क्लब द्वारा टी-20 क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया।

आज दिन में पंचायत के अटौली गाँव में बजरंग क्रिकेट मैच के उद्धघाटन कार्यक्रम में भावी मुखिया प्रत्यासी कुँज मेगा मार्ट पप्पू सिंह शामिल हुए। साथ ही बच्चो को उत्साह भी दिलाये।