राम जानकी मंदिर के जमीन पर दंबगई से मकान का निर्माण, गांव में हुआ तनाव 🟪🟥🟦🟪🟥🟦🟪🟦🟦🟦
मशरक थाना क्षेत्र के चांद बरवा बाजार पर अवस्थित राम जानकी और भगवान शंकर के मंदिर परिसर में खाली जमीन पर उसी गांव के दबंगों द्वारा कब्जा करने के नियत से मकान का निर्माण किया जा रहा है। जिसे गांव वालों ने रोकने की कोशिश की पर दबंग अपने दबंगई के दम से निर्माण जारी रखा है जिससे गांव में तनाव का माहौल बना हुआ है। मामला है कि चांद बरवा बाजार पर नौ कट्ठा गैर मजूरवा जमीन है जिस तीस साल पहले गांव के ही हरगेन सिंह,नगीना सिंह,राजधर सिंह ने भगवान भोलेनाथ का मंदिर गांव वालों की सहयोग से बनाया था जहां आज दुर्गा पूजा के अवसर पर गांव के युवक दुर्गा पूजा का आयोजन करतें हैं।उसी जमीन पर गांव के ही दबंगों द्वारा मकान दबंगई दिखाते हुए निर्माण कार्य कराया जा रहा है।जिस पर गांव वालों ने रोक लगाने की कोशिश किया पर दबंगों ने हथियार का भय दिखाकर निर्माण कार्य जारी रखा है। मामले में गांव वालों ने सीओ कार्यालय और थाना पुलिस को आवेदन देकर निर्माण कार्य पर रोक लगाकर अतिक्रमण की गयी जमीन को खाली कराने की गुहार लगाई है।

Comments
Post a Comment