*शिक्षकों को जब नहीं मिला कोरोना सुरक्षा कवचं खुद आपस में चंदा एकत्र कर बांटा कवचं*



एकमा प्रखंड के  बी आर सी कार्यालय पर  कोरोना वारियर्स शिक्षक एवं शिक्षिका के बीच कोरोना रक्षा कवच जैसे मास्क सेनेटाइजर ग्लोब्स साबुन हेण्ड वास आदि सामानों का वितरण प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रतिनिधियों द्वारा बुधवार के दिन वितरण किया गया। शिक्षक संघ के प्रतिनिधियों में  आक्रोश था कि किसी भी सरकारी  पदाधिकारी के द्वारा शिक्षकों कोरोना  वायरस से सुरक्षा हेतु कोई भी सुरक्षा समान आज तक उपलब्ध नहीं कराया गया। जिसे शिक्षकों में काफी आक्रोश व्याप्त है। इस कार्यक्रम में शिक्षक शंकर नाथ सिंह मंटू सिंह सुभाष यादव शत्रुध्न ठाकुर समरेश सिंह अरविंद कुमार आदि शामिल है।

Comments

Popular posts from this blog

नहीं रहीं भारत रत्न लता मंगेशकर : 2 दिन का राष्ट्रीय शोक, तिरंगा आधा झुका रहेगा Nahi rahe Bharat ratn lata mangeshkar , lata mangeshkar jee nahi ab

यदुवंशी टी-20 क्रिकेट उद्घाटन मैच में मशरक को गमरिहिया ने हराया | मशरक प्रखंड के गोढना खेल स्टेडियम में यदुवंशी क्रिकेट क्लब द्वारा टी-20 क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया।

आज दिन में पंचायत के अटौली गाँव में बजरंग क्रिकेट मैच के उद्धघाटन कार्यक्रम में भावी मुखिया प्रत्यासी कुँज मेगा मार्ट पप्पू सिंह शामिल हुए। साथ ही बच्चो को उत्साह भी दिलाये।