फिर एक बार भगवानपुर (माघर) का मान बढ़ाया
भगवानपुर प्रखंड के साघर गांव निवासी भरत भूषण मिश्रा उर्फ गुड्डू मिश्रा की बेटी अनामिका कुमारी मैट्रिक परीक्षा में 441 अंक लाकर प्रखंड एवं जिले का नाम रोशन की। अनामिका ने अपनी सफलता का श्रेय माता/पिता एवं शिक्षकों को देते हुए कही की अगर दृढ़ संकल्प किया जाय तो किसी भी लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है।वह माघर हाई स्कूल की छात्रा है और साथ ही द्रोण एजुकेशन सेंटर की टॉपर विद्यार्थी बनी और द्रोण एजुकेशन सेंटर के Director अभय सर का नाम रोशन की। (द्रोण एजुकेशन सेंटर )
भगवानपुर प्रखंड के मलिकपुरा गांव निवासी रोहित सिंह के पुत्र हिमांशु कुमार मैट्रिक परीक्षा में 408 अंक लाकर प्रखंड एवं जिले का नाम रोशन किया। हिमांशु ने अपनी सफलता का श्रेय माता/पिता एवं शिक्षकों को दिया।वह माघर हाई स्कूल का छात्र है और साथ ही द्रोण एजुकेशन सेंटर के 2nd टॉपर बना और द्रोण एजुकेशन सेंटर के Director अभय सर का नाम रोशन किया (द्रोण एजुकेशन सेंटर )


Nice
ReplyDelete