रामपुर अटौली पंचायत के डोईला विद्यालय के क्वारेंटाइन सेंटर में रह रहे लोगों को, कुंज मेगा मार्ट व्यस्थापक पप्पू सिंह द्वारा फलों का वितरण किया गया 🛑🟠🛑🟠🛑🟠🛑🟠🛑🟠
इसुआपुर प्रखंड के रामपुर अटौली पंचायत के डोईला प्राथमिक विद्यालय के क्वारेंटाइन सेंटर में रह रहे लोगों को, मशरख स्थित कुंज मेगा मार्ट के व्यवस्थापक एवं रामपुर अटौली पंचायत के भावी मुखिया प्रत्याशी पप्पू सिंह के द्वारा ताजे फलों का वितरण किया गया। पप्पू सिंह ने क्वारेंटाइन सेंटर में रह रहे लोगों के अच्छी सेहत के लिए ईश्वर से कामना की व विद्यालय के क्वारेंटाइन सेंटर में रह रहे लोगों को आगे भी मदद पहुंचाने की बात कही। पप्पू सिंह ने विद्यालय के क्वारेंटाइन सेंटर में रह रहे सभी लोगों को विद्यालय में भी दूसरों से एक मीटर दूर रहने का बात समझाया। व विद्यालय के क्वारेंटाइन सेंटर में दूसरों से बात करते वक्त मास्क लगाने व लगातार साबुन या सैनिटाइजर से हाथ साफ करने की बात कही।

Comments
Post a Comment