पीयूष गोयल का ऐलान, 2-3 दिनों में रेलवे स्टेशन के काउंटर से टिकट बुक कर पाएंगे यात्री



कोरोना महामारी की वजह से देश में लगे लॉकडाउन का आज 58वां दिन है. रेल मंत्री पीयूष गोयल ने देशभर के लोगों को एक बड़ी राहत देते हुए मंगलवार को 200 स्पेशल नॉन एसी ट्रेनों की सेवाओं को फिर से शुरू करने की घोषणा की थी. इन ट्रेनों के लिए गुरुवार से बुकिंग भी शुरू हो गई है. इस बीच रेलमंत्री ने बताया कि शुक्रवार से ट्रेन टिकटों की बुकिंग देशभर में लगभग 1.7 लाख कॉमन सर्विस सेंटर पर शुरू होगी. वहीं, अगले दो-तीन दिनों में कुछ चुनिंदा रेलवे स्टेशनों पर जाकर यात्री काउंटर रिजर्वेशन करा सकेंगे. इस संबंध में प्रोटोकॉल तैयार किया जा रहा है.

रेल मंत्री ने जानकारी दी कि दोपहर 12 बजे तक वेबसाइट पर 73 ट्रेनें बुकिंग के लिए उपलब्ध थीं. अब तक 149025 टिकटें बुक की जा चुकी हैं. श्रमिक स्पेशल ट्रेनों का जिक्र करते हुए रेलमंत्री गोयल ने कहा कि बुधवार तक श्रमिक स्पेशल ट्रेनों से करीब 5 लाख प्रवासी मजदूर अपने घर लौट चुके हैं. ये हमारे लिए काफी चुनौती भरा मिशन था, लेकिन सरकार इसमें कामयाब हुई. पीयूष गोयल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन इस मिशन की मॉनिटरिंग कर रहे हैं.

Comments

Popular posts from this blog

नहीं रहीं भारत रत्न लता मंगेशकर : 2 दिन का राष्ट्रीय शोक, तिरंगा आधा झुका रहेगा Nahi rahe Bharat ratn lata mangeshkar , lata mangeshkar jee nahi ab

यदुवंशी टी-20 क्रिकेट उद्घाटन मैच में मशरक को गमरिहिया ने हराया | मशरक प्रखंड के गोढना खेल स्टेडियम में यदुवंशी क्रिकेट क्लब द्वारा टी-20 क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया।

आज दिन में पंचायत के अटौली गाँव में बजरंग क्रिकेट मैच के उद्धघाटन कार्यक्रम में भावी मुखिया प्रत्यासी कुँज मेगा मार्ट पप्पू सिंह शामिल हुए। साथ ही बच्चो को उत्साह भी दिलाये।