#हृदयविदारकघटना😢😢
बड़े ही दुख के साथ कहना पड़ रहा है कि स्वर्णकार संघ छपरा के सदस्य हमारे छोटे भाई #दताबॉम्बेवाले जो गलाई का काम #विकासबॉम्बेओममार्केटधर्मकांटा गली के पास काम करते थे, वह अपने परिवार के साथ मुंबई अपने घर जा रहे थे अचानक उनका बेटा जो पांच साल का था, वह गाड़ी से बाहर गिर गया जिससे उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गयी😢😢😢
पूरा #स्वर्णकारसंघछपरा इस घटना से आहत हैं, मैं और मेरा पूरा स्वर्णकार समाज इस दुख की घड़ी में उस परिवार के साथ खड़ा है व हर सम्भव सहायता के लिये ततपर है
मैं पूरे स्वर्ण समाज व छपरावासी की ओर से बच्चे की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करता हूँ व नम आंखों से श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं😢😢😥💐💐💐🙏🙏
इस मार्मिक घटना से आहत छपरा के #समस्तगलाई #वाले(#बॉम्बेवाले) #कलदिनभरअपनीअपनी #दुकानबन्दरखपुष्पअर्पितकरबच्चेको #श्रद्धांजलि_देंगे💐💐
#स्वर्णकारसंघछपरा
#समस्तबॉम्बेवाले
😥😥💐💐🙏🙏T

Comments
Post a Comment