डाॅ. एस के पांडेय का लायंस क्लब ने किया अभिनंदन
लायंस क्लब के पूर्व प्रांतपाल व उत्तर
बिहार के प्रसिद्ध नेत्र चिकित्सक
लायन डॉ. एस के पांडेय का
अभिनदनं उनकी शादी की वर्षगांठ
के मौके पर किया गया। हालांकि इस
दौरान लायंस क्लब छपरा के सिटी
सदस्यों द्वारा सोशल डिस्टसिें ंग का
भी पालन किया गया। संस्था के
प्रेसिडेंट लायन आदित्य अग्रवाल एवं
अन्य सदस्यों द्वारा डॉ. पांडेय को
लायनवाद के क्षेत्र में अह योगदान एवं
समाजसेवा में लंब समय स े उत े ्कृष्ठ
सेवा कार्यों हतु सम े ्मान पत्र एवं
प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया।
डॉ. एस के पांडेय ने बताया कि वो
पिछल 20 े वर्षों स इस संस े ्था स जुड़े े
हुए हैं और आज शादी की वर्षगांठ
पर अपने ही संस्था के लोगों ने जो
यह विशष सम े ्मान प्रदान करने से
उन्हें बहेद सुखद अनुभूति हो रही है।
उन्होंने सफलता का मूलमंत्र आस्था
व समर्पण की भावना के साथ कार्य
करने को बताया, उपस्थित सदस्यों
द्वारा अधिवक्ता लायन ध्रुव पांडेय
को उनकी शादी की सालगिरह एवं
व्यवसायी लायन आशीष माहशे्वरी
को भी जन्मदिन की बधाई दी गयी।
बधाई देनेवालों में स अध े ्यक्ष लायन
आदित्य अग्रवाल, सचिव सोनालाल
सिंह, कोषाध्यक्ष सह अमनौर के
विधानसभा सदस्य लायन शत्रुघ्न
तिवारी उर्फ चोकर बाबा, जन संपर्क
पदाधिकारी लायन मनोरंजन पाठक,
लायन प्रभाष रंजन,लायन वीरेंद्र शाह
मुखिया,लायन कृष्ण कमार ु वैष्णवी
सहित अन्य थ।
Comments
Post a Comment