मशरक में बकरी चराने गया युवक रेलवे बिजली पोल में सटने से झुलसा, सदर रेफर, Bihar Breaking News | Online News Update | Bihar ka news kaise dekhe
जहां उसकी पहचान कवलपुरा गांव निवासी मो सतार मियां का 17 वर्षीय पुत्र खुशबू दिन अली के रूप में हुई। पीएचसी में ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ पवन कुमार भारती ने बुरी तरह से झुलसे युवक को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया गया। 👉ग्रामीण व कवलपुरा पंचायत के भावी मुखिया प्रत्याशी भाई दिनेश सिंह ने बताया कि युवक रेलवे लाइन के किनारे बकरी चरा रहा था कि रेलवे ट्रेन चलाने के लगाए पोल से प्रवाहित विद्युत का झटका लग गया जिससे वह बुरी तरह से झुलस गया। ✍️...मशरक (सारण) : मशरक थाना क्षेत्र के मठिया गांव से गुजर रही मशरक महाराजगंज बड़ी रेल लाइन के किनारे शनिवार की शाम बकरी चरा रहा युवक रेलवे पोल से प्रवाहित बिजली के झटकें से बुरी तरह झुलस गया। जिसे गंभीर रूप से झुलसे अवस्था में पीएचसी मशरक में भर्ती कराया गया जहां उसकी पहचान कवलपुरा गांव निवासी मो सतार मियां का 17 वर्षीय पुत्र खुशबू दिन अली के रूप में हुई। पीएचसी में ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ पवन कुमार भारती ने बुरी तरह से झुलसे युवक को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया गया...