#हृदयविदारकघटना😢😢


बड़े ही दुख के साथ कहना पड़ रहा है कि स्वर्णकार संघ छपरा के सदस्य हमारे छोटे भाई #दताबॉम्बेवाले जो गलाई का काम #विकासबॉम्बेओममार्केटधर्मकांटा गली के पास काम करते थे, वह अपने परिवार के साथ मुंबई अपने घर जा रहे थे अचानक उनका बेटा जो पांच साल का था, वह गाड़ी से बाहर गिर गया जिससे उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गयी😢😢😢
पूरा #स्वर्णकारसंघछपरा इस घटना से आहत हैं, मैं और मेरा पूरा स्वर्णकार समाज इस दुख की घड़ी में उस परिवार के साथ खड़ा है व हर सम्भव सहायता के लिये ततपर है
मैं पूरे स्वर्ण समाज व छपरावासी की ओर से बच्चे की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करता हूँ व नम आंखों से श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं😢😢😥💐💐💐🙏🙏
इस मार्मिक घटना से आहत छपरा के #समस्तगलाई #वाले(#बॉम्बेवाले) #कलदिनभरअपनीअपनी #दुकानबन्दरखपुष्पअर्पितकरबच्चेको #श्रद्धांजलि_देंगे💐💐
#स्वर्णकारसंघछपरा
#समस्तबॉम्बेवाले
😥😥💐💐🙏🙏T

Comments

Popular posts from this blog

नहीं रहीं भारत रत्न लता मंगेशकर : 2 दिन का राष्ट्रीय शोक, तिरंगा आधा झुका रहेगा Nahi rahe Bharat ratn lata mangeshkar , lata mangeshkar jee nahi ab

यदुवंशी टी-20 क्रिकेट उद्घाटन मैच में मशरक को गमरिहिया ने हराया | मशरक प्रखंड के गोढना खेल स्टेडियम में यदुवंशी क्रिकेट क्लब द्वारा टी-20 क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया।

आज दिन में पंचायत के अटौली गाँव में बजरंग क्रिकेट मैच के उद्धघाटन कार्यक्रम में भावी मुखिया प्रत्यासी कुँज मेगा मार्ट पप्पू सिंह शामिल हुए। साथ ही बच्चो को उत्साह भी दिलाये।