लाक-डाऊन के 61 वें दिन भी लगातार राहत सामग्री बाँटते रहे मुखिया संगम बाबा 🟪✝️🟪✝️🟪✝️🟪✝️✝️✝️


दर्जनों गाँवों में खाद्य सामग्री के हजारों पैकट का किया वितरण 
तरैंयाँ/पानापुर/इसुआपुर ( सारण ):- लाक-डाऊन के 61 वें दिन भी लगातार इसुआपुर प्रखंड के मुखिया संगम बाबा अपने आसपास के गाँवों में जरुरतमंद लोगों के बीच घर-घर जाकर राहत सामग्री पहूँचाते रहे । वहीं शुक्रवार को तरैंयाँ विधानसभा के तीनों प्रखण्डों के दर्जनों गाँवों में सुबह से लेकर शाम तक लोगों के बीच खाद्य सामग्री के हजारों पैकेट का वितरण किये । वहीं संगम बाबा ने तरैंयाँ के चैनपुर रामबाग मुसहर-नट टोली, पचभिण्डा, मुरलीपुर, चैनपुर मुस्लिम टोला, शहनवाजपुर व पानापुर के कोंध भगवानपुर, भोरहाँ क्वार्टर बाजार मुस्लिम टोला, फकुली कोईरी टोला और इसुआपुर अगौथर मुस्लिम टोला में जरुरतमंद लोगों के बीच और जरुरतमंद रोजेदारों के बीच आवश्यक खाद्य सामग्री का वितरण किया । मौके पर विभिन्न गाँवों में अर्जुन यादव, मुकेश साह, डा० महम्मद अकिल, चुन्नु अंसारी, सोनू अंसारी, राजू भगत, रंजीतपाल, मंसुर आलम, रुपेश भगत, सत्येंद्र भगत, विवेक भगत, रितेश सिंह, रविकान्त सिंह, अमन शर्मा, कुन्दनकार्तिक, मुकुल, आजाद, महम्मद नाज, बिट्टू सिंह, टुटु सिंह, अंकित सिंह, सोनू सिंह, अरमान, रिजवान, मेराज सोनू, अजीम, डा० सलाऊद्दीन, प्रवेज आलम, दिपक राम, मन्टु राम, आकाश, रुपेश राम, अभिषेक आलम, रौशन सिंह, ईद महम्मदपुर मौजूद थे 

Comments

Popular posts from this blog

नहीं रहीं भारत रत्न लता मंगेशकर : 2 दिन का राष्ट्रीय शोक, तिरंगा आधा झुका रहेगा Nahi rahe Bharat ratn lata mangeshkar , lata mangeshkar jee nahi ab

यदुवंशी टी-20 क्रिकेट उद्घाटन मैच में मशरक को गमरिहिया ने हराया | मशरक प्रखंड के गोढना खेल स्टेडियम में यदुवंशी क्रिकेट क्लब द्वारा टी-20 क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया।

आज दिन में पंचायत के अटौली गाँव में बजरंग क्रिकेट मैच के उद्धघाटन कार्यक्रम में भावी मुखिया प्रत्यासी कुँज मेगा मार्ट पप्पू सिंह शामिल हुए। साथ ही बच्चो को उत्साह भी दिलाये।