बनियापुर में सुखे सेमर के डाल गिरने से निजी कम्पाउण्डर की मौत


  सारण जिले के बनियापुर मुख्य बाजार में स्थित सेमर के पेड़ की सूखी डाल गिरने से निजी क्लिनिक में कार्यरत एक कंपाउंडर की मौत घटना स्थल पर ही हो गई। सूत्रों के मुताबिक मृतक साहाजीपुर थाना क्षेत्र के हाफिजपुर गांव निवासी भूषण उपाध्याय के 25 वर्षीय पुत्र संतोष कुमार उपाध्याय बताया गया। युवक प्रतिदिन की भांति अपने गांव हाफिजपुर से बनियापुर निजी दंत चिकित्सक के यहां ड्यूटी करने आ रहा था कि बाजार में स्थित सेमर का सूखी डाल उनके सर पर गिर गया जिससे उनकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई ।

SBI Bank set ! final exam ! स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया ! क्लर्क परीक्षा 03-07-2005 ! हमेसा पूछे जाने वाले प्रश्न अभी हल करे बैंक परीक्षा ideal foundation online test series

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस प्रशासन ने अस्पताल ले गया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया । वही स्थानीय पुलिस प्रशासन ने पोस्टमार्टम के लिए शव को छपरा भेज दिया। मृत्यु की सूचना मिलते ही घर में कोहराम मच गया घर के सदस्यों ने बनियापुर पहुंच मृत शरीर को देखते ही बेसुध हो गए। परिजनों के चीत्कार से उपस्थित लोगों की भी आंखें नम हो गई ।वही परिवार के लोगों ने बताया कि घर के यही एकमात्र कमाऊ सदस्य था जिससे परिवार का भरण पोषण होता था।


Comments

Popular posts from this blog

नहीं रहीं भारत रत्न लता मंगेशकर : 2 दिन का राष्ट्रीय शोक, तिरंगा आधा झुका रहेगा Nahi rahe Bharat ratn lata mangeshkar , lata mangeshkar jee nahi ab

यदुवंशी टी-20 क्रिकेट उद्घाटन मैच में मशरक को गमरिहिया ने हराया | मशरक प्रखंड के गोढना खेल स्टेडियम में यदुवंशी क्रिकेट क्लब द्वारा टी-20 क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया।

आज दिन में पंचायत के अटौली गाँव में बजरंग क्रिकेट मैच के उद्धघाटन कार्यक्रम में भावी मुखिया प्रत्यासी कुँज मेगा मार्ट पप्पू सिंह शामिल हुए। साथ ही बच्चो को उत्साह भी दिलाये।