सारण की टॉपर बनी रसूलपुर की मुस्कान तो सेंकेंड टॉपर दीपक गिरी व अमित कुमार
मैट्रिक का रिजल्ट जारी कर दिया गया।
सारण जिला का रिजल्ट पिछले साल
की तुलना में अच्छा रहा। इस बार
टॉपर गर्ल्स बनी है। एकमा प्रखंड के
रसूलपुर के व्यवसायी के पुत्री मुस्कान
गुप्ता डिस्ट्रिक टॉपर बनी है। वह इन्द्रिरा
गांधी हाई स्कूल रेवाड़ी की छात्र है।
मुस्कान को 465 नंबर मिला है। वहीं
सेकंड टॉपर जीएम हाई स्कूल बरदहियां
के छात्र ओमप्रकाश गिरी के पुत्र दीपक
कुमार गिरी है। उसे 457 अंक हासिल
हुआ है।
आइएएस बन देश सेवा करने
की सपना है मुस्कान की
रसूलपुर चट्टी की एक छोटे से व्यवसायी
की सुपुत्री मुस्कान गुप्ता ने बिहार बोर्ड
की परीक्षा में 93 प्रतिशत अंक लेकर
मुस्कान ने जिला व अपने गांव का
नाम रौशन की है। मुस्कान आईएएस
बनना चाहती है। मुस्कान कहती है कि
ट्यूटर उमाशंकर चौबे के निर्देशन में
परीक्षा की तैयारी ने उसे इस मुकाम तक
पहुंचाया है।
Comments
Post a Comment