बिहार गजब है ! पत्नी से 20 साल छोटा पति है शिक्षक,बेटी से 06 महीने बड़ी मां है नियोजित शिक्षिका

 

पटना।बिहार में शिक्षक नियोजन के दौरान हुई गड़बड़ी की परतें अब एक एक करके खुल रही हैं।सरकार ने शिक्षकों के नियोजन से जुड़ा फोल्डर शिक्षा विभाग के वेबसाइट पर अपलोड करने को कहा,तो इस गड़बड़झाले की खबर हर जिले से सामने आने लगी।आपको यह जानकर हैरत होगी कि बिहार में ऐसे नियोजित शिक्षक भी सेवा दे रहे हैं,जिनकी उम्र अपनी पत्नी से 20 साल कम है।सबसे बड़ा अजूबा तो यह है कि बेटी से महज 06 माह बड़ी मां भी बिहार में नियोजित शिक्षिका है।इतना ही नहीं मुखिया जी की साली से लेकर पंचायत सचिव की बेटी तक का नियोजन शिक्षक के तौर पर खूब हुआ है।

हम जो मामला आपको बता रहे हैं,वह बेगूसराय जिले से जुड़ा है।शिक्षक नियोजन में यहां बड़े पैमाने पर गड़बड़ी पायी जा रही है।फर्जी शिक्षकों की पहचान के लिए सरकार ने नियोजन प्रक्रिया से जुड़ा दस्तावेज विभाग की वेबसाईट पर अपलोड करने को कहा है।अब गलत तरीके से नियोजित होने वाले शिक्षकों का पसीना छूट रहा है।विभाग ने पहले ही कहा है कि जिन शिक्षकों का फोल्डर अपलोड नहीं हुआ,उनकी सूची बनाकर एनआईसी की वेबसाइट पर डालें।

31 मई तक साल 2006-2015 के बीच नियोजित शिक्षकों को हर हाल में फोल्डर (शैक्षणिक और प्रशैक्षणिक प्रमाण पत्र) एनआईसी के पोर्टल पर अपलोड करना होगा।आपको मालूम हो कि बेगूसराय जिले में कुल 1,762 ऐसे शिक्षक हैं,जिनका फोल्डर अबतक विभाग को नहीं मिला है।इसको लेकर प्राथमिक शिक्षा के निदेशक ने सभी डीईओ और डीपीओ को को पत्र भेजा है।

वर्ष 2006-2015 के बीच नियोजित धबौली पंचायत के शिक्षक अपीलीय प्राधिकार से केस हारने के बाद भी वेतन उठा रहे हैं।कुछ ऐसे भी पंचायत है,जहाँ लिखित परीक्षा का आयोजन तो किया गया,लेकिन बहाली उसी का हुआ,जिसका सेटिंग था।यही कारण है कि अब जब विभाग एनआईसी के पोर्टल पर शिक्षकों का फोल्डर अपलोड करने को कहा गया,तो ऐसा नहीं किया जा रहा है।

  इतना ही नहीं मेरिट लिस्ट भी विभाग को उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है।वर्तमान में प्राथमिक में कुछ बीईओ और बीआरपी की मिलीभगत से फर्जी शिक्षकों को वेतन भी दिया जा रहा है।



Comments

Popular posts from this blog

नहीं रहीं भारत रत्न लता मंगेशकर : 2 दिन का राष्ट्रीय शोक, तिरंगा आधा झुका रहेगा Nahi rahe Bharat ratn lata mangeshkar , lata mangeshkar jee nahi ab

यदुवंशी टी-20 क्रिकेट उद्घाटन मैच में मशरक को गमरिहिया ने हराया | मशरक प्रखंड के गोढना खेल स्टेडियम में यदुवंशी क्रिकेट क्लब द्वारा टी-20 क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया।

आज दिन में पंचायत के अटौली गाँव में बजरंग क्रिकेट मैच के उद्धघाटन कार्यक्रम में भावी मुखिया प्रत्यासी कुँज मेगा मार्ट पप्पू सिंह शामिल हुए। साथ ही बच्चो को उत्साह भी दिलाये।