मशरक के किशुनपुरा गांव में प्रेस प्रसंग के मामले में चाकूबाजी की घटना में आठ घायल 🟥✝️🟥✝️🟥✝️🟥✝️🟥✝️
मशरक थाना क्षेत्र के किसुनपुरा गांव में बुधवार को लड़की के प्रेम प्रसंग में जमकर मारपीट में आठ व्यक्ति घायल हो जिसमें दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायलावस्था में सदर अस्पताल रेफर कर दिये गये। पीएचसी मशरक में इलाज के दौरान घायल की पहचान पानापुर थाना क्षेत्र के धनौती गांव निवासी देवलाल राय के अठारह वर्षीय पुत्र चंदन कुमार और पचास वर्षीय पत्नी इन्दु देवी के रूप में हुई। वही दूसरे पक्ष की पहचान मशरक थाना क्षेत्र के कवलपुरा पंचायत के किसुनपुरा गांव निवासी छठू राम के बीस वर्षीय पुत्र अमरेश कुमार,जटू राम के सोलह वर्षीय पुत्र चन्दन कुमार,ध्रुप राम की पन्द्रह वर्षीय पुत्री पूजा कुमारी,पहृलाद राम के अठारह वर्षीय पुत्र विकास कुमार,संतोष राम के अठारह वर्षीय पुत्र पंकज कुमार, छठु राम के बाइस वर्षीय पुत्र कमलेश कुमार के रूप में हुई। मामले में किसुनपुरा गांव निवासी घायलों के परिजनों ने बताया कि धनौती निवासी चंदन कुमार का ममहर केशव राय के यहां है । वही वो आकर एक लड़की से प्रेम करता हैं उसी क्रम में बुधवार को गांव आया तो गांव के लड़कों ने उसे समझाने-बुझाने की कोशिश की जिससे युवक ने चाकू निकालकर एकाएक सब पर हमला बोल दिया जिससे सभी चाकूबाजी की घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए। पीएचसी प्रभारी डॉ अनंत नारायण कश्यप ने अपने पूरे टीम के साथ इलाज कर चंदन कुमार,अमरेश कुमार पूजा कुमारी को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया। मामले में दोनो पक्षों द्वारा मशरक थाना पुलिस को आवेदन दिया गया है पुलिस मामले की जांच कर रही है।वही चंदन कुमार यादव को मामले में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

Comments
Post a Comment