Bihar board 10th result 2020: बिहार बोर्ड की मैट्रिक परीक्षा का परिणाम कल दोपहर 12.30 होगा जारी, BSEB के चेयरमैन आनंद किशोर ने दी जानकारी

बिहार बोर्ड से मैट्रिक की परीक्षा देने वाले 15.29 लाख  स्टूडेंट्स के लिए अच्छी खबर है। बिहार स्कूल एजुकेशन बोर्ड (BSEB ) बिहार बोर्ड मैट्रिक के नतीजे कल यानी मंगलवार को घोषित करेगा। बोर्ड कल दोपहर 12:30 बजे वार्षिक माध्यमिक परीक्षा, 2020 के परीक्षाफल की घोषणा करेगा। कोरोना वायरस महामारी के कारण लागू हुए लॉकडाउन की वजह से इस परीक्षाफल की घोषणा के लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन नहीं किया जाएगा। नतीजे ऑनलाइन ही जारी किए जाएंगे।  बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB)  के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बयान जारी कर इसकी जानकारी दी है।

बिहार बोर्ड के मैट्रिक के परिणाम BSEB की आधिकारिक वेबसाइट्स http://onlinebseb.in एवं http://biharboardonline.com पर देखा जा सकता है। के अलावा आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान की वेबसाइट www.livehindustan.com पर भी चेक कर सकेंगे। 

Comments

Popular posts from this blog

आज दिन में पंचायत के अटौली गाँव में बजरंग क्रिकेट मैच के उद्धघाटन कार्यक्रम में भावी मुखिया प्रत्यासी कुँज मेगा मार्ट पप्पू सिंह शामिल हुए। साथ ही बच्चो को उत्साह भी दिलाये।

नहीं रहीं भारत रत्न लता मंगेशकर : 2 दिन का राष्ट्रीय शोक, तिरंगा आधा झुका रहेगा Nahi rahe Bharat ratn lata mangeshkar , lata mangeshkar jee nahi ab

आपकी इस दुःख की घड़ी में हम सभी गांव वाले आपके साथ हैं नैनी निवासियों ने दिया मानवता का परिचय 18 प्रवासी लोगों का किया गया मेडिकल जांच