सोशल ग्रुप के संचालक ने ब्लड दे मरीज को बचाया

अनुभव जिंदगी का सोशल ग्रुप के संचालक मनोज कुमार सिंह ने भगवान बाजार छपरा स्थित डॉ. आरएन चौधरी के क्लिनिक में इलाजरत एक जरूरतमंद को एक यूनिट ब्लड प्रदान कर सच्ची मानवता का परिचय दिया है। बता दें कि पिछलेदिनों सरयू नदी के किनारे मछली पकड़ने के दौरान मिट्टी का चट्टान गिरने सेनीचेदबकर ताजपुरफुलवरिया निवासी राज किशोर साहनी गम्भीर रूप से घायल हो गए थे। जिनमें उनकी कमर और पैर टूट गया था। इलाजरत राजकिशोर की माली हालत बेहद दयनीय बताई जा रही है। उनके ऑपरेशन के लिए आसपास के लोगों ने आर्थिक सहायता भी उपलब्ध कराई है। गरीब मरीज को ब्लड की जरूरत होने की जानकारी मिली तो मनोज सिंह व्यग्र हो गए तथा समाजसेवी कृष्णा सिंह पहलवान के साथ पहुंच कर ब्लड डोनेट किया। जिसका जरूरतमंद मरीज ने आभार प्रकट किया ह

Comments

Popular posts from this blog

आज दिन में पंचायत के अटौली गाँव में बजरंग क्रिकेट मैच के उद्धघाटन कार्यक्रम में भावी मुखिया प्रत्यासी कुँज मेगा मार्ट पप्पू सिंह शामिल हुए। साथ ही बच्चो को उत्साह भी दिलाये।

नहीं रहीं भारत रत्न लता मंगेशकर : 2 दिन का राष्ट्रीय शोक, तिरंगा आधा झुका रहेगा Nahi rahe Bharat ratn lata mangeshkar , lata mangeshkar jee nahi ab

आपकी इस दुःख की घड़ी में हम सभी गांव वाले आपके साथ हैं नैनी निवासियों ने दिया मानवता का परिचय 18 प्रवासी लोगों का किया गया मेडिकल जांच