Posts

Showing posts from May, 2020

ग्राउंड लेवल पर हंगरी के नागरिक विक्टर का हाल जाना छपरा विधायक और विधान पार्षद ने विक्टर ने कहा मै यहाँ काफी अच्छा महसूस कर रहा हूं यहाँ के लोग काफी अच्छे है*

विदेशी नागरिक विक्टर पर लगातार भ्रामक खबरों पर संज्ञान लेते हुए सदर अस्पताल पहुंचकर विधायक डॉ सी एन गुप्ता और विधान पार्षद डॉ वीरेंद्र नारायण यादव ने हाल जाना। इस दौरान विधायक और विधान पार्षद ने हर पहलू पर खुलकर विक्टर से बात की। इस दौरान विधायक ने बताया कि विक्टर यहाँ के व्यवस्था से काफी खुश है यहाँ तक कि इसके लिए शहर के कुछ युवा, अस्पताल प्रशासन और पुलिस कर्मी इसके भोजन का भरपुर ध्यान रख रहे है। सरकारी सुविधा के अलावे हर प्रकार के भोजन, फल उपलब्ध करवाया जा रहा है। इस दौरान बातचीत के क्रम में विधायक और विधानपार्षद ने बताया कि विक्टर यहाँ के आतिथ्य भाव से काफी खुश है और उसने कहा भी की मुझे कोई दिक्कत नहीं और मै कुशल महसूस कर रहा हूं। विधायक और विधान पार्षद ने विक्टर से कहाकि आप हमारे  अतिथि है और हमारा देश खासकर हमारा क्षेत्र बेहतरीन आतिथ्य के लिए जाना जाता है। आप स्वयं से कही न जाए लॉकडाउन के कारण परेशानी आपको हो रही है, हमारा कर्तव्य है कि आपके मंजिल तक हम सकुशल पहुंचाए जिसपर हमारा प्रयास जारी है, जिस नेक कार्य पर आप निकले है वो जरुर पूरा होगा। विधायक और विधानपार्षद ने कहा कि जिल...

*शिक्षकों को जब नहीं मिला कोरोना सुरक्षा कवचं खुद आपस में चंदा एकत्र कर बांटा कवचं*

एकमा प्रखंड के  बी आर सी कार्यालय पर  कोरोना वारियर्स शिक्षक एवं शिक्षिका के बीच कोरोना रक्षा कवच जैसे मास्क सेनेटाइजर ग्लोब्स साबुन हेण्ड वास आदि सामानों का वितरण प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रतिनिधियों द्वारा बुधवार के दिन वितरण किया गया। शिक्षक संघ के प्रतिनिधियों में  आक्रोश था कि किसी भी सरकारी  पदाधिकारी के द्वारा शिक्षकों कोरोना  वायरस से सुरक्षा हेतु कोई भी सुरक्षा समान आज तक उपलब्ध नहीं कराया गया। जिसे शिक्षकों में काफी आक्रोश व्याप्त है। इस कार्यक्रम में शिक्षक शंकर नाथ सिंह मंटू सिंह सुभाष यादव शत्रुध्न ठाकुर समरेश सिंह अरविंद कुमार आदि शामिल है।

प्रवासियों को अतिथि समझ समुचित व्यवस्था दी जाए: एडीएम

उपसमाहर्ता ने क्वारेंटाइन केन्दो का किया निरीक्षण  प्रवासियों को अतिथि समझ समुचित व्यवस्था दी जाए। उक्त बाते बुधवार को बनियापुर के कोल्हुआ उच्च विधालय स्थित कोरेंटाइन केंद्र का निरीक्षण करते एडीएम ने कही। उपसमाहार्ता डाॅ गगन कुमार ने क्वारंटाइन सेंटर निरीक्षण के दौरान सभी प्रवासियों से व्यवस्था की जायजा लिए। जहां प्रवासियों का आरोप था कि, उन्हें नहाने की बाल्टी अच्छी क्वालिटी की नहीं मिली है। तथा गंजी किसी भी कीट में प्रवासियों को नहीं दिया गया है। जिस पर उपसमाहार्ता ने सीओ स्वामी नाथ राम को तत्काल प्रवासियों के लिए गंजी तथा बच्चों का कपड़ा उपलब्ध कराने सहित समुचित व्यवस्था का निर्देश दिए। उन्होंने ने कहा कि प्रवासियों को अतिथि के रुप में समझ व्यवस्था दी जाए। तथा उन्होंने प्रवासियों से कहा कि आप कल हो कर अपने घर जाए  तथा सरकार के निर्देशों का पालन करें। और स्वास्थ्य रहे। आस पास व् घर के लोगो को संक्रमण से बचने के लिए जागरूक करे। हमलोगों का भी यही कामना रहेगा। वही उन्होंने ने मध्य विद्यालय पिपरा क्वारंटाइन सेंटर के निरीक्षण के दौरान शौचालय की संख्या तथा हैंड पम्प अतिरिक्त लगाने ...

आम आदमी पार्टी ने किया धरना प्रदर्शन

 आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष उमेश्वर सिंह उर्फ मुनि जी ने प्रदेश के आदेशानुसार विभिन्न मांगों को लेकर अपने सहयोगियों के साथ लॉक डाउन का पालन करते हुए जिला मुख्यालय के नजदीक साहेबगंज के गुड़हटी में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान प्रवासी मजदूरों को रोजगार देने, मृतक के आश्रितों को मुआवजा देने, आदि माँगो के समर्थन में दिनभर धरना पर बैठे रहे। धरना प्रदर्शन करने वालो में संगठन के सचिव राजवंशी सिंह, लहलादपुर में अरुण कुमार, बनियापुर भुनेश्वर सिंह, मढ़ौरा रणवीर चैबे, रंजीत प्रसाद यादव, संतोष यादव ,संतोष पासवान, सुशांत सिंह सहित अन्य कार्यकर्ता शामिल थे

मशरक के किशुनपुरा गांव में प्रेस प्रसंग के मामले में चाकूबाजी की घटना में आठ घायल 🟥✝️🟥✝️🟥✝️🟥✝️🟥✝️

Image
मशरक थाना क्षेत्र के किसुनपुरा गांव में बुधवार को लड़की के प्रेम प्रसंग में जमकर मारपीट में आठ व्यक्ति घायल हो जिसमें दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायलावस्था में सदर अस्पताल रेफर कर दिये गये। पीएचसी मशरक में इलाज के दौरान घायल की पहचान पानापुर थाना क्षेत्र के धनौती गांव निवासी देवलाल राय के अठारह वर्षीय पुत्र चंदन कुमार और पचास वर्षीय पत्नी इन्दु देवी के रूप में हुई। वही दूसरे पक्ष की पहचान मशरक थाना क्षेत्र के कवलपुरा पंचायत के किसुनपुरा गांव निवासी छठू राम के बीस वर्षीय पुत्र अमरेश कुमार,जटू राम के सोलह वर्षीय पुत्र चन्दन कुमार,ध्रुप राम की पन्द्रह वर्षीय पुत्री पूजा कुमारी,पहृलाद राम के अठारह वर्षीय पुत्र विकास कुमार,संतोष राम के अठारह वर्षीय पुत्र पंकज कुमार, छठु राम के बाइस वर्षीय पुत्र कमलेश कुमार के रूप में हुई। मामले में किसुनपुरा गांव निवासी घायलों के परिजनों ने बताया कि धनौती निवासी चंदन कुमार का ममहर केशव राय के यहां है । वही वो आकर एक लड़की से प्रेम करता हैं उसी क्रम में बुधवार को गांव आया तो गांव के लड़कों ने उसे समझाने-बुझाने की कोशिश की जिससे युवक ने चाकू निकालकर एकाएक सब पर ...

मशरक प्रखंड कार्यालय परिसर में खुला प्रवासी सहायता सेन्टर ✝️🟥✝️🟥✝️🟥✝️🟥🟥✝️

Image
मशरक प्रखंड में दूसरे राज्यों से आ रहे प्रवासी लोगों के इधर उधर भटकते रहने के मामले को प्रखंड प्रशासन ने गंभीरता से लेते हुए उनकी सहायता करने के लिए प्रखंड कार्यालय परिसर में प्रवासी सहायता सेन्टर का उद्घाटन किया गया।प्रवासी सहायता सेन्टर का उद्घाटन बीडीओ राजीव कुमार सिन्हा ने किया। मौके पर सीओ ललित कुमार सिंह, थानाध्यक्ष रत्नेश कुमार वर्मा मौजूद रहें। मौके पर बीडीओ राजीव कुमार सिन्हा ने कहा कि सरकार के नये नियम के अनुसार प्रखंड क्षेत्र में जितने भी प्रवासी लोग आ रहे हैं वे पहले प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित प्रवासी सहायता सेन्टर पर आयेंगे जहां उनका स्वास्थ्य जांच करके ही प्रखंड स्तर पर खुलें क्वारेंटाइन सेंटर में या उन्हें अपने घरों में होम क्वारेंटाइन किया जायेगा।अब जो भी प्रवासी सूरत, अमदाबाद ,मुंबई, पुणे, गुड़गांव ,दिल्ली, कोलकाता ,बेंगलुरु , फरीदाबाद, गाजियाबाद, नोएडा शहरो से आयेंगे उन्हें ही क्वारेंटाइन सेंटर पर रखा जाएगा और सभी जगहों से आने वालों को स्वास्थ्य जांच कर होम क्वरोंटाईन किया गया| साथ ही प्रखंड स्तर पर खुलें प्रवासी सहायता सेन्टर पर सभी का डांटा जैसे नाम,पता, बैंक खाता,...

रामपुर अटौली पंचायत के डोईला विद्यालय के क्वारेंटाइन सेंटर में रह रहे लोगों को, कुंज मेगा मार्ट व्यस्थापक पप्पू सिंह द्वारा फलों का वितरण किया गया 🛑🟠🛑🟠🛑🟠🛑🟠🛑🟠

Image
इसुआपुर प्रखंड के रामपुर अटौली पंचायत के डोईला प्राथमिक विद्यालय के क्वारेंटाइन सेंटर में रह रहे लोगों को, मशरख स्थित कुंज मेगा मार्ट के व्यवस्थापक एवं रामपुर अटौली पंचायत के भावी मुखिया प्रत्याशी पप्पू सिंह के द्वारा ताजे फलों का वितरण किया गया। पप्पू सिंह ने क्वारेंटाइन सेंटर में रह रहे लोगों के अच्छी सेहत के लिए ईश्वर से कामना की व विद्यालय के क्वारेंटाइन सेंटर में रह रहे लोगों को आगे भी मदद पहुंचाने की बात कही। पप्पू सिंह ने विद्यालय के क्वारेंटाइन सेंटर में रह रहे सभी लोगों को विद्यालय में भी दूसरों से एक मीटर दूर रहने का बात समझाया। व विद्यालय के क्वारेंटाइन सेंटर में दूसरों से बात करते वक्त मास्क लगाने व लगातार साबुन या सैनिटाइजर से हाथ साफ करने की बात कही।

हाइवा की पेड़ से टक्कर में चालक की मौत ✝️🟥✝️🟥✝️🟥✝️🟥✝️🟥

Image
बनियापुर(सारण)। चेतन छपरा -नगरा सड़क मार्ग पर बनियापुर थाना क्षेत्र के खाकी मठिया मिर्जापुर के समीप पेड़ से हाइवा की टक्कड़ में चालक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई।घटना बुधवार को लगभग चार बजे शाम की बताई जा रही है। मृत चालक थाना क्षेत्र के ही हरपुर निवासी 34 वर्षीय मुन्ना सिंह बताया जाता है।प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो चालक हाइवा लेकर नगरा की तरफ जा रहा था।तभी मुख्य सड़क पर बाइक पर सवार दो युवक अचानक सामने आ गये थे। युवकों को बचाने के प्रयास में चालक अनियंत्रित हो गया और हाइवा पेड़ से जा टकराई। सुनसान सड़क पर जोड़दार टक्कड़ की आवाज सुन लोग उस तरफ दौरे पड़े। जहां हाइवा बुरी तरह क्षतिग्रस्त था और चालक का शव हाइवा के गेट में फंस गया था। घटना को देख बाइक सवार भी मौके से फरार हो गया। लोगों ने घटना की जानकारी स्थानीय थाने को दी। घटना के बाद मौके पर सैकड़ो की भीड़ जूट गई। सड़क पर जाम जैसे हालात उतपन्न हो गए।घटना की जानकारी पर मौके पर पहुँचे एसआई अजय कुमार सिंह और एएसआई लक्ष्मण राय पुलिस बल के साथ शव को हाइवा से बाहर निकालने के लिए घण्टो मशक्कत की।जिसके बाद शव को बाहर निकाला गया। एसआई अजय कुमार सिंह ने बताय...

फिर एक बार भगवानपुर (माघर) का मान बढ़ाया

Image
भगवानपुर प्रखंड के साघर गांव निवासी भरत भूषण मिश्रा उर्फ गुड्डू मिश्रा की बेटी अनामिका कुमारी मैट्रिक परीक्षा में 441 अंक लाकर प्रखंड एवं जिले का नाम रोशन की। अनामिका ने अपनी सफलता का श्रेय माता/पिता एवं शिक्षकों को देते हुए कही की अगर दृढ़ संकल्प किया जाय तो किसी भी लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है।वह माघर हाई स्कूल की छात्रा है और साथ ही द्रोण एजुकेशन सेंटर की टॉपर विद्यार्थी बनी और द्रोण एजुकेशन सेंटर के Director अभय सर का नाम रोशन की।   ( द्रोण  एजुकेशन सेंटर  ) भगवानपुर प्रखंड के मलिकपुरा गांव निवासी रोहित सिंह के पुत्र  हिमांशु कुमार मैट्रिक परीक्षा में 408 अंक लाकर प्रखंड एवं जिले का नाम रोशन किया। हिमांशु ने अपनी सफलता का श्रेय माता/पिता एवं शिक्षकों को दिया।वह माघर हाई स्कूल का छात्र है और साथ ही द्रोण एजुकेशन सेंटर के 2nd टॉपर बना और द्रोण एजुकेशन सेंटर के Director अभय सर का नाम रोशन किया   ( द्रोण  एजुकेशन सेंटर  )

सारण की टॉपर बनी रसूलपुर की मुस्कान तो सेंकेंड टॉपर दीपक गिरी व अमित कुमार

मैट्रिक का रिजल्ट जारी कर दिया गया। सारण जिला का रिजल्ट पिछले साल की तुलना में अच्छा रहा। इस बार टॉपर गर्ल्स बनी है। एकमा प्रखंड के रसूलपुर के व्यवसायी के पुत्री मुस्कान गुप्ता डिस्ट्रिक टॉपर बनी है। वह इन्द्रिरा गांधी हाई स्कूल रेवाड़ी की छात्र है। मुस्कान को 465 नंबर मिला है। वहीं सेकंड टॉपर जीएम हाई स्कूल बरदहियां के छात्र ओमप्रकाश गिरी के पुत्र दीपक कुमार गिरी है। उसे 457 अंक हासिल हुआ है। आइएएस बन देश सेवा करने की सपना है मुस्कान की रसूलपुर चट्टी की एक छोटे से व्यवसायी की सुपुत्री मुस्कान गुप्ता ने बिहार बोर्ड की परीक्षा में 93 प्रतिशत अंक लेकर मुस्कान ने जिला व अपने गांव का नाम रौशन की है। मुस्कान आईएएस बनना चाहती है। मुस्कान कहती है कि ट्यूटर उमाशंकर चौबे के निर्देशन में परीक्षा की तैयारी ने उसे इस मुकाम तक पहुंचाया है। 

बिहार 10वीं रिजल्ट जारी होने से पहले सूत्रों ने दी अच्छी खबर, जानकर खिल जाएंगे छात्रों के चेहरे

पास प्रतिशत बेहतर करने के लिए बिहार बोर्ड ने ग्रेस मार्क्स देने की नीति अपना रखी है। इसके मुताबिक अगर कोई स्टूडेंट किसी एक विषय में 8 प्रतिशत या इससे कम नंबर या दो विषयों में 4-4 प्रतिशत व उससे कम नंबर से फेल हो जाता है तो ​उसे ग्रेस नंबर देकर अगली कक्षा में प्रमोट कर दिया जाता है। कुल 15 लाख 29 हजार 393 परीक्षार्थियों ने फार्म भरा था। इनमें सात लाख 83 हजार 034 छात्राएं और सात लाख 46 हजार 359 छात्र शामिल थे। www.hindustan.live or idealnews.live 

Bihar board 10th result 2020: बिहार बोर्ड की मैट्रिक परीक्षा का परिणाम कल दोपहर 12.30 होगा जारी, BSEB के चेयरमैन आनंद किशोर ने दी जानकारी

बिहार बोर्ड से मैट्रिक की परीक्षा देने वाले 15.29 लाख  स्टूडेंट्स के लिए अच्छी खबर है। बिहार स्कूल एजुकेशन बोर्ड (BSEB ) बिहार बोर्ड मैट्रिक के नतीजे कल यानी मंगलवार को घोषित करेगा। बोर्ड कल दोपहर 12:30 बजे वार्षिक माध्यमिक परीक्षा, 2020 के परीक्षाफल की घोषणा करेगा। कोरोना वायरस महामारी के कारण लागू हुए लॉकडाउन की वजह से इस परीक्षाफल की घोषणा के लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन नहीं किया जाएगा। नतीजे ऑनलाइन ही जारी किए जाएंगे।  बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB)  के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बयान जारी कर इसकी जानकारी दी है। बिहार बोर्ड के मैट्रिक के परिणाम BSEB की आधिकारिक वेबसाइट्स http://onlinebseb.in एवं http://biharboardonline.com पर देखा जा सकता है। के अलावा आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान की वेबसाइट  www.livehindustan.com  पर भी चेक कर सकेंगे। 

*छपरा में मिले तीन और कोरोना पाजिटिव, एक की मौत* 🟦🟥🟦🟥🟦🟥🟦🟥🟦🟥

छपरा : जिले में तीन और कोरोना वायरस पॉजिटिव मरीज शनिवार को पाए गए, जबकि जिले के मढौरा थाना क्षेत्र के नेथुआ गांव निवासी 55 वर्षीय श्रीभगवान राय की मौत कोरोना वायरस के कारण हो गयी। पॉजिटिव पाए गए तीनों लोगों में मशरक थाना क्षेत्र के बहरौली गांव निवासी एक 65 वर्षीय वृद्ध तथा नयागांव थाना क्षेत्र के डुमरी बुजुर्ग गांव के 37 वर्षीय महिला और उसकी 12 वर्षीय पुत्री शामिल है । सिविल सर्जन डा माधवेश्वर झा ने बताया कि मसरख थाना क्षेत्र के बहरौली गांव निवासी 65 वर्षीय व्यक्ति कोलकाता से वापस आए थे, जबकि नयागांव थाना क्षेत्र के डुमरी बुजुर्ग गांव निवासी महिला और उसकी पुत्री हरियाणा के गुड़गांव से वापस आयी थी। इन तीनों व्यक्तियों का सैंपल कलेक्शन 20 मई को किया गया था और जांच में इन्हें पॉजिटिव पाया गया है। जबकि नयागांव थाना क्षेत्र के ही बहेरवा गाछी गांव निवासी 21 वर्षीय युवक की दूसरी जांच रिपोर्ट भी पॉजिटिव आयी है। पॉजिटिव पाए गए तीनों व्यक्तियों को सदर अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है। मशरक थाना क्षेत्र के बहरौली गांव निवासी 65 वर्षीय व्यक्ति को सैंपल कलेक्शन करने के बाद सदर अस्पता...

17 दिन में यूपी-बिहार सीमा आपदा राहत केंद्र पहुंचे 20, 000 मजदूर 14 दिन के लिए हुए होम क्वारेंटाइन

लॉकडाउन-4 में मिली छूट के कारण बढ़ रही प्रवासी मजदूरों की संख्या, अधिकारी भी हैं सत शुक्रवार को 1300 प्रावासियों को भेजा गया घर आंदर में गोली मारकर हुई हत्या के मामले में मुखिया सहित तीन नामजद, दो गिरफ्तार 58 प्रवासी मजदूरों को किया गया डिस्चार् रघुनाथपुर में ट्रैक्टर और बाइक की आमने-सामने टक्कर मेंे बाइक पर सवार युवक की गई जान, दो की हालत गंभीर जिले के 6 सरकारी और 4 निजी स्वास्थ्य संस्थान होंगे शामिल, प्रति सप्ताह 800 सैंपल होंगे एकत्रित

ग्रामीण उतरे पुलिस के समर्थन में, आरोपियों को पकड़ा, लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर तीनों से हो रही है पूछताछ

तरैया में बाइकसवार तीन युवकों को चेकपोस्ट पर रोका तो एसआई पर किया हमला, तीनों गिरफ्तार तीनों युवकों की ब्रेथ एआलाइजर मशीन से जांच की गई तो शराब पीने की हुई पुष्टि, एफआईआर दर पानापुर में विवाद में लाठी-डंडे से मारपीट, प्रखंड अध्यक्ष घायल बरेजा में जमीन विवाद में मारपीट, तीन लोग घायल डोरीगंज मे चोरी की सुमो के साथ तीन बदमाश गिरफ्तार मांझी में दो ट्रकों की हुई टक्कर में दोनों वाहन क्षतिग्रस्त, चालक-खलासी घायल धनबाद में कार्यरत एएसआई की मौत, जवानों ने सलामी दी डोरीगंज मे चोरी की सुमो के साथ तीन बदमाश गिरफ्तार कुएं में डूबने से इनई के युवक की मौत, दो दिनों से था लापता गड़खा में चिमनी में काम करने वाले युवक की हत्या कर शव को जलाया, अधजला शव बरामद इलाज कराने गई महिला से नर्सिंग होम के कर्मियों ने छेड़खानी की कोशिश, परिजनों ने किया हंगाम प्रेमी-प्रेमिका घर से भागे बाइक पंचर, दोनों घर गए  बरगद के पेड़ की परिक्रमा कर धागा बांधते हुए पति और पुत्र की लंबी उम्र की प्रार्थना की और सुख-समृद्धि की कामना की 

डाॅ. एस के पांडेय का लायंस क्लब ने किया अभिनंदन

लायंस क्लब के पूर्व प्रांतपाल व उत्तर बिहार के प्रसिद्ध नेत्र चिकित्सक लायन डॉ. एस के पांडेय का अभिनदनं उनकी शादी की वर्षगांठ के मौके पर किया गया। हालांकि इस दौरान लायंस क्लब छपरा के सिटी सदस्यों द्वारा सोशल डिस्टसिें ंग का भी पालन किया गया। संस्था के प्रेसिडेंट लायन आदित्य अग्रवाल एवं अन्य सदस्यों द्वारा डॉ. पांडेय को लायनवाद के क्षेत्र में अह योगदान एवं समाजसेवा में लंब समय स े उत े ्कृष्ठ सेवा कार्यों हतु सम े ्मान पत्र एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। डॉ. एस के पांडेय ने बताया कि वो पिछल 20 े वर्षों स इस संस े ्था स जुड़े े हुए हैं और आज शादी की वर्षगांठ पर अपने ही संस्था के लोगों ने जो यह विशष सम े ्मान प्रदान करने से उन्हें बहेद सुखद अनुभूति हो रही है। उन्होंने सफलता का मूलमंत्र आस्था व समर्पण की भावना के साथ कार्य करने को बताया, उपस्थित सदस्यों द्वारा अधिवक्ता लायन ध्रुव पांडेय को उनकी शादी की सालगिरह एवं व्यवसायी लायन आशीष माहशे्वरी को भी जन्मदिन की बधाई दी गयी। बधाई देनेवालों में स अध े ्यक्ष लायन आदित्य अग्रवाल, सचिव सोनालाल सिंह, कोषाध्यक्ष सह अमनौर के विधानसभा सदस्य लायन...

सोशल ग्रुप के संचालक ने ब्लड दे मरीज को बचाया

अनुभव जिंदगी का सोशल ग्रुप के संचालक मनोज कुमार सिंह ने भगवान बाजार छपरा स्थित डॉ. आरएन चौधरी के क्लिनिक में इलाजरत एक जरूरतमंद को एक यूनिट ब्लड प्रदान कर सच्ची मानवता का परिचय दिया है। बता दें कि पिछलेदिनों सरयू नदी के किनारे मछली पकड़ने के दौरान मिट्टी का चट्टान गिरने सेनीचेदबकर ताजपुरफुलवरिया निवासी राज किशोर साहनी गम्भीर रूप से घायल हो गए थे। जिनमें उनकी कमर और पैर टूट गया था। इलाजरत राजकिशोर की माली हालत बेहद दयनीय बताई जा रही है। उनके ऑपरेशन के लिए आसपास के लोगों ने आर्थिक सहायता भी उपलब्ध कराई है। गरीब मरीज को ब्लड की जरूरत होने की जानकारी मिली तो मनोज सिंह व्यग्र हो गए तथा समाजसेवी कृष्णा सिंह पहलवान के साथ पहुंच कर ब्लड डोनेट किया। जिसका जरूरतमंद मरीज ने आभार प्रकट किया ह

सेमरिया पूर्वी व पश्चिमी समेत अन्य प्रखंडों के क्वारेंटाइन सेंटरोंे पर मुख्यमंत्री का होगा लाइव वेबकास्ट, तैयारी पूरी

डीएम सुब्रत कुमार सेन और एसपी हरकिशोर राय के द्वारा सारण जिला के गड़खा, परसा और रिविलगंज प्रखंड के कई प्रखंड स्तरीय क्वारेंटाइन कैंपों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में डीएम ने कैम्पों में उपलब्ध करायी गयी व्यवस्थाओं को देखा और आवासितों के कमरे में जाकर उनसे बात की और उनकी समस्या के बारे में भी पूछा। डीएम रसोई घर में भी गये और वहां तैयार किये जा रहे भोजन की गुणवत्ता देखी। डीएम के द्वारा कैम्पों में आवासितों की प्रति दिन हेल्थ स्क्रीनिंग कराने का निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी के द्वारा अंचलाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि सभी आवासितों का पंजीकरण कराना और आधार के साथ खाता विवरणी प्राप्त कर उसे आपदा विभाग के पोर्टल पर रजिस्टर काराना सुनिश्चत करें। डीएम के द्वारा क्वारेंटाइन कैम्पों पर कैम्प प्रभारी का नाम, पदनाम और मोबाइल नंबर भी लिखवा देने का निर्देश दिया गया। डीएम और एसपी के द्वारा गड़खा प्रखंड के मध्य विद्यालय चैनपुर भैसवारा, परसा प्रखंड के उच्च विद्यालय सह इंटर कॉलेज परसा और रिविलगंज प्रखंड के राजकीय मध्य विद्यालय सेमरिया पूर्वी का निरीक्षण किया गया और पदाधिकारियों को जरूरी निर...

एक जून से चार एक्सप्रेस ट्रेनों का होगा परिचालन

सिताबदियारा\छपरा | पवन एक्सप्रेस लोकमान्य तिलक से दरभंगा को जाने वाली, साबरमती एक्सप्रेस अहमदाबाद से दरभंगा को जाने वाली ताप्ती-गंगा एक्सप्रेस सूरत से छपरा व सरयू-यमुना एक्सप्रेस अमृतसर से चलकर जयनगर को जाने वाली ट्रेनों का आवागमन एक जून से शुरू हो जाएगा। पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी के जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि इन सभी ट्रेनों के आरक्षण के लिए सभी जिला मुख्यालय के स्टेशनों पर आरक्षित टिकट काउंटर शुरू कर दिया गया है।

सनातन धर्म परिषद सभीको अनन्त शुभकामनायें, जिनका आज जन्मदिन है🌹 🌹*आज का ज्ञान भारती मंगलम् पंचांग व राशिफल🌹

प्रमादी नामाब्द श्री संवत् २०७७, शाकः १९४२ , सौम्यायनं याम्य गोलयोः , वसंत ऋतु ज्येष्ठ मास , शुक्ल पक्ष प्रतिपदा तिथि रात्री ११:३१ तक तत्पश्चात द्वितीया तिथि , शनिवार , रोहिणी नक्षत्र रात्री ४:५३ तक तत्पश्चात मृगशिरा नक्षत्र , अतिगण्ड योग प्रातः ६:४३ तक तत्पश्चात सुकर्मा योग , तत्कालिके किंस्तुघ्न करण । आज का सूर्योदय ५:१९ बजे, सूर्यास्त १८:४१ बजे तदनुसार २३ मई २०२०। आज सूर्य वृष राशि और कृतिका नक्षत्र में रहेंगे तथा चन्द्रमा वृष राशि में रहेंगे। इन दोनों को रोहिणी नक्षत्र का साथ मिलेगा । इनका साथ आपकी राशि पर क्या प्रभाव डालेगा , पढ़ें आजके राशिफल के बारे में...... -------------------------------------------------- 🚩जय जय मां थावेवाली🚩 🚩हर समस्या का निवारण हो सकता है, हमें बताएं-- हम उसे दूर करने का प्रयास करेंगे,  आप को खुशहाल समृद्ध देखना ही मेरा उद्देश्य है। पं युगल वाचस्पति तिवारी रसौली सनातन धर्म परिषद , श्री राम जानकी कुञ्ज  हमारा एक परामर्श आपका भाग्य परिवर्तित कर सकता है ___________  मेष :- स्वास्थ्य का ध्यान रखें और चीज़ों को व्यवस्थित करें। व्यापार में आज अच्छ...

💎💎💎 ⚜🕉⚜ 💎💎💎 🙏ॐ श्रीगणेशाय नम:🙏 🙏शुभप्रभातम् जी🙏

इतिहास की मुख्य घटनाओं सहित पञ्चांग-मुख्यांश ..      📝आज दिनांक 👉          📜 23 मई 2020             शनिवार  🏚नई  दिल्ली अनुसार🏚 🇮🇳शक सम्वत- 1942 🇮🇳विक्रम सम्वत- 2077 🇮🇳मास- ज्येष्ठ 🌓पक्ष- शुक्लपक्ष 🗒तिथि- प्रतिपदा-25:18 तक 🗒पश्चात्- द्वितीया 🌠नक्षत्र- रोहिणी-28:52 तक 🌠पश्चात्- मृगशिरा 💫करण- किन्स्तुघ्ना-11:47 तक 💫पश्चात्- बव. ✨योग- अतिगण्ड-06:34 तक ✨पश्चात्- सुकर्मा 🌅सूर्योदय- 05:26 🌄सूर्यास्त- 19:09 🌙चन्द्रोदय- 05:48 🌛चन्द्रराशि- वृषभ-दिनरात 🌞सूर्यायण- उत्तरायन 🌞गोल- उत्तरगोल 💡अभिजित- 11:50 से 12:45 🤖राहुकाल- 08:52 से 10:35 🎑ऋतु- ग्रीष्म ⏳दिशाशूल- पूर्व ✍विशेष👉 🔅आज शनिवार को 👉 ज्येष्ठ सुदी प्रतिपदा 25:18 तक पश्चात् द्वितीया शुरु , ज्येष्ठ शुक्लपक्ष प्रारम्भ , भावुका करिदिन , करवीर व्रत ( सूर्यपूजा ) , सर्वार्थसिद्धियोग / कार्यसिद्धियोग / अमृतसिद्धियोग सूर्योदय से 28:52 तक , द्विपुष्कर योग 28:52 से , दस दिनात्मक श्रीगंगा दशहरा व्रतारम्भ , श्री गंगा स्तोत्र का नित्य वृद्धि क्रम स...

🌞 ~ आज का हिन्दू पंचांग ~ 🌞 ⛅ दिनांक 23 मई 2020 ⛅ दिन - शनिवार

⛅ विक्रम संवत - 2077 (गुजरात - 2076) ⛅ शक संवत - 1942 ⛅ अयन - उत्तरायण ⛅ ऋतु - ग्रीष्म ⛅ मास - ज्येष्ठ ⛅ पक्ष - शुक्ल  ⛅ तिथि - प्रतिपदा रात्रि 12:17 तक तत्पश्चात द्वितीया ⛅ नक्षत्र - रोहिणी 24 मई प्रातः 04:52  तक तत्पश्चात मॄगशिरा ⛅ योग - अतिगण्ड सुबह 06:36 तक तत्पश्चात सुकर्मा ⛅ राहुकाल - सुबह 09:05 से सुबह 10:44 तक  ⛅ सूर्योदय - 05:59 ⛅ सूर्यास्त - 19:11  ⛅ दिशाशूल - पूर्व दिशा में ⛅ व्रत पर्व विवरण - गंगा दशहरा प्रारंभ  💥 विशेष - प्रतिपदा को कूष्माण्ड(कुम्हड़ा, पेठा) न खाये, क्योंकि यह धन का नाश करने वाला है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)                🌞 ~ हिन्दू पंचांग ~ 🌞 🌷 खाज (Pruritis) 🌷 ➡ पहला प्रयोगः आँवले के 2 ग्राम चूर्ण को 1 लीटर पानी में भिगोकर उसका पानी लगाने से तथा पूरे दिन वही पानी पीने से खाज में लाभ होता है। ➡ दूसरा प्रयोगः सफेद ऊन की राख को गाय के घी में मिलाकर खाज पर लगाने से लाभ होता है। ➡ तीसरा प्रयोगः पुराने खाज (विचिर्चिका) में डामर का लेप उत्तम दवा है। डामर लगाकर पट्टी बाँधकर च...

मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, शिवहर, सीतामढ़ी,

Image
दरभंगा, मधुबनी, रोहतास, गया, पूर्णिया तथा बेगूसराय के जिलाधिकारियों से  क्वॉरेंटिन सेंटरों के अद्यतन स्थिति की जानकारी ली। मुख्यमंत्री को बताया गया कि सेंटर पर कितने कमरे हैं, कितने लोग वहां रह रहे हैं। शौचालय की संख्या, परिसर की समुचित साफ-सफाई, रसोईघर की स्थिति, सीसीटीवी तथा वहां कार्य करनेवाले लोगों की संख्या, स्नानागार, पेयजल की व्यवस्था आदि के संबंध में जानकारी के साथ-साथ मुख्यमंत्री को इन सभी व्यवस्थाओं को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से दिखाया गया। 🟦🟦🟦🟦🟦🟦🟦 मुख्यमंत्री ने क्वॉरेंटिन सेंटरों में रह रहे लोगों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सीधा संवाद किया तथा उनका हाल चाल जाना एवं क्वॉरेंटिन सेंटरों पर उपलब्ध सुविधाओं के बारे में उनकी राय जानी। क्वॉरेंटिन सेंटरों में रह रहे प्रवासियों ने मुख्यमंत्री के निर्देश पर की गयी व्यवस्थाओं को सराहा। सभी ने कहा कि उन्हें किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं है। मुख्यमंत्री ने बेगूसराय के मध्य विद्यालय, मोहनपुर स्थित क्वॉरेंटिन सेंटर पर रांची से आयी प्रवासी महिला से बातचीत के दौरान पूछा कि वो कब आयीं, वहां क्या करती थीं, यहां...

राम जानकी मंदिर के जमीन पर दंबगई से मकान का निर्माण, गांव में हुआ तनाव 🟪🟥🟦🟪🟥🟦🟪🟦🟦🟦

Image
मशरक थाना क्षेत्र के चांद बरवा बाजार पर अवस्थित राम जानकी और भगवान शंकर के मंदिर परिसर में खाली जमीन पर उसी गांव के दबंगों द्वारा कब्जा करने के नियत से मकान का निर्माण किया जा रहा है। जिसे गांव वालों ने रोकने की कोशिश की पर दबंग अपने दबंगई के दम से निर्माण जारी रखा है जिससे गांव में तनाव का माहौल बना हुआ है। मामला है कि चांद बरवा बाजार पर नौ कट्ठा गैर मजूरवा जमीन है जिस तीस साल पहले गांव के ही हरगेन सिंह,नगीना सिंह,राजधर सिंह ने भगवान भोलेनाथ का मंदिर गांव वालों की सहयोग से बनाया था जहां आज दुर्गा पूजा के अवसर पर गांव के युवक दुर्गा पूजा का आयोजन करतें हैं।उसी जमीन पर गांव के ही दबंगों द्वारा मकान दबंगई दिखाते हुए निर्माण कार्य कराया जा रहा है।जिस पर गांव वालों ने रोक लगाने की कोशिश किया पर दबंगों ने हथियार का भय दिखाकर निर्माण कार्य जारी रखा है। मामले में गांव वालों ने सीओ कार्यालय और थाना पुलिस को आवेदन देकर निर्माण कार्य पर रोक लगाकर अतिक्रमण की गयी जमीन को खाली कराने की गुहार लगाई है।

लाक-डाऊन के 61 वें दिन भी लगातार राहत सामग्री बाँटते रहे मुखिया संगम बाबा 🟪✝️🟪✝️🟪✝️🟪✝️✝️✝️

Image
दर्जनों गाँवों में खाद्य सामग्री के हजारों पैकट का किया वितरण  तरैंयाँ/पानापुर/इसुआपुर ( सारण ):- लाक-डाऊन के 61 वें दिन भी लगातार इसुआपुर प्रखंड के मुखिया संगम बाबा अपने आसपास के गाँवों में जरुरतमंद लोगों के बीच घर-घर जाकर राहत सामग्री पहूँचाते रहे । वहीं शुक्रवार को तरैंयाँ विधानसभा के तीनों प्रखण्डों के दर्जनों गाँवों में सुबह से लेकर शाम तक लोगों के बीच खाद्य सामग्री के हजारों पैकेट का वितरण किये । वहीं संगम बाबा ने तरैंयाँ के चैनपुर रामबाग मुसहर-नट टोली, पचभिण्डा, मुरलीपुर, चैनपुर मुस्लिम टोला, शहनवाजपुर व पानापुर के कोंध भगवानपुर, भोरहाँ क्वार्टर बाजार मुस्लिम टोला, फकुली कोईरी टोला और इसुआपुर अगौथर मुस्लिम टोला में जरुरतमंद लोगों के बीच और जरुरतमंद रोजेदारों के बीच आवश्यक खाद्य सामग्री का वितरण किया । मौके पर विभिन्न गाँवों में अर्जुन यादव, मुकेश साह, डा० महम्मद अकिल, चुन्नु अंसारी, सोनू अंसारी, राजू भगत, रंजीतपाल, मंसुर आलम, रुपेश भगत, सत्येंद्र भगत, विवेक भगत, रितेश सिंह, रविकान्त सिंह, अमन शर्मा, कुन्दनकार्तिक, मुकुल, आजाद, महम्मद नाज, बिट्टू सिंह, टुटु सिंह, अंकित सिंह, ...

मशरक में महिलाओं ने सुहाग की सलामती के लिए की बट सावित्री पूजा 🟥🟪🟦🟥🟪🟦🟥🟪🟦🟥

Image
मशरक प्रखंड क्षेत्र में शुक्रवार को महिलाओं ने विभिन्न वट वृक्ष के पास और कुछ महिलाओं ने लाॅक डाउन की वजह से घरों में वट वृक्ष की डाली लगा कर बट सावित्री व्रत का पूजन किया। प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न मंदिर परिसर में स्थित वट वृक्ष में शुक्रवार की सुबह से ही महिलाओं ने धागा लपेट कर वट वृक्ष की पूजा अर्चना किया।वही महिलाओं ने पुजारी की मौजूदगी में बट सावित्री की कथा सुनी। पंडित आचार्य वाचस्पति तिवारी ने बताया कि वट सावित्री व्रत की तीन दिवसीय व्रत व कथा होती है। महिलाएं अपने पति की दीर्घायु व स्वस्थ जीवन जीने की कामना को लेकर वट सावित्री व्रत करती है तथा वट वृक्ष में धागा लपेटने का कार्य करती है।धागा लपेटने के बाद महिलाएं सावित्री व्रत की कथा का श्रवण की। महिलाओं को वट वृक्ष की पूजा के बाद पति को पान व शीतलता के लिए पंखा, वस्त्र आदि की दान की। प्रखंड क्षेत्र के मशरक बड़हिया टोला,गोपालवाडी, मदारपुर, चैनपुर, सोनौली,सेमरी,डोइला, गंगौली, कवलपुरा, बहादुरपुर समेत सभी गांवों में महिलाओं ने शारीरिक दूरी का पालन करते हुए बट सावित्री व्रत की पूजा अर्चना की व पति के दीर्घायु होने की कामना की।

मशरक क्वारेंटाइन सेन्टर फरार हुए तीन व्यक्ति को पुलिस ने पकड़ा 🟪🟪🟪🟪🟪🟪🟪🟪🟪🟪

Image
एकावना गांव के ब्रजेश राय के बीस वर्षीय पुत्र बिटू कुमार, सुनील राय के पच्चीस वर्षीय पुत्र निरज कुमार और विशुनपुरा गांव के स्व रघुनाथ सिंह के पच्चीस वर्षीय पुत्र लालबाबू राय सेन्टर पर से कर्मचारियों से बकझग कर फरार हो गए मशरक प्रखंड के उच्च विद्यालय मशरक में खुले क्वारेंटाइन सेंटर से गुरूवार की मध्य रात्रि में सेन्टर से फरार हो रहें तीन व्यक्ति को बाजार क्षेत्र के डाक-बंगला चौक के पास गिरफ्तार कर लिया। मामले में सीओ ललित कुमार सिंह ने मशरक थाना में तीनों फरार हो रहें व्यक्ति पर प्राथमिक दर्ज कराया। मामले में दिये आवेदन में सीओ ललित कुमार सिंह ने आरोप लगाया है कि एकावना गांव के ब्रजेश राय के बीस वर्षीय पुत्र बिटू कुमार, सुनील राय के पच्चीस वर्षीय पुत्र निरज कुमार और विशुनपुरा गांव के स्व रघुनाथ सिंह के पच्चीस वर्षीय पुत्र लालबाबू राय सेन्टर पर से कर्मचारियों से बकझग कर फरार हो गए और घर के तरफ जाने लगें तो मौके पर सीओ ने दल बल के साथ पहुंचे तो तीनों से रास्ते में पूछताछ करने पर बकझग करने लगें तो उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। मामले में तीनो पर प्राथमिकी दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जां...

सारण जिले में कोरोना मरीजों की संख्या हुई 23 ; पुनः कोरोना के मिले 2 नये मरीज ✝️🟦✝️🟦✝️🟦✝️🟦✝️🟦

सारण जिले में कोरोना मरीजों की संख्या 23 हो चुकी है . दो नये मरीजों में एक नगरा के भीखमपुर से मिला है तथा दूसरा मरीज इसुआपुर से मिला है. इसुआपुर वाला मरीज पूर्व कोरोना पॉजिटिव पाए गए युवक के संपर्क का है, जोकि नेगेटिव हो चुका है. जिसके बाद जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 23 हो गई है. इससे पूर्व तीनों मरीज सारण जिला के सोनपुर क्वॉरेंटाइन सेंटर में भर्ती थे. जिसमें 2 मरीज दिघवारा थाना क्षेत्र निवासी एवं एक मरीज नयागांव थाना क्षेत्र निवासी बताए गए हैं. तीनों युवक हरियाणा के गुरुग्राम से वापस लौटे थे जिन्हें क्वॉरेंटाइन किया जा रहा था. ✝️✝️✝️✝️✝️✝️✝️✝️✝️ विदित हो कि इससे पहले सारण में 10 कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए थे, जिनमें सभी के सभी स्वस्थ होकर अपने घरों को जा चुके हैं. जिससे सारण में कोरोना चेन नहीं बन पाया है. लेकिन प्रवासियों के लौटने के कारण एक बार फिर सारण में मरीजों की संख्या में वृद्धि होने लगी है.

CM नीतीश ने महिला से पूछा-आपका तो 14 दिन होने को है,कोई दिक्कत तो नहीं हुई? अब आप यहीं रहिए, हमारी पूरी शुभकामना है 🟦🟥🟪🟦🟪🟦🟥🟦🟪

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रवासी मजदूरों के लिए बने क्वारंटीन सेंटर का आज अवलोकन कर रहे।सीएम नीतीश वीसी के माध्यम से विभिन्न क्वारांटाइन सेन्टर का जायजा ले रहे थे.वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से नीतीश कुमार क्वारंटीन सेंटर में रह रहे प्रवासी मजदूरों से संवाद किया और जानकारी ली कि कहां कमी है और क्या परेशानी हो रही है. 🟪🟦🟦🟦🟦🟦🟦🟦🟦🟦 नीतीश कुमार क्वारंटीन सेंटर में रह रही एक महिला से पूछा कि आपका तो 14 दिन पूरा हो रहा,कोई परेशानी तो नहीं हुई?इस महिला बोली कि नहीं सर कोई परेशानी नहीं हुई,इस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि चलिए आपको बहुत शुभकामनाएं.....अब आप यहीं रहिए...यहीं रहिए.....। 🟥🟥🟥🟥🟥🟥🟥🟥🟥🟥 दस जिलों के प्रखंड स्तरीय क्वारंटीन सेंटरों की समीक्षा की सीएम नीतीश कुमार आज 10 जिलों के प्रखंड स्तरीय क्वारंटीन सेंटरों की समीक्षा कर रहे थे.ये 10 जिले इस प्रकार हैं -पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, पूर्णिया ,गया ,बेगूसराय, रोहतास, मधुबनी, दरभंगा, सीतामढ़ी और शिवहर।आपदा प्रबंधन विभाग ने इन सभी जिलों के जिलाधिकारियों को 21 मई को हीं निर्देश दिया गया था कि संबंधित जिले के जिलाधिकारी प्रखं...

सीएम नीतीश की प्रवासी मदजूरों से अपील, आप लोग अब बिहार में रहिए, हम भरपूर काम देंगे 🟪🟪🟪🟪🟪🟪🟪🟪🟪🟪🟪

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने क्वॉरेंटाइन केंद्रों का डिजिटल निरीक्षण किया और प्रवासी मजदूरों से संवाद किया. मुख्यमंत्री ने क्वॉरेंटाइन केंद्रों पर दी जा रही सुविधाओं की जानकारी ली और केंद्र का मुआयना किया.  🟦✝️🟦✝️🟦✝️🟦✝️✝️✝️ प्रवासी मजदूरों से सीएम नीतीश की अपील मुख्यमंत्री ने सभी लोगों से अपील की है कि सब लोग क्वॉरेंटाइन सेंटर में रहे यह सब लोगों के हित में है. मुख्यमंत्री ने सभी को निर्देश दिया है की आप तमाम लोग बिहार में रहे सभी को बिहार में ही काम दिया जाएगा. सीएम नीतीश ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि इच्छुक लोगों का जॉब कार्ड बनाएं, सभी को उनके स्किल के अनुरूप रोजगार उपलब्ध कराएं. 🟪🟪🟪🟪🟪🟪🟪🟪🟪🟪 स्किल के अनुसार मिलेगा काम श्रमिकों के स्किल के अनुरूप नए उद्योगों को बढ़ावा दें. पेवर ब्लॉक उद्योग की बिहार में असीम संभावनाएं हैं. जल जीवन हरियाली हर घर पक्की गली नली एवं अन्य योजना के तहत किए गए कार्यों में पेवर ब्लॉक का इस्तेमाल करें. 🟦🟦🟦🟦🟦🟦🟦🟦🟦🟦 मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि महिलाओं को जीविका से जोड़ें ताकि उन्हें रोजगार मिल सके. मुख्यमंत्री ने प...

बिहार सरकार का आदेश, MDM के अनाज का क्वारंटाइन सेंटर में करें उपयोग 🟦🟪✝️🟦🟪✝️🟦🟪✝️🟪

👇👇👇👇     बिहार के सरकारी स्कूलों में MDM  के लिए भंडारित अनाज को अब  क्वारंटाइन सेंटर  में उपयोग किया जाएगा। इस संबंध में शिक्षा विभाग में सभी डीएम और डीईओ को पत्र भेजा है ।शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव ने अपने पत्र में कहा है कि लॉक डाउन से पहले सभी जिलों के विद्यालय में एमडीएम संचालन के लिए खाद्यान्न आवंटित किया गया है। सभी विद्यालयों तक उन खाद्यान्नों का वितरण किया जा चुका है। 🟪🟦🟪🟦🟦🟦🟦🟦🟦✝️  वर्तमान में लॉक डाउन की वजह से मध्यान्ह भोजन योजना का संचालन बंद है एवं एमडीएम योजना के समतुल्य राशि बच्चों के बैंक खाता में भेजी जा रही है। वर्तमान में कई विद्यालयों को कोरेण्टायन सेंटर के रूप में उपयोग किया जा रहा है। जिसमें ठहरने वाले व्यक्तियों के लिए भोजन की व्यवस्था की जा रही है। क्वॉरेंटाइन सेंटर पर विद्यालय में भंडारित खाद्यान्न का उपयोग किया जा सकता है। साथ ही उस प्रखंड के अन्य विद्यालय से भी भंडारित खाद्यान्न सेंटर पर लाकर भोजन बनाने में उपयोग करें। 🟪🟥🟪🟥🟪🟥🟪🟥🟪🟥 अपर मुख्य सचिव ने आदेश दिया है कि विद्यालय संचालन प्रारंभ होने पर सेंटर पर व...

बिहार बोर्ड मैट्रिक का रिजल्ट आज होगा जारी

BSEB की दसवीं की परीक्षा देने वाले 15 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स का इंतजार खत्म होने वाला है. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के मैट्रिक के परिणाम आज जारी किए जा सकते हैं. बता दें कि, पिछले 2 दिनों से मैट्रिक रिजल्ट को लेकर परीक्षार्थी और उनके अभिभावक इंतजार कर रहे हैं.  बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.biharboardonline.bihar.gov.in या www.biharboard.ac.in पर जारी किया जा सकता है. इसके साथ ही बोर्ड इस साल कोरोना वायरस के बीच दसवीं और बारहवीं के नतीजों का ऐलान करने वाला देश का पहला बोर्ड बन जाएगा.

आज क्वारंटाइन सेंटर की समीक्षा करेंगे सीएम नीतीश, दस जिलों को चुना है

बिहार में फ़ैल रहे कोरोना वायरस को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार चिंतित दिखाई दे रहे हैं. इसके चलते उन्होंने गुरुवार को बड़ा फैसला लिया. उन्होंने कहा है कि अब पल्स पोलियो की तरह प्रवासी मजदूरों का डोर टू डोर स्क्रीनिंग होगा. इसके साथ ही आज नीतीश कुमार दस जिलों के प्रखंडों के क्वारंटाइन सेंटर की समीक्षा करेंगे. सीएम नीतीश कुमार आज 10 जिलों के प्रखंड स्तरीय क्वारंटीन सेंटरों की समीक्षा करेंगे. यह 10 जिले इस प्रकार हैं: पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, पूर्णिया ,गया ,बेगूसराय, रोहतास, मधुबनी, दरभंगा, सीतामढ़ी और शिवहर.इन सभी जिलों के जिलाधिकारियों को निर्देश दिया गया है की संबंधित जिले के जिलाधिकारी प्रखंड स्तरीय क्वारंटीन सेंटरों की समीक्षा हेतु लैपटॉप और इंटरनेट कनेक्शन की व्यवस्था सुनिश्चित करें ताकि वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सीएम नीतीश कुमार प्रखंड स्तरीय क्वारंटीन सेंटरों की समीक्षा कर सकें.

बिहार पुलिस मुख्यालय की बड़ी पहल, सिपाही या पुलिस अधिकारी कोई भी गड़बड़ करे तो इस व्हाट्सएप नंबर पर भेजें शिकायत,तत्काल लेंगे एक्शन

Image
🙏🟦🙏🟦🙏🟦🙏🟦🙏🟦 बिहार पुलिस मुख्यालय ने व्हाट्सएप नंबर 94316 02301 जारी किया है । इस नंबर पर आप किसी भी पुलिसकर्मी के खिलाफ साक्ष्य के साथ शिकायत कर सकते हैं। बिहार पुलिस मुख्यालय ने कहा है कि अगर किसी पुलिसकर्मी के खिलाफ कोई शिकायत हो, जैसे उनके अपराधियों से मिलीभगत, जनता के साथ दुर्व्यवहार, अनुसंधान में निजी लाभ के लिए गड़बड़ी करना, शराब माफियाओं से मिलीभगत या अन्य कोई शिकायत हो तो 22 तारीख से 31 तारीख यानी 10 दिनों के भीतर सबूत के साथ इस फोन नंबर पर सुबह 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक व्हाट्सएप करें     बिहार पुलिस मुख्यालय ने बड़ी पहल की है। डीजीपी के आदेश पर पुलिस मुख्यालय ने एक व्हाट्सएप नंबर जारी किया है। उस व्हाट्सएप नंबर पर अगर आपके जिले में किसी स्तर के पुलिसकर्मी के खिलाफ कोई शिकायत हो तो आप उस पर सबूत के साथ सूचना भेज सकते हैं। आप की सूचना के बाद वरीय अधिकारियों की टीम सत्यापित करेगी और जरूरत होगी तो स्थल पर जाकर जांच भी करेगी। बिहार पुलिस मुख्यालय ने व्हाट्सएप नंबर 94316 02301 जारी किया है । इस नंबर पर आप किसी भी पुलिसकर्मी के खिलाफ साक्ष्य के साथ शिकायत कर सकत...

बिहार बोर्ड मैट्रिक का रिजल्ट आज होगा जारी* BSEB की दसवीं की परीक्षा देने वाले 15 लाख से ज्यादा

स्टूडेंट्स का इंतजार खत्म होने वाला है. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के मैट्रिक के परिणाम आज जारी किए जा सकते हैं. बता दें कि, पिछले 2 दिनों से मैट्रिक रिजल्ट को लेकर परीक्षार्थी और उनके अभिभावक इंतजार कर रहे हैं.  बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.biharboardonline.bihar.gov.in या www.biharboard.ac.in पर जारी किया जा सकता है. इसके साथ ही बोर्ड इस साल कोरोना वायरस के बीच दसवीं और बारहवीं के नतीजों का ऐलान करने वाला देश का पहला बोर्ड बन जाएगा.

1 जून 2020 से चलने वाली ट्रेनों की गाइडलाइन इस पीडीएफ फाइल में है और ट्रेनों की बुकिंग 21 मई 2020 के सुबह 10:00 बजे से शुरू होगी वह भी ऑनलाइन ही केवल।

1 जून 2020 से चलने वाली ट्रेनों की गाइडलाइन इस पीडीएफ फाइल में है और ट्रेनों की बुकिंग 21 मई 2020 के सुबह 10:00 बजे से शुरू होगी वह भी ऑनलाइन ही केवल। www.idealnews.live 

युवा दवा व्यवसायी में दिखी मानवता, प्रधानमंत्री कोरोना सहायता मे दिया दो हजार 🟪✝️🟪✝️🟪✝️🟪✝️🟪✝️

Image
भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते प्रभाव के मद्देनजर प्रधानमंत्री कोरोना सहायता कोष में मशरक पीएचसी के सामने युवा दवा व्यापारी दीपक कुमार (उर्फ) आर्यन किशोर ने अपने तरफ़ से 2000₹ का मदद के रूप से सहयोग किया। युवा व्यवसायी ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने हेतु जो कार्य किया जा रहा है उससे प्रेरित होकर उन्होंने मदद के रूप में मामूली रकम सहायता के रूप में दिये है।

टिक_टॉक ⛔⛔⛔⛔⛔⛔

Image
वैसे तो टिक टॉक का विरोध भारत में पहले से ही हो रहा है, इसके कई कारण है। भारत और पूरी दुनिया इस कोरोना वायरस का दंश भुगतने को मजबूर है जिसे अब ‘चाइनीज़ वायरस’ कहा जा रहा है। भारत में चीन के खिलाफ भावनाएं उभर रही हैं और इसके साथ ही भारत सरकार से ‘टिक टॉक’ पर प्रतिबंध लगाने की मांग भी उठने लगी है। प्राइवेसी के लिहाज़ से टिक-टॉक ख़तरों से खाली नहीं है। क्योंकि इसमें सिर्फ़ दो प्राइवेसी सेटिंग की जा सकती है- ' पब्लिक ' और ' ओनली '। आप वीडियो देखने वालों में कोई फ़िल्टर नहीं लगा सकते. या तो आपके वीडियो सिर्फ़ आप देख सकेंगे या फिर हर वो शख़्स जिसके पास इंटरनेट है। अगर कोई यूज़र अपना टिक-टॉक अकाउंट डिलीट करना चाहता है तो वो ख़ुद से ऐसा नहीं कर सकता. इसके लिए उसे टिक-टॉक से रिक्वेस्ट करनी पड़ती है। चूंकि ये पूरी तरह सार्वजनिक है इसलिए कोई भी किसी को भी फ़ॉलो कर सकता है , मेसेज कर सकता है. ऐसे में कोई आपराधिक या असामाजिक प्रवृत्ति के लोग छोटी उम्र के बच्चे या किशोरों को आसानी से गुमराह कर सकते हैं । कई टिक-टॉक अकाउंट अडल्ट कॉन्टेंट से भरे पड़े हैं और चूंकि इनमें कोई फ़िल्टर नहीं ...

💎💎💎 ⚜🕉⚜ 💎💎💎 🙏ॐ श्रीगणेशाय नम:🙏 🙏शुभप्रभातम् जी🙏

इतिहास की मुख्य घटनाओं सहित पञ्चांग-मुख्यांश ..      📝आज दिनांक 👉          📜 22 मई 2020              शुक्रवार  🏚नई  दिल्ली अनुसार🏚 🇮🇳शक सम्वत- 1942 🇮🇳विक्रम सम्वत- 2077 🇮🇳मास- ज्येष्ठ 🌓पक्ष- कृष्णपक्ष 🗒तिथि- अमावस्या-23:10 तक 🗒पश्चात्- प्रतिपदा 🌠नक्षत्र- कृत्तिका-27:09 तक 🌠पश्चात्- रोहिणी 💫करण- चतुष्पाद-10:26 तक 💫पश्चात्- नाग ✨योग- शोभन-06:25 तक ✨पश्चात्- अतिगण्ड 🌅सूर्योदय- 05:26 🌄सूर्यास्त- 19:09 🌙चन्द्रोदय- नहीं 🌛चन्द्रराशि- मेष-07:37 तक 🌛पश्चात्- वृषभ 🌞सूर्यायण- उत्तरायन 🌞गोल- उत्तरगोल 💡अभिजित- 11:50 से 12:45 🤖राहुकाल- 10:35 से 12:17 🎑ऋतु- ग्रीष्म ⏳दिशाशूल- पश्चिम ✍विशेष👉 🔅आज शुक्रवार को 👉ज्येष्ठ बदी अमावस्या 23:10 तक पश्चात् प्रतिपदा शुरु , स्नान - दान - श्राद्ध आदि की देवपितृकार्य ज्येष्ठी  /बड़मावस / भावुका अमावस्या , वट सावित्री व्रत का तृतीय संयम  व्रत / पूजन , शक ज्येष्ठ माह आरम्भ ,महापंचक जारी , रमजान का आखिरी जुम्मा ( मुस्लिम , जुमातुल विदा  ) , भग...

🌞 ~ आज का हिन्दू पंचांग ~ 🌞 ⛅ दिनांक 22 मई 2020 ⛅ दिन - शुक्रवार

⛅ विक्रम संवत - 2077 (गुजरात - 2076) ⛅ शक संवत - 1942 ⛅ अयन - उत्तरायण ⛅ ऋतु - ग्रीष्म ⛅ मास - ज्येष्ठ (गुजरात एवं महाराष्ट्र अनुसार वैशाख) ⛅ पक्ष - कृष्ण  ⛅ तिथि - अमावस्या रात्रि 11:08 तक तत्पश्चात प्रतिपदा ⛅ नक्षत्र - कृत्तिका 23 मई रात्रि 03:09  तक तत्पश्चात रोहिणी ⛅ योग - शोभन सुबह 06:27 तक तत्पश्चात अतिगण्ड ⛅ राहुकाल - सुबह 10:45 से दोपहर 12:24 तक  ⛅ सूर्योदय - 05:59 ⛅ सूर्यास्त - 19:11  ⛅ दिशाशूल - पश्चिम दिशा में ⛅ व्रत पर्व विवरण - दर्श-भावुका अमावस्या, शनि जयंती  💥 विशेष - अमावस्या के दिन स्त्री-सहवास तथा तिल का तेल खाना और लगाना निषिद्ध है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-38)                🌞 ~ हिन्दू पंचांग ~ 🌞 🌷 स्कन्दपुराण‬ के प्रभास खंड के अनुसार  "अमावास्यां नरो यस्तु परान्नमुपभुञ्जते ।। तस्य मासकृतं पुण्क्मन्नदातुः प्रजायते" 🍲 जो व्यक्ति ‪अमावस्या‬ को दूसरे का अन्न खाता है उसका महिने भर का पुण्य उस अन्न के स्वामी/दाता को मिल जाता है।          🌞 ~  हिन्दू पंचां...

मशरक तख्त टोला में जमीनी विवाद में जमकर चलें फरसा,दाब,लाठी,तेरह लोग घायल 🟪✝️🟪✝️🟪✝️🟪✝️🟪✝️

Image
गांव वालों ने बताया कि एक पक्ष के द्वारा पुर्वजों के जमीन पर कब्जा जमा लिया गया है जिसमे हिस्सा लेने के लिए मारपीट की घटना हुई है मशरक थाना क्षेत्र के मशरक तख्त टोला मस्जिद के पास एक ही जमीन पर दो पक्षों के दावा ठोकने की वजह से जमकर मारपीट में फरसा,दाब और लाठी डंडे चलने से सात महिला और छह पुरूष घायल हो गए। घटना बुधवार की शाम में की है घटना में घायल के साथ आये गांव वालों ने बताया कि मस्जिद के पास इनके पुर्वजों की जमीन है जिस पर एक पक्ष का दबंगई से कब्जा हैं।उसी जमीन पर घायल अब्दुल मन्नान के परिवार वालों ने अपना दावा ठोका तो उसी बात को लेकर विवाद में मारपीट की जमकर घटना हुई। घटना में एक पक्ष से घायलों की पहचान इसरायल मियां के साठ वर्षीय पुत्र मुस्लीम मियां,मो मुस्लिम मियां के बतीस वर्षीय पुत्र असरफ अली,इसरायल मियां के बेयालीस वर्षीय पुत्र मो सलाउद्दीन, मुसलीम मिया की चालीस वर्षीय पत्नी ऐसा खातुन और दूसरे पक्ष से मो सलीम के बाइस वर्षीय पुत्र अब्दुल मन्नान,मो हलीम के सैतीस वर्षीय पुत्र इमामुद्दीन,मो खलीम के बाइस वर्षीय पुत्र साबीर हुसैन, इमरान हुसैन की पच्चीस वर्षीय नुरैसा बेगम,असलम हुसैन ...

#हृदयविदारकघटना😢😢

Image
बड़े ही दुख के साथ कहना पड़ रहा है कि स्वर्णकार संघ छपरा के सदस्य हमारे छोटे भाई #दताबॉम्बेवाले जो गलाई का काम #विकासबॉम्बेओममार्केटधर्मकांटा गली के पास काम करते थे, वह अपने परिवार के साथ मुंबई अपने घर जा रहे थे अचानक उनका बेटा जो पांच साल का था, वह गाड़ी से बाहर गिर गया जिससे उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गयी😢😢😢 पूरा #स्वर्णकारसंघछपरा इस घटना से आहत हैं, मैं और मेरा पूरा स्वर्णकार समाज इस दुख की घड़ी में उस परिवार के साथ खड़ा है व हर सम्भव सहायता के लिये ततपर है मैं पूरे स्वर्ण समाज व छपरावासी की ओर से बच्चे की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करता हूँ व नम आंखों से श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं😢😢😥💐💐💐🙏🙏 इस मार्मिक घटना से आहत छपरा के #समस्तगलाई #वाले(#बॉम्बेवाले) #कलदिनभरअपनीअपनी #दुकानबन्दरखपुष्पअर्पितकरबच्चेको #श्रद्धांजलि_देंगे💐💐 #स्वर्णकारसंघछपरा #समस्तबॉम्बेवाले 😥😥💐💐🙏🙏T

बिहार में मैट्रिक का रिजल्ट अब कल होगा जारी, यहां करें चेक 🟪✝️🟪✝️🟪🟪🟪🟪🟪✝️

Image
बिहार में मैट्रिक परीक्षा का रिजल्ट को लेकर आज भी दिन भर इंतजार होते रहा।मैट्रिक के परीक्षार्थी और उनके अभिभावक शाम तक इंतजार करते रहे।लेकिन शाम तक मैट्रिक का रिजल्ट नहीं जारी हो सका. बिहार बोर्ड के सूत्रों से जानकारी मिली है कि शुक्रवार दोपहर बाद मैट्रिक का रिजल्ट जारी होगा।बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर रिजल्ट जारी करेंगे. ✝️🟥✝️🟥✝️🟥✝️🟥✝️🟥 जानकारी के अनुसार बिहार बोर्ड के द्वारा जिस वेबसाइट पर रिजल्ट डाला जाएगा उस पर काम अँतिम चरण में था।इसी वजह से मैट्रिक परीक्षा के परिणाम घोषित करने का समय टल रहा था।अब वेबसाइट का काम करीब-करीब पूरा हो गया है.लिहाजा कल दोपहर तक रिजल्ट जारी होने की पूरी संभावना है।  🟪🟪🟪🟪🟪🟪🟪🟪🟪🟪 अभ्यर्थी अपने परिणाम biharboardonline.bihar.gov.in या biharboard.ac.in पर ऑनलाइन चेक कर सकते हैं. इस साल, बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा के लिए 15.29 लाख से अधिक उम्मीदवार उपस्थित हुए हैं. पिछले साल, 16.35 लाख से अधिक छात्र उपस्थित हुए थे. 2019 में 80.73 प्रतिशत छात्रों ने मैट्रिक की परीक्षा पास की थी. वेबसाइट्स की सूची जहां परिणाम देख सकते हैं -Biharboardonli...

परदेस से बिहार लौटे 999 प्रवासी मजदूर निकले कोरोना पॉजिटिव,स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया आंकड़ा 🟪✝️🟪✝️🟪✝️🟪✝️🟪✝️

Image
बिहार में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 1900 पर पहुंच गई है। 1900 में से 1000 ऐसे मरीज हैं जो प्रवासी हैं।ये सभी दूसरे राज्यों से वापस बिहार लौटे हैं। स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जो आंकड़ा जारी किया गया है उसमें बताया गया है कि प्रवासी पॉजिटिव मरीजों की संख्या 999 है। 🟥🟪🟥🟪🟥🟪🟥🟪🟥🟪 इसमें सबसे अधिक दिल्ली से आने वाले लोग पॉजिटिव मिले हैं ।दिल्ली से आने वाले 296 महाराष्ट्र से 253 हरियाणा से 66 पश्चिम बंगाल से 58 गुजरात से 180 कर्नाटक से 18 तमिलनाडु से 12 उत्तर प्रदेश से 32 राजस्थान से आये 34 लोग पॉजिटिव मिले हैं.

नियोजित शिक्षकों को बड़ी राहत,हड़ताल के दौरान निलंबित शिक्षकों का निलंबन होगा वापस,बर्खास्त टीचर

BIG BREAKING 🟪🟪🟪🟪🟪 👇👇👇👇👇👇 बिहार के नियोजित शिक्षकों के लिए एक और राहत वाली खबर है। शिक्षा विभाग ने इसके पहले लॉक डाउन के दौरान हड़ताल अवधि का वेतन रिलीज करने का आदेश दिया था। इसके बाद अब हड़ताल के दौरान निलंबित नियोजित शिक्षकों का निलंबन वापस करने का भी निर्णय लिया है ।इस संबंध में शिक्षा विभाग ने आदेश जारी कर दिया है। ✝️✝️✝️✝️✝️✝️✝️✝️✝️✝️ शिक्षा विभाग ने अपने आदेश में कहा है कि हड़ताल अवधि में शिक्षकों एवं पुस्तकालय अध्यक्षों पर सरकार के द्वारा की गई अनुशासनिक कार्रवाई जिसमें निलंबन व प्राथमिकी तोड़फोड़ एवं हिंसा को छोड़कर प्रक्रिया का पालन करते हुए वापस लेने की कार्रवाई का निर्णय लिया गया है। 🟪🟪🟪🟪🟪🟪🟪🟪🟪🟪 निलंबित नियोजित शिक्षकों के संदर्भ में निलंबन को समाप्त करते हुए विभागीय कार्यवाही से मुक्त करने की अनुशंसा जिलों के शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय द्वारा संबंधित नियोजन इकाई से की जाएगी। नियोजन इकाई के द्वारा प्राप्त अनुशंसा के आलोक में आदेश निर्गत किए जाएंगे। जिन शिक्षकों का निलंबन जिला शिक्षा पदाधिकारी अथवा निदेशक माध्यमिक शिक्षक के द्वारा किया गया हो के संदर्भ में ...

बिहार की आज की प्रमुख खबरें

👉वर्ग 6 से 12 की तरह ही कक्षा 1 से 5 के लिए भी ई-कन्टेंट विकसित किया जाएगा। विभिन्न कक्षाओं के पाठ्यक्रम की किताबों को डिजिटाइज करके उसे वेबसाइट पर उपलब्ध कराया जाएगा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को शिक्षा विभाग को इस संबंध में  पुख्ता तैयारी कर लेने का आदेश दिया ताकि सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले छात्र और छात्राएं घर बैठे पढ़ाई कर सकें। 👉लॉकडाउन के कारण बिहार से बाहर फंसे लोगों को मुख्यमंत्री विशेष सहायता के अंतर्गत सरकार लगातार राशि देना का कार्य किया जा रहा है। इसकी जानकारी देते हुए आईपीआरडी सचिव अनुपम कुमार ने बताया कि अभी तक 20 लाख 3 हजार 318 लोगों को राशि दी जा चुकी है।  👉सरकार ने क्वारेंटाइन सेंटर में रहने वाले लोगों को अफवाह से बचने की सलाह दी है। आईपीआरडी सचिव अनुपम कुमार ने कहा कि पूरे समाज को बचाने के लिए सब का सहयोग जरूरी है।  👉क्वारंटाइन सेंटरों में मिलने वाली सुविधा को लेकर जिला प्रशासन दृढ़ संकल्पित है। इसी क्रम में नवादा जिला प्रशासन के द्वारा प्रवासी मजदूरों के बच्चों को बेबी किट प्रदान की गई।जिला पदाधिकारी यशपाल मीणा अपने हाथों से बच्चों को बे...

पटना. पटना लॉ कॉलेज वेबसाइट हुआ हैक,पाकिस्तानी हैकर्स ने किया हैक

, हंटर बज्वा नामक संगठन ने किया हैक, हैकर्स ने बतौर लिखा है, रोज कई वेबसाइट किया जा रहा हैक, आज लॉ कॉलेज की बारी. लॉ कॉलेज प्रशासन ने साइबर सेल को दी सूचना.

पीयूष गोयल का ऐलान, 2-3 दिनों में रेलवे स्टेशन के काउंटर से टिकट बुक कर पाएंगे यात्री

कोरोना महामारी की वजह से देश में लगे लॉकडाउन का आज 58वां दिन है. रेल मंत्री पीयूष गोयल ने देशभर के लोगों को एक बड़ी राहत देते हुए मंगलवार को 200 स्पेशल नॉन एसी ट्रेनों की सेवाओं को फिर से शुरू करने की घोषणा की थी. इन ट्रेनों के लिए गुरुवार से बुकिंग भी शुरू हो गई है. इस बीच रेलमंत्री ने बताया कि शुक्रवार से ट्रेन टिकटों की बुकिंग देशभर में लगभग 1.7 लाख कॉमन सर्विस सेंटर पर शुरू होगी. वहीं, अगले दो-तीन दिनों में कुछ चुनिंदा रेलवे स्टेशनों पर जाकर यात्री काउंटर रिजर्वेशन करा सकेंगे. इस संबंध में प्रोटोकॉल तैयार किया जा रहा है. रेल मंत्री ने जानकारी दी कि दोपहर 12 बजे तक वेबसाइट पर 73 ट्रेनें बुकिंग के लिए उपलब्ध थीं. अब तक 149025 टिकटें बुक की जा चुकी हैं. श्रमिक स्पेशल ट्रेनों का जिक्र करते हुए रेलमंत्री गोयल ने कहा कि बुधवार तक श्रमिक स्पेशल ट्रेनों से करीब 5 लाख प्रवासी मजदूर अपने घर लौट चुके हैं. ये हमारे लिए काफी चुनौती भरा मिशन था, लेकिन सरकार इसमें कामयाब हुई. पीयूष गोयल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन इस मिशन की मॉनिटरिंग ...

काफी इंतजार के बाद आज आ ही गया कोरोना का पहला अपडेट, आंकड़ा पहुंचा 1872, एक साथ मिले 96 पॉजिटिव केस*

बिहार में कोरोना का कहर लगातार तेजी से फैलता जा रहा है. सूबे में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 1872 हो गई है. कोरोना अपडेट का यह आंकड़ा स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी किया गया है. ✝️✝️✝️✝️✝️✝️✝️✝️✝️✝️ स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी आंकड़े के मुताबिक राज्य में नए 96 संक्रमित मरीजों के साथ है कोई पॉजिटिव के से बढ़कर के 18 स्तर पर पहुंच गए जिसमें बिहार के कटिहार में 19 नए पॉजिटिव के सामने आए हैं जबकि गोपालगंज में 17 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है. 🟪🟪🟪🟪🟪🟪🟪🟪🟪🟪 समस्तीपुर में 16 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है. वहीं शेखपुरा जिले में आठ लोगों को करोना पॉजिटिव पाए गए हैं. वहीं शेखपुरा के बगल के जिले लखीसराय में 9 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है. पूर्णिया में 5 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है. 👇👇👇👇👇👇👇👇