आधा दर्जन बाइक सवार अपराधियो ने जांच घर संचालक को चाकू मार मोटरसाइकिल लूटा
आधा दर्जन बाइक सवार अपराधियो ने जांच घर संचालक को चाकू मार मोटरसाइकिल लूटा*छपरा (सारण) : मशरक थाना क्षेत्र के मशरक छपरा मुख्य मार्ग एसएच 90 पर मशरक थाना क्षेत्र के हनुमान गंज गांव के पास सोमवार के रात्रि में मशरक मलमलिया रोड़ में निजी जांच घर बंद कर घर जा रहे जांच घर संचालक की मोटर साइकिल आधा दर्जन अपराधियों ने घेर कर चाकू मार दिया और गाड़ी छीन कर फरार हो गया। मोटरसाइकिल सवार जांच घर संचालक इसुआपुर थाना क्षेत्र के डटरा पुरसौली गांव निवासी नरेस राय के पुत्र अरविंद कुमार यादव है । जिनकी मशरक मलमालिया रोड़ में निजी जांच घर की क्लिनिक है। वही से रोज की भांति रात में जांच घर बन्द कर घर जा रहे थे कि हनुमानगंज गांव के पास मशरक की तरफ से आधा दर्जन आ रहे अपाची सवार अपराधियो ने घेर कर मोटरसाइकिल एच एफ डीलक्स B R04A Z4811 छीनने लगे जिसका विरोध करने पर अपराधियो ने चाकू मार दिया और मोटरसाइकिल छीन लिया। साथ ही जाते जाते मोबाइल भी छीन कर फरार हो गया ।घटना की सूचना मिलते ही मौके पर थाना पुलिस पहुंच कर मामले को जांच पड़ताल शुरू कर दिया।*

Comments
Post a Comment