CM नीतीश ने महिला से पूछा-आपका तो 14 दिन होने को है,कोई दिक्कत तो नहीं हुई? अब आप यहीं रहिए, हमारी पूरी शुभकामना है 🟦🟥🟪🟦🟪🟦🟥🟦🟪



मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रवासी मजदूरों के लिए बने क्वारंटीन सेंटर का आज अवलोकन कर रहे।सीएम नीतीश वीसी के माध्यम से विभिन्न क्वारांटाइन सेन्टर का जायजा ले रहे थे.वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से नीतीश कुमार क्वारंटीन सेंटर में रह रहे प्रवासी मजदूरों से संवाद किया और जानकारी ली कि कहां कमी है और क्या परेशानी हो रही है.
🟪🟦🟦🟦🟦🟦🟦🟦🟦🟦
नीतीश कुमार क्वारंटीन सेंटर में रह रही एक महिला से पूछा कि आपका तो 14 दिन पूरा हो रहा,कोई परेशानी तो नहीं हुई?इस महिला बोली कि नहीं सर कोई परेशानी नहीं हुई,इस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि चलिए आपको बहुत शुभकामनाएं.....अब आप यहीं रहिए...यहीं रहिए.....।
🟥🟥🟥🟥🟥🟥🟥🟥🟥🟥
दस जिलों के प्रखंड स्तरीय क्वारंटीन सेंटरों की समीक्षा की
सीएम नीतीश कुमार आज 10 जिलों के प्रखंड स्तरीय क्वारंटीन सेंटरों की समीक्षा कर रहे थे.ये 10 जिले इस प्रकार हैं -पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, पूर्णिया ,गया ,बेगूसराय, रोहतास, मधुबनी, दरभंगा, सीतामढ़ी और शिवहर।आपदा प्रबंधन विभाग ने इन सभी जिलों के जिलाधिकारियों को 21 मई को हीं निर्देश दिया गया था कि संबंधित जिले के जिलाधिकारी प्रखंड स्तरीय 2 क्वारंटीन सेंटरों की समीक्षा हेतु  लैपटॉप और इंटरनेट कनेक्शन की व्यवस्था सुनिश्चित करें ताकि वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रखंड स्तरीय क्वारंटीन सेंटरों की समीक्षा की जा सके.

Comments

Popular posts from this blog

नहीं रहीं भारत रत्न लता मंगेशकर : 2 दिन का राष्ट्रीय शोक, तिरंगा आधा झुका रहेगा Nahi rahe Bharat ratn lata mangeshkar , lata mangeshkar jee nahi ab

यदुवंशी टी-20 क्रिकेट उद्घाटन मैच में मशरक को गमरिहिया ने हराया | मशरक प्रखंड के गोढना खेल स्टेडियम में यदुवंशी क्रिकेट क्लब द्वारा टी-20 क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया।

आज दिन में पंचायत के अटौली गाँव में बजरंग क्रिकेट मैच के उद्धघाटन कार्यक्रम में भावी मुखिया प्रत्यासी कुँज मेगा मार्ट पप्पू सिंह शामिल हुए। साथ ही बच्चो को उत्साह भी दिलाये।