सारण जिले में कोरोना मरीजों की संख्या हुई 23 ; पुनः कोरोना के मिले 2 नये मरीज ✝️🟦✝️🟦✝️🟦✝️🟦✝️🟦
सारण जिले में कोरोना मरीजों की संख्या 23 हो चुकी है . दो नये मरीजों में एक नगरा के भीखमपुर से मिला है तथा दूसरा मरीज इसुआपुर से मिला है. इसुआपुर वाला मरीज पूर्व कोरोना पॉजिटिव पाए गए युवक के संपर्क का है, जोकि नेगेटिव हो चुका है. जिसके बाद जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 23 हो गई है. इससे पूर्व तीनों मरीज सारण जिला के सोनपुर क्वॉरेंटाइन सेंटर में भर्ती थे. जिसमें 2 मरीज दिघवारा थाना क्षेत्र निवासी एवं एक मरीज नयागांव थाना क्षेत्र निवासी बताए गए हैं. तीनों युवक हरियाणा के गुरुग्राम से वापस लौटे थे जिन्हें क्वॉरेंटाइन किया जा रहा था.
✝️✝️✝️✝️✝️✝️✝️✝️✝️
विदित हो कि इससे पहले सारण में 10 कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए थे, जिनमें सभी के सभी स्वस्थ होकर अपने घरों को जा चुके हैं. जिससे सारण में कोरोना चेन नहीं बन पाया है. लेकिन प्रवासियों के लौटने के कारण एक बार फिर सारण में मरीजों की संख्या में वृद्धि होने लगी है.
Comments
Post a Comment