*अभिनेता इमफान खान के निधन पर तरैया के कलाकारों ने जताया शोक*
सिनेमा जगत के सुप्रसिद्ध अभिनेता इमरान खान के निधन पर तरैया के कलाकारों ने बुधवार को कुशवाहा मार्केट तरैया में शोक व्यक्त करते हुए भावभीनी श्राद्धाजंली दिया। उक्त मौके पर दूरदर्शन गायक उपेन्द्र कुमार श्रीवास्तव गायक कुमार सत्येन्द्र जीतू ज्वला आदर्श सम्राट धीरज धर्मेंद्र, मूजिक डायरेक्टर मयंक सिंह, साजन दीवाना,करन कुमार, गुंजन राय फिल्म राइटर राजकिशोर साह व अन्य ने उनके तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दिया और शोक व्यक्त किया।
Comments
Post a Comment