मशरक तख्त टोला में जमीनी विवाद में जमकर चलें फरसा,दाब,लाठी,तेरह लोग घायल 🟪✝️🟪✝️🟪✝️🟪✝️🟪✝️


गांव वालों ने बताया कि एक पक्ष के द्वारा पुर्वजों के जमीन पर कब्जा जमा लिया गया है जिसमे हिस्सा लेने के लिए मारपीट की घटना हुई है



मशरक थाना क्षेत्र के मशरक तख्त टोला मस्जिद के पास एक ही जमीन पर दो पक्षों के दावा ठोकने की वजह से जमकर मारपीट में फरसा,दाब और लाठी डंडे चलने से सात महिला और छह पुरूष घायल हो गए। घटना बुधवार की शाम में की है घटना में घायल के साथ आये गांव वालों ने बताया कि मस्जिद के पास इनके पुर्वजों की जमीन है जिस पर एक पक्ष का दबंगई से कब्जा हैं।उसी जमीन पर घायल अब्दुल मन्नान के परिवार वालों ने अपना दावा ठोका तो उसी बात को लेकर विवाद में मारपीट की जमकर घटना हुई। घटना में एक पक्ष से घायलों की पहचान इसरायल मियां के साठ वर्षीय पुत्र मुस्लीम मियां,मो मुस्लिम मियां के बतीस वर्षीय पुत्र असरफ अली,इसरायल मियां के बेयालीस वर्षीय पुत्र मो सलाउद्दीन, मुसलीम मिया की चालीस वर्षीय पत्नी ऐसा खातुन और दूसरे पक्ष से मो सलीम के बाइस वर्षीय पुत्र अब्दुल मन्नान,मो हलीम के सैतीस वर्षीय पुत्र इमामुद्दीन,मो खलीम के बाइस वर्षीय पुत्र साबीर हुसैन, इमरान हुसैन की पच्चीस वर्षीय नुरैसा बेगम,असलम हुसैन की पैंतीस वर्षीय पत्नी फुलतारा खातुन,ओसियत मियां की पच्चीस वर्षीय पत्नी रजेया खातुन, सद्दाम मिया की तीस वर्षीय पत्नी कुशुम बेगम,असीम मिया की तीस वर्षीय पत्नी सैरा खातुन,स्व नयमुदीन की पचास वर्षीय पत्नी खुशना खातुन के रूप में हुई। सभी मशरक तख्त टोला निवासी है। मामले में आधा दर्जन लोगों को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। वही मामले की जानकारी होते ही मशरक थाना पुलिस ने पीएचसी पहुंच मामले की जांच कर रही है।

Comments

Popular posts from this blog

नहीं रहीं भारत रत्न लता मंगेशकर : 2 दिन का राष्ट्रीय शोक, तिरंगा आधा झुका रहेगा Nahi rahe Bharat ratn lata mangeshkar , lata mangeshkar jee nahi ab

यदुवंशी टी-20 क्रिकेट उद्घाटन मैच में मशरक को गमरिहिया ने हराया | मशरक प्रखंड के गोढना खेल स्टेडियम में यदुवंशी क्रिकेट क्लब द्वारा टी-20 क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया।

आज दिन में पंचायत के अटौली गाँव में बजरंग क्रिकेट मैच के उद्धघाटन कार्यक्रम में भावी मुखिया प्रत्यासी कुँज मेगा मार्ट पप्पू सिंह शामिल हुए। साथ ही बच्चो को उत्साह भी दिलाये।