भीड़ भाड़ को देखते हुए तरैया में बदला दुकानों के खुलने के समय, सीओ ने माइकिंग कर दिया निर्देश
तरैया, सारण। प्रखंड में आवश्यक वस्तुओं की दुकानों के खुलने का समय एक बार फिर से बदल गया है और शुक्रवार को अंचलाधिकारी अंकु गुप्ता द्वारा तरैया बाजार में माइकिंग करके यह जानकारी दी गई कि तरैया में आवश्यक वस्तुओं की दुकानें सुबह 6:00 बजे से 10:00 बजे तक ही खोली जा सकेंगी। बुधवार को मढ़ौरा एसडीओ विनोद कुमार तिवारी द्वारा तरैया बाजार का भ्रमण करने के बाद दुकानों को 10:00 बजे तक बंद करने का निर्देश दिया गया था। इसके बाद कुछ दुकानदारों द्वारा तरैया बाजार के ग्रामीण क्षेत्र में पड़ने की बात कही गई क्योंकि यह नगर पंचायत या नगर परिषद नहीं है। इसका संज्ञान लेते हुए अंचलाधिकारी श्री गुप्ता ने वरीय पदाधिकारियों से बात करके तरैया को ग्रामीण क्षेत्र मानते हुए दुकानों के खुलने का समय 8:00 बजे से 12:00 बजे तक बताया था। लेकिन कोरोना संक्रमण के इस दौर में तरैया बाजार में हो रही भीड़ भाड़ को देखते हुए प्रशासन ने दुकानों के खुलने का समय सुबह 6:00 बजे से 10:00 बजे तक निर्धारित किया है। ज्ञातव्य हो कि बिहार सरकार द्वारा जारी गाइडलाइंस में यह स्पष्ट लिखा गया है कि नगर पंचायत अथवा नगर परिषद के क्षेत्र में आने वाली दुकानों को शहरी क्षेत्र के हिसाब से 6:00 बजे से 10:00 बजे तक खोलने की अनुमति दी जाएगी। वही ग्रामीण क्षेत्रों की दुकानें सुबह 8:00 बजे से 12:00 बजे तक खुलेंगे। लेकिन मढ़ौरा अनुमंडल पदाधिकारी के दौरे के बाद बाजार में मौजूद भीड़ भाड़ को देखते हुए प्रशासन द्वारा दुकानों के खुलने के समय में परिवर्तन किया गया है। इस संबंध में अनुमंडल पदाधिकारी विनोद कुमार तिवारी ने बताया की कोरोना संक्रमण के दौर में लोगों को सुरक्षित बचाना हमारी पहली प्राथमिकता है। इसके लिए अगर बाजारों को पूर्ण रुप से बंद करनी पड़े तो भी की जाएंगे। सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।


Comments
Post a Comment