युवा दवा व्यवसायी में दिखी मानवता, प्रधानमंत्री कोरोना सहायता मे दिया दो हजार 🟪✝️🟪✝️🟪✝️🟪✝️🟪✝️
भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते प्रभाव के मद्देनजर प्रधानमंत्री कोरोना सहायता कोष में मशरक पीएचसी के सामने युवा दवा व्यापारी दीपक कुमार (उर्फ) आर्यन किशोर ने अपने तरफ़ से 2000₹ का मदद के रूप से सहयोग किया। युवा व्यवसायी ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने हेतु जो कार्य किया जा रहा है उससे प्रेरित होकर उन्होंने मदद के रूप में मामूली रकम सहायता के रूप में दिये है।

Comments
Post a Comment